Rinku Singh in UP T20 League: भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाने वाले रिंकू सिंह इन दिनों शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल किए गए रिंकू ने UP T20 लीग में अपनी बल्लेबाजी से जमकर धमाल मचाया. मेरठ मैवरिक्स के कप्तान के तौर पर खेलते हुए उन्होंने काशी रुद्रास के खिलाफ 48 गेंदों पर नाबाद 78 रन की पारी खेली और टीम को 7 विकेट से जीत दिलाई. रिंकू का यह प्रदर्शन भारतीय टीम के लिए बड़ी राहत है, क्योंकि टूर्नामेंट से ठीक पहले उनका फॉर्म में लौटना टीम इंडिया के लिए शुभ संकेत है.
टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने किया निराश
136 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेरठ मैवरिक्स की शुरुआत बेहद खराब रही. पहले ही ओवर में स्वास्तिक चिकारा खाता खोले बिना आउट हो गए. इसके बाद दूसरे ओवर में आकाश दुबे भी सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. टीम को तीसरा झटका तब लगा जब रुतुराज शर्मा 19 गेंदों में 15 रन बनाकर चलते बने. शुरुआती झटकों के बाद टीम दबाव में नजर आ रही थी, लेकिन इसके बाद कप्तान रिंकू सिंह और माधव कौशिक ने पारी को संभाल लिया.
माधव और रिंकू की शतकीय साझेदारी
मुश्किल हालात में क्रीज पर आए कप्तान रिंकू सिंह ने जिम्मेदारी उठाई. उन्होंने माधव कौशिक के साथ मिलकर 112 रनों की नाबाद साझेदारी की और टीम को जीत की राह पर ले गए. माधव कौशिक ने जहां 34 रन बनाए, वहीं रिंकू ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 78 रन ठोके. उनकी इस पारी में 6 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. रिंकू का स्ट्राइक रेट 162 का रहा, जो उनकी आक्रामक बल्लेबाजी को दर्शाता है. इस साझेदारी की बदौलत मेरठ की टीम ने 16.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया.
काशी रुद्रास की खराब बल्लेबाजी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी काशी रुद्रास की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर केवल 135 रन ही बना सकी. बल्लेबाजों ने लगातार विकेट गंवाए और कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल सका. करन शर्मा जरूर टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने में सफल रहे. उन्होंने 50 गेंदों पर 61 रन बनाए. उनके अलावा कोई और बल्लेबाज टिककर रन नहीं बना पाया. मेरठ के गेंदबाजों में सबसे शानदार प्रदर्शन कार्तिक त्यागी ने किया. उन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके और विपक्षी टीम की कमर तोड़ दी.
Asia Cup से पहले रिंकू की शानदार फॉर्म
रिंकू सिंह का इस तरह फॉर्म में होना टीम इंडिया के लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है. एशिया कप जैसे अहम टूर्नामेंट में भारत को फिनिशर की जरूरत होगी और रिंकू उस भूमिका में पूरी तरह फिट बैठते हैं. उनकी पावर-हिटिंग क्षमता और दबाव में शांत रहकर खेलने की काबिलियत उन्हें खास बनाती है. कप्तान सूर्यकुमार यादव भी जरूर चाहेंगे कि रिंकू इस लय को बरकरार रखें और एशिया कप में भारत की जीत में अहम योगदान दें.
ये भी पढ़ें-
DPL 2025: नितीश राणा की धमाकेदार पारी, वेस्ट दिल्ली को मिला फाइनल का टिकट
मैंने सच बता दिया…, श्रीसंत की पत्नी के तीखे बोल पर ललित मोदी बिफरे, स्लैपगेट मामले पर कही ये बात

