13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑफिस में आने के लिए मेल भेजा गया है, कैप्टन सूर्या ने IND vs PAK मैच के ‘दोषियों’ पर सुनाया कोच का फैसला

Asia Cup 2025 IND vs PAK: अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की शानदार सेंचुरी साझेदारी ने भारत को दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ सुपर फोर एशिया कप मुकाबले में छह विकेट से जीत दिलाई. भारत की इस जीत के बाद कैप्टन सूर्या खुश दिखे, लेकिन टीम की गलतियों पर मजाकिया जवाब दिया.

Asia Cup 2025 IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज करते हुए एकतरफा खेल दिखाया. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने 172 रन का लक्ष्य 7 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया. हालांकि भारतीय टीम का इस मैच में एक कमजोर पक्ष भी सामने आया. मेन इन ब्लू ने इस मैच में शुरुआत में ही कई कैच टपका दिए. पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी टीम को भारत के सामने कमजोर टीम बताया. इसके बाद उन्होंने मैच में टीम की कमजोर फील्डिंग को लेकर पूछे गए सवालों पर जवाब दिया. उन्होंने कहा फील्डिंग कोच के ऑफिस में हाजिर होने के लिएस लड़कों को ईमेल भेज दी गई है.

अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की शानदार सेंचुरी साझेदारी ने भारत को दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ सुपर फोर एशिया कप मुकाबले में छह विकेट से जीत दिलाई. लेकिन यह जीत आसानी से नहीं मिली, क्योंकि कुलदीप यादव, शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने आसान कैच छोड़ दिए, जिससे पाकिस्तान ने 20 ओवर में 171/5 का प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाया. फिर भी अभिषेक और गिल की सेंचुरी साझेदारी ने भारत को आसानी से लक्ष्य तक पहुँचाया और फील्डिंग में हुई गलतियों की भरपाई की.

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार ने कहा, “फील्डिंग कोच पहले ही लड़कों को ईमेल भेज चुके हैं, जिनके हाथ में बटर लगा था, कि वे ऑफिस में आएँ. लेकिन यह खेल का हिस्सा है. मुझे कोई आपत्ति नहीं है क्योंकि यह पहले ही गेम में हुआ, और हमें आगे और भी इंपॉर्टेंट मैच खेलने हैं.”

जो 7 से 15 ओवर तक अच्छी क्रिकेट खेलेगा, उसे बढ़त

भारतीय कप्तान ने कहा कि आज विकेट बल्लेबाजी के लिहाज से काफी बेहतर था. उन्होंने कहा, “जो टीम 7 से 15 ओवर तक अच्छी क्रिकेट खेलेगी, उसे बढ़त मिलेगी. फिनिश में अपने प्लान के साथ आपको स्मार्ट होना पड़ेगा. पावरप्ले में गेंद कड़ी होती है और आप उसे टाइम कर सकते हैं, लेकिन उसके बाद आपको समझदारी से बल्लेबाजी करनी होती है. हमने आज यही किया.”

शिवम दुबे का परफॉर्मेंस टर्निंग पॉइंट

सूर्यकुमार ने ऑलराउंडर शिवम दुबे के चार ओवर में 2/33 का प्रदर्शन गेम का टर्निंग पॉइंट बताया. उन्होंने सैम अयूब का विकेट लेकर 72 रन की दूसरी विकेट की साझेदारी तोड़ी और बाद में हाफ-सेंचुरी बनाने वाले साहिबजादा फरहान को भी आउट किया. उन्होंने शिवम की गेंदबाजी पर काम और गेंद के साथ ज्यादा योगदान देने की इच्छा की भी चर्चा की.

Shivam Dube During Ind Vs Pak Asia Cup 2025 Clash
ऑफिस में आने के लिए मेल भेजा गया है, कैप्टन सूर्या ने ind vs pak मैच के ‘दोषियों’ पर सुनाया कोच का फैसला 3

सूर्या ने कहा, “पहली पारी में ड्रिंक्स ब्रेक गेम का टर्निंग पॉइंट था. जब गेंदबाजों ने लाइन और लेंथ बदलकर अधिक ऊर्जा दिखाई, स्पिनर्स ने अच्छी गेंदबाजी की. शिवम दुबे का स्पेल गेम का टर्निंग पॉइंट था. उन्होंने गेंदबाजी पर कड़ी मेहनत की है. यह उनके लिए परफेक्ट गेम था. वह हमेशा कम से कम दो ओवर गेंदबाजी करना चाहते थे, लेकिन आज उन्हें चार ओवर मिले और वह बहुत खुश थे. वह अपने प्लान्स को लेकर बहुत स्पष्ट थे. इससे मेरा काम आसान हो गया.”

IND vs PAK मैच का हाल

मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. पाकिस्तान के फखर जमान के आउट होने के बाद, साहिबजादा फरहान (58 रन) और सैम अयूब (21 रन) मोहम्मद नवाज ( 21 रन) और फहीम अशरफ (8 गेंद में 20रन) की बदौलत पाकिस्तान को 171/5 पर पहुँचाया. भारत के लिए शिवम दुबे (2/33) सबसे प्रभावशाली रहे, जबकि कुलदीप यादव और हार्दिक पंड्या ने एक-एक विकेट लिया.

172 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अभिषेक शर्मा (39 गेंद में 74 रन) और शुभमन गिल (28 गेंद में 47 रन) ने पहले दस ओवर में ही पाकिस्तान को खेल से बाहर कर दिया. पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ (2/26) ने मुकाबला करने की कोशिश की, लेकिन तिलक वर्मा (19 गेंद में 30*, 2 चौके और 2 छक्के) और हार्दिक (7*) ने भारत को सात गेंदों शेष रहते जीत दिलाई. अभिषेक शर्मा की विस्फोटक पारी के लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार मिला.

ये भी पढ़ें:-

पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की जीत से गदगद कैप्टन सूर्या, इन दो खिलाड़ियों को बताया बर्फ और अंगार का संगम

CPL 2025 चैंपियन बना TKR, 5वीं खिताबी जीत पर गदगद शाहरुख खान, तो कीरोन पोलार्ड ने इस वर्ल्ड रिकॉर्ड से मचाई खलबली

यह BCCI और मोदी सरकार पर तमाचा है, IND vs PAK मैच के बाद इस बात पर मचा बवाल, विपक्षी नेताओं का आरोप

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel