11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CPL 2025 चैंपियन बना TKR, 5वीं खिताबी जीत पर गदगद शाहरुख खान, तो कीरोन पोलार्ड ने इस वर्ल्ड रिकॉर्ड से मचाई खलबली

Trinbago Knight Riders Won CPL 2025: ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) ने पांच साल का सूखा खत्म करते हुए अपना पांचवां खिताब जीता. रविवार को लो स्कोरिंग मैच में निकोलस पूरन की कप्तानी वाली ट्रिनबागो ने इमरान ताहिर के नेतृत्व वाली गयाना अमेजन वॉरियर्स (GAW) को तीन विकेट से हराया. इसी मैच में कीरोन पोलार्ड ने टी20 का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

Trinbago Knight Riders Won CPL 2025: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल 21 सितंबर को प्रोविडेंस स्टेडियम में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और गयाना अमेजन वॉरियर्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) ने पांच साल का सूखा खत्म करते हुए अपना पांचवां खिताब जीता. रविवार को लो स्कोरिंग मैच में निकोलस पूरन की कप्तानी वाली ट्रिनबागो ने इमरान ताहिर के नेतृत्व वाली गयाना अमेजन वॉरियर्स (GAW) को तीन विकेट से हराया. इसके साथ ही TKR ने सबसे ज़्यादा बार ट्रॉफी जीतने वाली टीम के अपने ही रिकॉर्ड को और मजबूत कर लिया. वहीं, बदकिस्मत गयाना अमेज़न वॉरियर्स को सातवीं बार फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा.

गयाना अमेजन वॉरियर्स की पारी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गयाना टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 130 रन बनाए. गेंदबाजी करते हुए ट्रिनबागो ने शुरुआत से ही दबदबा बनाया. आंद्रे रसेल ने पहली ही गेंद पर इन-फॉर्म क्वेंटिन सैमसन को शॉर्ट बॉल पर दो गेंद में शून्य पर आउट कर दिया. हालांकि बेन मैकडरमोट (17 गेंदों पर 28 रन) ने थोड़ी देर के लिए रन गति बढ़ाई, लेकिन अमेरिका के तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर ने रन रोकते हुए गयाना पर दबाव बनाए रखा. टॉप ऑर्डर TKR की गेंदबाज़ी के आगे जूझता रहा और आधी पारी में स्कोर 57/3 तक सिमट गया. इसके बाद स्पिनरों ने पकड़ और मजबूत कर दी.

हालांकि छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले इफ्तिखार अहमद ने 27 गेंद में 30 रन की सर्वाधिक पारी खेली. वहीं ड्वेन प्रिटोरियस ने 18 गेंद में 25 रन जोड़कर वॉरियर्स को 130/8 तक पहुंचाया. ट्रिनबागो के लिए नेत्रवलकर ने 25 रन देकर तीन विकेट लिए और सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए. अकील होसैन ने दो विकेट हासिल किए, जबकि उस्मान तारिक और आंद्रे रसेल को एक-एक विकेट मिला.

ट्रिनबागो की जीत

131 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ट्रिनबागो ने 18 ओवर में 7 विकेट खोकर जीत हासिल की. लक्ष्य का पीछा करते हुए TKR को शुरुआत में रोमारियो शेफर्ड के एक महंगे ओवर (22 रन, जिसमें पांच वाइड) से मदद मिली. हालांकि शुरुआती तीन ओवर के बाद गयाना के स्पिनरों ने रन गति पर रोक लगा दी. ट्रिनबागो के कप्तान निकोलस पूरन संघर्ष करते रहे, जबकि खराब सीजन से जूझ रहे सुनील नारायण ने दबाव तोड़ने के लिए दो अहम छक्के लगाए. पूरन ने केवल 1 रन बनाए  जबकि डैरेन ब्रावो ने 11 रनों का योगदान दिया. 

इसके बाद कप्तान कीरोन पोलार्ड ने कमान संभाली. पुरानी शैली में खेलते हुए उन्होंने इमरान ताहिर के ओवर में तीन बड़े छक्के लगाए और समीकरण को आसान बना दिया. लेकिन ताहिर ने वापसी करते हुए पोलार्ड और रसेल को जल्द आउट कर दिया, वहीं शमर जोसेफ ने एलेक्स हेल्स को पवेलियन भेजकर मुकाबले को रोमांचक बना दिया. हालांकि अंत में अकील होसैन ने ट्रिनबागो को जीत दिलाई. 

टीम के लिए एलेक्स हेल्स ने 26 रन की सर्वाधिक पारी खेली, वहीं कॉलिन मुनरो ने 23, सुनील नारायण 22 और कीरोन पोलार्ड ने 21 रन बनाए. आखिरी में अकील हुसैन ने 18वें ओवर में एक छक्का और चौका जड़ा और नाबाद 16 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई. CPL 2025 फाइनल के इतिहास की सबसे अनुभवी XI (औसत आयु 34 साल और 117 दिन) के साथ उतरी TKR की जीत की नींव सटीक गेंदबाजी योजनाओं और संयमित बल्लेबाजी पर टिकी रही. टर्न लेती पिच पर, जो स्पिनरों के लिए मुफीद साबित हुई, मेहमान टीम बेहतर रणनीति के साथ उतरी.

शाहरुख खान ने जताई खुशी

अपनी टीम की जीत पर शाहरुख खान काफी खुश नजर आए. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “और सीपीएल हमारा है. कमाल का धैर्य और खेल, मेरे लड़कों का. @टीकेराइडर्स आप सभी ने इस टूर्नामेंट के लिए अपना दिल और आत्मा लगा दी है. बधाई हो, काश मैं भी वहाँ होता. अगली बार जरूर. ट्रिनी पार्टी की जरूरत है, 5 बार चैंपियन!!! आप सभी को प्यार.”

प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट 

अकील हुसैन को उनकी ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने गेंदबाजी में 4 ओवर में 26 रन खर्च कर 2 विकेट लिए और बल्लेबाजी में महज 7 गेंदों में 16 रन बनाकर टीम की जीत पक्की की. जबकि कीरोन पोलार्ड को पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने पर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया. कीरोन पोलार्ड टी20 फॉर्मेट में 400 या उससे ज्यादा कैच पकड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. फाइनल में उन्होंने 4 कैच पकड़े, जिससे 720 मैचों की 79 पारियों में उनका कुल कैच रिकॉर्ड अब 401 हो गया. वहीं दूसरे नंबर पर काबिज डेविड मिलर 320 कैचों के साथ उनसे कहीं पीछे हैं.

CPL में ट्रिनबागो का जलवा

ट्रिनबागो नाइट राइडर्स अब तक पांच बार खिताब जीत चुकी है. टीम ने पहले खिताब 2015 में जीता था, उसके बाद 2017, 2018, 2020 और अब 2025 में भी ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. जमैका थलावाज (अब CPL का हिस्सा नहीं) दूसरे नंबर पर है और उसने जितने भी फाइनल खेले, सभी जीते. वहीं गयाना अमेजन वॉरियर्स, सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स और सेंट लूसिया किंग्स ने एक-एक बार खिताब जीता है.

ये भी पढ़ें:-

यह BCCI और मोदी सरकार पर तमाचा है, IND vs PAK मैच के बाद इस बात पर मचा बवाल, विपक्षी नेताओं का आरोप

ये जरूरी था क्योंकि अफरीदी और रऊफ… तो इस वजह से एग्रेसिव खेले अभिषेक शर्मा, गिल के अंदाज पर बोले- मजा आ गया

भारत के लिए एशिया कप 2025 फाइनल की खिड़की खुली, पाकिस्तान होगा बाहर! सभी टीमों के लिए ऐसा है पूरा समीकरण

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel