Abhishek Sharma on aggression against Pakistan: अभिषेक शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में कुछ अलग रंग में ही थे. उन्होंने दुबई में बल्ले से आतिशबाजी की. अभिषेक ने 39 गेंदों पर 74 रन की पारी खेलकर भारत को शानदार छह विकेट की जीत दिलाई और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब अपने नाम किया. उन्होंने अपने पंजाब के पूर्व साथी और बचपन के दोस्त शुभमन गिल (28 गेंदों पर 47 रन) के साथ मिलकर ठोस नींव रखी, जिसके बाद तिलक वर्मा ने शानदार कैमियो खेलकर मैच फिनिश किया. लेकिन इसी पारी के दौरान उनकी पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ तीखी नोकझोंक भी हुई, इस पर उन्होंने मैच के बाद बात की.
अभिषेक इस मैच के दौरान कई बार बहस में उलझे. पहली घटना तब हुई जब उन्होंने शाहीन अफरीदी की पहली ही गेंद पर छक्का लगाया. इसके बाद वह पाकिस्तानी गेंदबाज पर गाली-गलौज करते दिखे, हालांकि कैमरे में यह नहीं दिखा कि अफरीदी ने उनसे पहले क्या कहा था. इसी तरह जब शुभमन गिल ने हरीस रऊफ को चौका लगाया, तो अभिषेक और रऊफ के बीच तीखी बहस हो गई. यहां तक कि अंपायरों को बीच-बचाव करना पड़ा.
हालांकि इसके लिए अभिषेक ने पाकिस्तानी टीम को ‘पर्सनल अटैक’ करके उकसाने का आरोप लगाया. मैच के बाद सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क से बातचीत में अभिषेक ने कहा, “पाजी, आज मुझे लगा कि मुझे कुछ करना पड़ेगा क्योंकि जो हो रहा था वह मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. हर गेंद के बाद वे पर्सनल अटैक कर रहे थे. शुभमन और मैं आपस में बात कर रहे थे कि हम टीम को जीत दिलाएंगे और उन्हें मैदान पर जवाब देंगे.”
गिल ने जो किया, उसे देखकर तो मजा आ गया
पोस्ट-मैच सेरेमनी में जब उन्हें पुरस्कार दिया गया तो उन्होंने फिर वही बात दोहराई. अभिषेक ने कहा, “आज सब कुछ काफी सीधा था. जिस तरह से वे बिना किसी वजह हमारे ऊपर आ रहे थे, वह मुझे अच्छा नहीं लगा. इसलिए मैंने उन पर आक्रामक होकर खेला. मेरा लक्ष्य था कि टीम के लिए अच्छा करूं. मैं और गिल स्कूल के दिनों से साथ खेल रहे हैं, हमें एक-दूसरे की कंपनी पसंद है. हमने सोचा कि आज करेंगे और वही हुआ. जिस तरह गिल भी जवाब दे रहा था, उसे देखकर मुझे बहुत मजा आया. जब आप किसी को ऐसे खेलते देखते हो तो उसके पीछे टीम का सपोर्ट होता है. टीम मुझ पर भरोसा करती है और यही इरादा मैं दिखाता हूं. मैं लगातार कड़ी मेहनत कर रहा हूं और अगर दिन मेरा है तो मैं अपनी टीम को हर हाल में जीत दिलाऊंगा.”
भारत पाक मैच का हाल
मैच की बात करे, तो पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साहिबजादा फरहान की फिफ्टी की बदौलत 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए. 172 रन के लक्ष्य के जवाब में अभिषेक और गिल ने मिलकर 101 रनों की ओपनिंग साझेदारी भी की. इसके बाद भारत की जीत बिल्कुल सुनिश्चित थी. तिलक वर्मा 30 रन बनाकर नाबाद रहे और हार्दिक पांड्या 7 रन पर नाबाद रहे. हालांकि कप्तान सूर्यकुमार यादव एकबार फिर पाकिस्तान के खिलाफ निराश करते हुए खाता खोले बिना लौटे, वहीं संजू सैमसन 13 रन बनाकर आउट हुए. इस जीत से भारत सुपर-4 चरण में टॉप पर काबिज हो गया. वहीं पाकिस्तान बांग्लादेश और श्रीलंका के बाद सबसे नीचे पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें:-

