21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यह BCCI और मोदी सरकार पर तमाचा है, IND vs PAK मैच के बाद इस बात पर मचा बवाल, विपक्षी नेताओं का आरोप

Asia Cup 2025 IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का सुपर 4 मैच भी विवादों से घिर गया. भारत ने 6 विकेट से मुकाबले को अपने नाम भले ही कर लिया, लेकिन पाकिस्तानी खिलाड़ियों की हरकतों ने बवाल मचा दिया. इसका जिम्मेदार बीसीसीआई और मोदी सरकार को बताकर विपक्षी नेताओं ने हमला बोला है.

Asia Cup 2025 IND vs PAK: भारत ने एशिया कप के सुपर-4 में खेले गए हाई-वोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से शिकस्त दी. हालांकि मैच शुरू होने से पहले ही विवादों में था और पूरा होने के बाद तो उसने और भी बदसूरत मोड़ ले लिया. दुबई में हुए मैच के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों की विवादित हरकतों पर भारत में जबरदस्त राजनीतिक बवाल खड़ा कर दिया है. इन नेताओं का कहना है कि भारत को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना ही नहीं चाहिए था. उनका आरोप है कि सरकार और क्रिकेट बोर्ड ने राष्ट्रीय सम्मान से समझौता किया है.

पाकिस्तान की पारी के दौरान ओपनर साहिबजादा फरहान ने अर्धशतक पूरा करने के बाद बैट को बंदूक की तरह पकड़कर जश्न मनाया. उनकी इस हरकत को असंवेदनशील और भड़काऊ बताया जा रहा है और इसकी चौतरफा आलोचना हो रही है. शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने आईसीसी चेयरमैन जय शाह पर निशाना साधा और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर तीखा बयान दिया. उन्होंने लिखा, “साहिबजादा फरहान ने मैदान पर दिखा दिया कि किस तरह पाकिस्तानी आतंकियों ने पहलगाम में 26 निर्दोषों को मार गिराया था, ऐसे जैसे कुछ हुआ ही नहीं. उसने अर्धशतक बनाया और बैट को AK-47 की तरह पकड़ लिया, चौकों-छक्कों की फायरिंग की! यह बीसीसीआई और मोदी सरकार के मुंह पर तमाचा है. भारत की इस बेइज्जती के लिए जय शाह को ‘भारत रत्न’ मिलना चाहिए.”

इसके बाद एक और ट्वीट में राउत ने जय शाह का मजाक उड़ाते हुए लिखा, “इसका जिम्मेदार कौन है? जय भाई! जय भाई! जय भाई को भारत रत्न से सम्मानित करना चाहिए. भारत-पाकिस्तान युद्ध रोकने के लिए ट्रंप को नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए और भारत के शहीदों का अपमान कराने के लिए जय भाई को भारत रत्न की जोरदार मांग करनी चाहिए.”

विवाद यहीं नहीं थमा. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ भी भारत की पारी के दौरान विवादित इशारे करते नजर आए. आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता सौरभ भारद्वाज ने इसे देश का अपमान बताया और कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा, “भारत-पाकिस्तान मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ी पूरी दुनिया के सामने भारत का मजाक उड़ा रहा है. वह इशारे कर रहा है जैसे भारतीय लड़ाकू विमान को गिरा रहा हो. पाकिस्तानियों को ऐसा वर्ल्ड-क्लास प्लेटफॉर्म क्यों दिया गया? उसी समय मैच छोड़कर क्यों नहीं चले गए? केंद्र की बीजेपी सरकार को शर्म आनी चाहिए. पाकिस्तान से 2-2 मैच खेलकर उन्होंने पूरी दुनिया को बता दिया कि पाकिस्तान के साथ सब कुछ ठीक हो गया है. और ये उनकी हरकतें हैं?”

रऊफ का ‘0-6’ विवादित इशारा 

पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ भी भारतीय दर्शकों की ओर भड़काऊ इशारा करते पकड़े गए. बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए उन्होंने दर्शकों की हूटिंग के जवाब में हाथ से “0-6” का इशारा किया. यह पाकिस्तान के उस झूठे दावे की ओर इशारा था जिसमें कहा गया था कि मई में हुए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उन्होंने छह भारतीय फाइटर जेट गिराए थे. उस समय भारतीय दर्शक रऊफ़ को चिढ़ाने के लिए कोहली-कोहली के नारे लगा रहे थे. हालांकि कोहली इस मैच का हिस्सा नहीं थे, लेकिन यह नारे 2022 टी20 वर्ल्ड कप में मेलबर्न में खेले गए उनके यादगार एंपरर शॉट्स की याद दिला रहे थे.

मैदान पर भिड़े रऊफ और अभिषेक 

रऊफ़ का विवाद सिर्फ बाउंड्री लाइन तक सीमित नहीं रहा. दूसरी पारी के पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर शुभमन गिल ने शानदार चौका जड़ा. इसके बाद अभिषेक शर्मा और हारिस रऊफ के बीच तीखी बहस हो गई. स्थिति इतनी बिगड़ी कि अंपायर गाज़ी सोहेल को बीच-बचाव करना पड़ा. इस पूरे घटनाक्रम के वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गए और भारतीय फैंस ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को जमकर घेरा.

भारत की धमाकेदार जीत 

विवादों के बावजूद पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाक टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन खड़े किए. लेकिन भारतीय ओपनरों अभिषेक शर्मा (74 रन) और शुभमन गिल (47 रन) की 105 रन की साझेदारी ने मैच का पासा पलट दिया. भारत ने आसानी से लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.5 ओवर में 6 विकेट से जीत दर्ज की और अपनी स्थिति और मजबूत कर ली.

ये भी पढ़ें:-

ये जरूरी था क्योंकि अफरीदी और रऊफ… तो इस वजह से एग्रेसिव खेले अभिषेक शर्मा, गिल के अंदाज पर बोले- मजा आ गया

भारत के लिए एशिया कप 2025 फाइनल की खिड़की खुली, पाकिस्तान होगा बाहर! सभी टीमों के लिए ऐसा है पूरा समीकरण

बल्ले से कहर के बाद ट्विटर पोस्ट से मचाया तहलका, शुभमन और अभिषेक ने 4-4 शब्दों में पाकिस्तान को लताड़ा

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel