10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की जीत से गदगद कैप्टन सूर्या, इन दो खिलाड़ियों को बताया बर्फ और अंगार का संगम

Asia Cup 2025 IND vs PAK: भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप सुपर 4 के हाई वोल्टेज मैच में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी की. दोनों की बैटिंग से भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव काफी खुश दिखाई दिए. उन्होंने अपने ओपनर्स की जमकर तारीफ की.

Asia Cup 2025 IND vs PAK: एशिया कप 2025 के सुपर 4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को हराकर शानदार जीत दर्ज की. इस महामुकाबले में शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की जोड़ी ने रनों की आतिशबाजी करते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी. जहां अभिषेक ने 39 गेंद में 74 रन बनाए तो शुभमन गिल ने 28 गेंद में 47 रन की पारी खेली. इसकी बदौलत भारत ने 7 गेंद शेष रहते ही मुकाबले को 6 विकेट से अपने नाम किया. दोनों ओपनर बल्लेबाजों की पारी देखकर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव काफी गदगद नजर आए. उन्होने टीम इंडिया की इस ओपनिंग जोड़ी को “फायर एंड आइस” (आग और बर्फ) का संगम बताया. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि टॉप ऑर्डर की जोड़ी को एक-दूसरे को पूरा करने के लिए गहरी दोस्ती की जरूरत होती है.

172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गिल और अभिषेक ने जरा भी घबराहट नहीं दिखाई और पाकिस्तान की कमजोर गेंदबाजी पर बेखौफ अंदाज़ में हमला बोला. जहां गिल ने अपनी पारंपरिक तकनीक से रन बनाए, वहीं अभिषेक ने आक्रामक अंदाज़ से चौके-छक्कों की बरसात की. सूर्यकुमार ने पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में कहा, “टीम के लड़के हर मैच में जिम्मेदारी ले रहे हैं और इससे मेरा काम आसान हो गया है. गेंदबाजी की पहली 10 ओवर के बाद वे शांत थे. मैंने उन्हें बताया कि अब खेल शुरू हो रहा है. अभिषेक और गिल एक-दूसरे को शानदार तरीके से पूरा करते हैं. ये बिल्कुल फायर और आइस की जोड़ी है.”

पाकिस्तानी गेंदबाज चाहे जैसे भी रहे हों, इस जोड़ी ने किसी को नहीं बख्शा और केवल 9.5 ओवर में 105 रन की साझेदारी कर डाली. अभिषेक शर्मा ने रन चेज के दौरान उन्होंने शाहीन अफरीदी की पहली ही गेंद पर पर छक्के के साथ शुरुआत की और उसे लगातार बरकरार रखा.  इस तरह उन्होंने मिडिल ऑर्डर से दबाव हटा दिया और भारत की जीत की मजबूत नींव रखी. अभिषेक, जिन्हें पहले अच्छे स्टार्ट के बावजूद बड़ी पारी में तब्दील करने में मुश्किल होती थी, इस बार मौका गंवाने वाले नहीं थे. उन्होंने केवल 39 गेंदों में 74 रन बनाते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजों पर खुलकर प्रहार किया. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके और 5 छक्के जड़े.  

Shubman Gill And Abhishek Sharma 2
पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा. फोटो- bcci/x

सूर्यकुमार ने अभिषेक शर्मा के लिए कहा, “वह अपनी बल्लेबाजी में बेहद निस्वार्थ हैं. पावरप्ले के बाद भी उसी अंदाज में खेल सकते हैं. वह हालात को अच्छे से समझता है, गेंदबाजों की रणनीति को भांप लेता है. हर मैच में सीख रहा है. वह कभी भी प्रैक्टिस सेशन मिस नहीं करता. जब भी मौका मिले, कुछ करता रहता है. मेहनत का फल ईश्वर जरूर देता है.” वहीं गिल ने अपने ठहराव और समझदारी भरे शॉट्स से साझेदारी को आगे बढ़ाया. उन्होंने कम जोखिम उठाकर अधिक फायदा उठाने वाली बल्लेबाजी की. एक रिवर्स स्वीप खेलकर उन्होंने कप्तान सूर्यकुमार का भी दिल जीत लिया. गिल ने अपनी 47 रन की पारी के दौरान 8 चौके की बारिश की.

दोस्ती मैदान पर भी असर दिखाती है

गिल और अभिषेक न सिर्फ मैदान पर बल्कि मैदान के बाहर भी करीबी दोस्त हैं. पूरे टूर्नामेंट में दोनों साथ नजर आए. कप्तान ने कहा, “अगर आप साथ में ओपनिंग करते हैं तो मैदान के बाहर अच्छे दोस्त होना बहुत ज़रूरी है. यह दोस्ती मैदान पर भी असर दिखाती है. तब ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं होती, बस आंखों में देखकर रन चुरा लेना या एक-दूसरे की तारीफ करना काफी होता है. यही बॉन्डिंग उन्हें और मजबूत बनाती है.” दोनों खिलाड़ी पंजाब के रहने वाले हैं और बचपन से एक साथ प्रैक्टिस करते हुए बड़े हुए हैं. ऐसे में मैदान पर दोनों की बांडिंग अलग ही नजर आती है. 

वहीं इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सुपर 4 में शानदार आगाज किया है. भारत फिलहाल चारों टीमों में टॉप पर है. मेन इन ब्लू अगले मैच में 24 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ उतरेगा. अगर भारत यह मैच जीतता है, तो उसके फाइनल में पहुंचने की राह सुगम या कहें कि लगभग कंफर्म हो जाएगी, जबकि इसी सुपर 4 स्टेज का आखिरी मैच सूर्या ब्रिगेड श्रीलंका के खिलाफ 26 सितंबर को खेलेगी. 

ये भी पढ़ें:-

CPL 2025 चैंपियन बना TKR, 5वीं खिताबी जीत पर गदगद शाहरुख खान, तो कीरोन पोलार्ड ने इस वर्ल्ड रिकॉर्ड से मचाई खलबली

यह BCCI और मोदी सरकार पर तमाचा है, IND vs PAK मैच के बाद इस बात पर मचा बवाल, विपक्षी नेताओं का आरोप

ये जरूरी था क्योंकि अफरीदी और रऊफ… तो इस वजह से एग्रेसिव खेले अभिषेक शर्मा, गिल के अंदाज पर बोले- मजा आ गया

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel