13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेंगलुरु पहुंचे शुभमन गिल, एशिया कप 2025 से पहले BCCI के इस टेस्ट को पास करना होगा जरूरी

Asia Cup 2025- Shubman Gill reached CoE: एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को अनिवार्य फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा. शुक्रवार (29 अगस्त) को टेस्ट कप्तान और टी20 उपकप्तान शुभमन गिल बेंगलुरु पहुंचे, जहां एनसीए के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में खिलाड़ियों का फिटनेस आकलन होगा. टीम के सभी खिलाड़ी अलग-अलग जगह से 4 सितंबर को दुबई रवाना होंगे.

Asia Cup 2025- Shubman Gill reached CoE: एशिया कप 2025 के शुरू होने में अब केवल 9 दिन शेष हैं. इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान 19 अगस्त को ही कर दिया गया था. टीम इंडिया के खिलाड़ी 4 सितंबर को दुबई की उड़ान भरेंगे, लेकिन इससे पहले उन्हें बीसीसीआई के नए टेस्ट से गुजरना होगा. एशिया कप से पहले भारतीय टेस्ट कप्तान और टी20 उपकप्तान शुक्रवार (29 अगस्त) की शाम बेंगलुरु पहुंचे, जहां सभी एशिया कप खिलाड़ियों के लिए अनिवार्य फिटनेस आकलन किया जाना है. बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में होने वाला टेस्ट सभी खिलाड़ियों के लिए जरूरी है, इसके लिए बीसीसीआई किसी खिलाड़ी को छूट देने के मूड में नहीं है.  

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक अभी यह साफ नहीं है कि गिल कब फिटनेस टेस्ट देंगे, लेकिन संभावना है कि अगले कुछ दिनों में यह प्रक्रिया पूरी होगी. माना जा रहा है कि गिल सीधे बेंगलुरु से ही एशिया कप के लिए यूएई रवाना होंगे. हाल ही में गिल बीमार थे और चंडीगढ़ में आराम कर रहे थे, इसी कारण उन्हें जारी दलीप ट्रॉफी इंटर-जोनल रेड-बॉल टूर्नामेंट से बाहर रहना पड़ा. स्वस्थ होने के बाद उन्होंने अपने गृहनगर में कुछ दिनों तक अभ्यास किया और फिर शुक्रवार को बेंगलुरु रवाना हो गए.

दुबई में इकट्ठा होंगे खिलाड़ी

इस बार टीम इंडिया के खिलाड़ी, एक साथ किसी एक जगह से नहीं निकलेंगे, बल्कि अपने-अपने स्थान से निकलेंगे और भारतीय टीम के साथ 4 सितंबर को दुबई में इकट्ठा होंगे. एक बार सभी खिलाड़ियों के इकट्ठा होने के बाद 5 सितंबर को पहला अभ्यास सत्र आयोजित किया जाएगा. फिलहाल अभ्यास स्थल की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन संभावना है कि नेट्स आईसीसी अकादमी, दुबई में होंगे. भारतीय टीम ने इसी मैदान पर हाल ही में चैम्पियंस ट्रॉफी अभियान के दौरान भी तैयारी की थी.

अन्य टीमें पहले से प्रैक्टिस में हैं व्यस्त

इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खत्म करने के बाद भारतीय टीम टी20 प्रारूप में ज्यादा अभ्यास नहीं कर पाई है. दूसरी ओर, बाकी टीमें पहले से तैयारी में जुटी हुई हैं. पाकिस्तान, अफगानिस्तान और यूएई शारजाह में त्रिकोणीय सीरीज खेल रहे हैं. श्रीलंका फिलहाल जिम्बाब्वे में द्विपक्षीय सीरीज खेल रही है (दो वनडे और फिर तीन टी20). बांग्लादेश हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेल चुका है. ओमान और हांगकांग भी पहले ही यूएई पहुंच चुके हैं और प्रैक्टिस मैचों में जुटे हैं.

एशिया कप 9 सितंबर से शुरू होगा और भारत अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगा. पाकिस्तान के खिलाफ मैच 14 सितंबर को और लीग मैचों  का आखिरी मैच 19 सितंबर को ओमान कि विरुद्ध होगा. 

ये भी पढ़ें:-

हीरा या सोना नहीं जड़ा, फिर भी 2 करोड़ रुपये से ज्यादा में बिकी टोपी, इस क्रिकेटर के सिर का था आखिरी ताज

तुम्हारे खिलाफ केस…, थप्पड़ कांड वीडियो पर भड़कीं श्रीसंत की पत्नी, हरभजन नहीं इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को सुनाई खरी खोटी

अंतिम 6 गेंद पर 10 रन बनाना हुआ मुश्किल, इस श्रीलंकाई गेंदबाज ने हैट्रिक लेकर हलक से छीनी जीत

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel