15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तुम्हारे खिलाफ केस…, थप्पड़ कांड वीडियो पर भड़कीं श्रीसंत की पत्नी, हरभजन नहीं इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को सुनाई खरी खोटी

S Sreesanth Wife slammed Michael Clarke: आईपीएल 2008 में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के मैच के बाद हरभजन सिंह और श्रीसंत के बीच थप्पड़ कांड हुआ था. इसका वीडियो कभी सामने नहीं आया था. लेकिन हाल ही में ललित मोदी ने इसे रिलीज कर दिया, जिस पर श्रीसंत की पत्नी का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने ललित मोदी के साथ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पर जमकर भड़ास निकाली.

S Sreesanth Wife slammed Michael Clarke: इंडियन प्रीमियर लीग 2008. दुनिया का सबसे महंगी क्रिकेट लीग का पहला साल. जहां ब्रेंडन मैकुलम के छक्कों ने तहलका मचाया वहीं हरभजन और श्रीसंत के बीच थप्पड़ कांड ने अलग ही विवाद पैदा कर दिया. मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्स (तब किंग्स इलेवन पंजाब) के बीच धमाकेदार मुकाबला. उस वक्त हरभजन मुंबई इंडियंस के कप्तान थे और उनकी टीम पंजाब से 66 रन से हार गई थी. मैच के बाद सभी खिलाड़ी हाथ मिला रहे थे, लेकिन तभी दिखाई देता है कि श्रीसंत की आंखों में आंसू थे. उनके कप्तान तथा श्रीलंकाई दिग्गज महेला जयवर्धने ने उन्हें संभा रहे थे, इसी दौरान हरभजन श्रीसंत की ओर बढ़ते दिखाई दिए और गुस्से में इशारा किया, लेकिन इरफान पठान और जयवर्धने ने बीच-बचाव कर स्थिति को शांत किया. कुछ समय बाद ही पता चला कि हरभजन सिंह ने श्रीसंत को उल्टे हाथ से थप्पड़ मारा था, लेकिन किसी ने इस वीडियो को नहीं देखा था.

पोस्ट-मैच हैंडशेक के दौरान हरभजन सिंह ने तेज गेंदबाज श्रीसंत को हाथ के पिछले हिस्से से थप्पड़ मारा. यह फुटेज अब तक कभी सामने नहीं आया था, लेकिन पहली बार सार्वजनिक हुआ. घटना के बाद श्रीसंत आंसुओं में टूट पड़े थे. इस वीडियो के आने के बाद पूर्व क्रिकेटर एस श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी श्रीसंत ने पूर्व इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) कमिश्नर ललित मोदी और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज माइकल क्लार्क पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने इन दोनों को जमकर लताड़ते हुए कहा कि हरभजन सिंह और श्रीसंत के बीच हुए ‘स्लैपगेट’ विवाद का पहले कभी न देखा गया फुटेज सार्वजनिक करना घृणित, निर्दयी और अमानवीय है.

घृणित, निर्दयी और अमानवीय है- भुवनेश्वरी

भुवनेश्वरी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “ललित मोदी और माइकल क्लार्क आपको शर्म आनी चाहिए. आप लोग इंसान ही नहीं हैं जो 2008 की पुरानी बातों को सस्ती पब्लिसिटी और व्यूज के लिए उछाल रहे हैं. श्रीसंत और हरभजन दोनों बहुत आगे बढ़ चुके हैं, अब पिता हैं, उनके बच्चे स्कूल जाते हैं, फिर भी आप लोग पुराने जख्म कुरेद रहे हैं. यह बिल्कुल घृणित, निर्दयी और अमानवीय है.” दरअसल ललित मोदी ने क्लार्क के यूट्यूब चैनल बियॉन्ड 23 पॉडकास्ट के लेटेस्ट नवीनतम एपिसोड में आईपीएल 2008 के उस मैच के विवादित लम्हों को रिलीज किया था. 

Image 363
तुम्हारे खिलाफ केस... , थप्पड़ कांड वीडियो पर भड़कीं श्रीसंत की पत्नी, हरभजन नहीं इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को सुनाई खरी खोटी 4

एक अन्य स्टोरी में भुवनेश्वरी ने कहा कि इस फुटेज का सामने आना उनके परिवार के लिए पीड़ादायक है और इस काम के लिए दोनों पर मुकदमा होना चाहिए क्योंकि इन्होंने न सिर्फ खिलाड़ियों को चोट पहुंचाई बल्कि उनके मासूम बच्चों को भी शर्म और सवालों का सामना करने पर मजबूर कर दिया.

Image 364
तुम्हारे खिलाफ केस... , थप्पड़ कांड वीडियो पर भड़कीं श्रीसंत की पत्नी, हरभजन नहीं इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को सुनाई खरी खोटी 5

सिक्योरिटी कैमरे ने रिकॉर्ड किया वीडियो- ललित मोदी

पॉडकास्ट में ललित मोदी ने बताया कि यह फुटेज टीवी ब्रॉडकास्ट कैमरों ने नहीं बल्कि उनकी पर्सनल सिक्योरिटी कैमरा ने रिकॉर्ड किया था, क्योंकि मैच खत्म होने के बाद टीवी कैमरे बंद हो गए थे. मोदी ने कहा, “मेरे पास यह वीडियो था. खेल खत्म हो चुका था, कैमरे बंद थे. मेरे सिक्योरिटी कैमरे ने रिकॉर्ड किया क्योंकि मैं मैदान में जा रहा था. खिलाड़ी आपस में हाथ मिला रहे थे, एक टीम एक ओर जा रही थी, दूसरी दूसरी ओर. फिर श्रीसंत और भज्जी आमने-सामने आए. भज्जी ने उसे देखा, कुछ कहा और थप्पड़ मार दिया. इतने सालों से मैंने यह फुटेज सार्वजनिक नहीं किया था, अब 18 साल हो गए हैं.”

हरभजन पर लगा प्रतिबंध

इस घटना के बाद हरभजन पर आठ मैच का प्रतिबंध लगा था. मोदी ने कहा कि उन्हें यह घटना बेहद आपत्तिजनक लगी और उदाहरण पेश करने के लिए सीमाएं तय करनी जरूरी थीं. उन्होंने कहा, “मैंने दोनों को बैठाकर बात की और भज्जी पर पेनल्टी लगाई. उसे आठ मैच का बैन मिला, हालांकि कई लोग आजीवन प्रतिबंध की मांग कर रहे थे. यह नई लीग थी, जुनून बहुत था, लेकिन यह घटना आपत्तिजनक थी. यह सिर्फ भज्जी या श्रीसंत की बात नहीं थी, हमें उदाहरण पेश करना था, सीमाएं तय करनी थीं.”

हरभजन ने मांगी थी माफी

वहीं हाल ही में हरभजन सिंह ने आर अश्विन के यूट्यूब चैनल पर इस घटना पर बात की. उन्होंने कहा, “मेरी जिंदगी की एक घटना जिसे मैं बदलना चाहता हूं, वह है श्रीसंत वाला किस्सा. मैं उसे अपने करियर से मिटाना चाहता हूं. जो हुआ वह गलत था, मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था. मैंने 200 बार माफी मांगी है. मुझे सबसे बुरा तब लगा जब सालों बाद भी हर जगह मुझे माफी मांगनी पड़ती रही. यह मेरी गलती थी.”

ये भी पढ़ें:-

अंतिम 6 गेंद पर 10 रन बनाना हुआ मुश्किल, इस श्रीलंकाई गेंदबाज ने हैट्रिक लेकर हलक से छीनी जीत

DPL में दो बार जमकर हुआ बवाल, हाथापाई पर उतरे दिग्वेश राठी और नितीश राणा, महिला अंपायर को करना पड़ा बीच बचाव

राशिद खान पर भारी पड़े ये दो पाकिस्तानी खिलाड़ी, ट्राई सीरीज के पहले मैच में अफगानिस्तान हारा

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel