13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राशिद खान पर भारी पड़े ये दो पाकिस्तानी खिलाड़ी, ट्राई सीरीज के पहले मैच में अफगानिस्तान हारा

Pakistan vs Afghanistan: एशिया कप से पहले खेले जा रहे ट्राई सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 39 रनों से हराया. सलमान आगा ने नाबाद अर्धशतक जमाया, जबकि हारिस रऊफ ने चार विकेट झटके. अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान की ताबड़तोड़ पारी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी.

Pakistan vs Afghanistan: पाकिस्तान, अफगानिस्तान और यूएई के बीच एशिया कप से पहले ट्राई सीरीज खेली जा रही है. यूएई में ही होने वाले एशिया कप से पहले इन तीनों टीमों के टूर्नामेंट का पहला मैच अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच 29 अगस्त को खेला गया. पाक कप्तान सलमान आगा की नाबाद अर्धशतकीय पारी और तेज गेंदबाज हारिस रऊफ की घातक गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 39 रनों से हराया. अफगानिस्तान की ओर से कप्तान राशिद खान ने अपनी ओर से भरपूर प्रयास किया, लेकिन वे अपनी टीम की हार को नहीं टाल सके. 

शारजाह में शुक्रवार को खेले गए त्रिकोणीय सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. शारजाह की पिच अपने सामान्य स्वभाव से बिल्कुल अलग नजर आ रही थी. ओपनर फखर जमान (20) और साहिबजादा फरहान (21) ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन उसे बड़ी पारी में नहीं बदल पाए. सैम अय्यूब संघर्ष करते दिखे और अंततः अफगानिस्तान के कप्तान और स्टार स्पिनर राशिद खान का शिकार बने. 

सलमान अली आगा ने मोर्चा संभाला

पाकिस्तान 7.3 ओवर में 63/3 पर संघर्ष कर रहा था, तभी कप्तान सलमान अली आगा ने मोर्चा संभाला. सलमान ने शानदार कप्तानी पारी खेलते हुए 36 गेंदों पर नाबाद 53 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और तीन लंबे छक्के शामिल थे. आगा ने चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक जमाया, इसने पाकिस्तान की पारी की नींव रख दी. अंत में मोहम्मद नवाज (11 गेंदों पर 21 रन) और फहीम अशरफ (5 गेंदों पर 14 रन) की तेजतर्रार पारियों ने पाकिस्तान को 7 विकेट के नुकसान पर 182 तक पहुँचा दिया, जो आखिर में अफगानिस्तान के लिए बहुत बड़ा लक्ष्य साबित हुआ. अफगानिस्तान की ओर से फरीद अहमद को 2 विकेट मिले, जबकि राशिद खान, मोहम्मद नबी और मुजीब और अजमतुल्लाह को 1-1 विकेट मिला. 

शुरुआती झटके से फंसा अफगानिस्तान

183 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान को शुरुआत में ही झटका लगा. इब्राहिम जादरान (9) को शाहीन शाह अफरीदी की तूफानी इनस्विंग यॉर्कर ने चकमा दिया. इसके बाद रहमानुल्लाह गुरबाज ने पावरप्ले में आक्रामक अंदाज अपनाया और दमदार शॉट खेले. उन्होंने क्रीज पर मूवमेंट दिखाते हुए हारिस रऊफ की तेज गेंद को डीप बैकवर्ड स्क्वेयर-लेग के ऊपर से छक्का जड़कर अफगानिस्तान को शुरुआती छह ओवर में 50/1 तक पहुँचा दिया.

हालाँकि गुरबाज की बेलगाम बल्लेबाजी ही उनके विकेट का कारण बनी. उन्होंने मोहम्मद नवाज को स्वीप करने की कोशिश की, चूक गए और गिल्लियाँ बिखर गईं. गुरबाज 38 (27) पर आउट होकर लौटे. इसके बाद अफगानिस्तान की पारी बिखरने लगी और मैच का रुख हरिस रऊफ के खतरनाक स्पेल ने बदल दिया. उन्होंने 12वें ओवर में डबल-विकेट मेडन फेंका, जिसमें सेदिकुल्लाह अतल (23) और करीम जनत (0) को चलता किया.

राशिद की पारी गई बेकार

बाएँ हाथ के कलाई स्पिनर सुफियान मुकीम ने भी शानदार जादू दिखाया और दरवेश रसूली (21) को कैच एंड बॉल्ड कर पवेलियन भेजा. पिच धीरे-धीरे धीमी होती चली गई, जिससे अफगानिस्तान की जीत की उम्मीदें लगभग खत्म हो गईं. 93/2 से टीम 97/7 पर सिमट गई और रन रेट अफगानिस्तान की पहुँच से बाहर चला गया. हालाँकि राशिद खान ने 16 गेंद पर 39 रन (243.75 की स्ट्राइक रेट से) की ताबड़तोड़ पारी खेलकर थोड़ी उम्मीद जगाई, उन्होंने अपनी पारी में 1 चौका और 5 छक्के लगाए, लेकिन रऊफ ने उन्हें आउट कर अफगानिस्तान की आखिरी उम्मीदों को भी खत्म कर दिया. पहला मुकाबला अफगानिस्तान 39 रन से हार गया.

पाकिस्तान अब शनिवार को मेजबान संयुक्त अरब अमीरात से भिड़ेगा. तीनों टीमें एक-दूसरे से दो-दो बार भिड़ेंगी और शीर्ष दो टीमें 7 सितंबर को होने वाले फाइनल में जगह बनाएँगी.

ये भी पढ़ें:-

एशिया कप 2025 से पहले फिटनेस टेस्ट देने CoE पहुंचे शुभमन गिल

टीम इंडिया को मिल गया अगला 3 नंबर का बल्लेबाज, दलीप ट्रॉफी में 21 साल के खिलाड़ी ने जड़ा दोहरा शतक

‘बेहद घिनौना, शर्म आनी चाहिए’, श्रीसंत की पत्नी ने थप्पड़ कांड का वीडियो शेयर करने वाले ललित मोदी को लताड़ा

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel