11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘बेहद घिनौना, शर्म आनी चाहिए’, श्रीसंत की पत्नी ने थप्पड़ कांड का वीडियो शेयर करने वाले ललित मोदी को लताड़ा

Sreesanth Slapgate Footage: आईपीएल के संस्थापक ललित मोदी ने एक बड़ा कांड कर दिया है. उन्होंने आईपीएल 2008 का एक वीडियो क्लिप शेयर किया है, जिसमें हरभजन सिंह श्रीसंत को थप्पड़ मार रहे हैं. इस वीडियो पर अब बवाल मचा हुआ है. कई लोगों ने इसे गलत बताया है. श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी ने ललित मोदी को कड़ी फटकार लगाई और कहा कि आपको शर्म आनी चाहिए. श्रीसंत अब बच्चों के पिता हैं और बच्चों पर इसका क्या असर होगा.

Sreesanth Slapgate Footage: एस श्रीसंत की पत्नी ने आईपीएल 2008 के दौरान हरभजन सिंह द्वारा तेज गेंदबाज को थप्पड़ मारने का वीडियो प्रसारित करने के लिए ललित मोदी और माइकल क्लार्क की कड़ी आलोचना की. इंडियन प्रीमियर लीग के सूत्रधार ललित ने क्लार्क के साथ एक पॉडकास्ट में कई पुरानी घटनाओं पर चर्चा की, जिस दौरान उन्होंने मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के बीच हुए मैच का एक अनदेखा क्लिप भी जारी किया. थप्पड़ कांड आईपीएल की सबसे चर्चित और विवादास्पद घटनाओं में से एक रहा और हरभजन पर 11 मैचों का निलंबन लगाया गया. मोदी ने क्लार्क को इस घटना का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे उनके सुरक्षा कैमरे ने प्रसारणकर्ताओं के अपने कैमरे बंद करने के बाद उस अनदेखे पल को कैद कर लिया. उन्होंने बताया कि कैसे हरभजन ने मैच के बाद हाथ मिलाने के दौरान श्रीसंत को बुलाया और उन्हें एक बैकहैंड थप्पड़ मार दिया.

ललित मोदी ने क्लार्क ने किया खुलासा

ललित मोदी ने बियॉन्ड 23 पॉडकास्ट पर क्लार्क से कहा, ‘मैं आपको बताऊंगा कि क्या हुआ था. मैं आपको वीडियो दूंगा. मैंने उसे संभाल कर रखा है. भज्जी मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं. मैं उनसे प्यार करता हूं. यह मैदान पर हुआ और मैं वहां मौजूद था. भज्जी और श्रीसंत भी मैदान पर थे. खेल खत्म हो गया था और कैमरे बंद थे. मेरा सिर्फ एक सिक्योरिटी कैमरा चालू था. जैसे ही खेल खत्म हुआ, खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिला रहे थे. जब बात श्रीसंत और भज्जी की आई, तो हरभजन ने उनसे कहा, ‘इधर आओ’ और उन्हें एक बैकहैंड थप्पड़ जड़ दिया.’

Sreesanth Wife Instagram Story
Sresanth’s wife Instagram Story

आईपीएल का अब तक का सबसे विवादित मामला

इस क्लिप में हरभजन को श्रीसंत को थप्पड़ मारते हुए दिखाया गया है, जब मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में हाथ मिला रहे थे. दोनों क्रिकेटरों ने लंबे समय से मनमुटाव दूर कर लिया था और कई मौकों पर उन्हें साथ देखा गया है, हरभजन ने कई बार सार्वजनिक रूप से इस घटना के लिए माफी भी मांगी है. संन्यास के बाद भी वे साथ में कमेंट्री कर चुके हैं और विज्ञापनों में भी नजर आ चुके हैं. श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी ने 2008 के आईपीएल थप्पड़कांड का वीडियो सार्वजनिक करने के लिए मोदी और क्लार्क पर निशाना साधा और इस कदम को ‘घृणित, हृदयहीन और अमानवीय’ बताया. उन्होंने कहा कि हरभजन और श्रीसंत दोनों ही जीवन में बहुत पहले ही आगे बढ़ चुके हैं और दोनों पर सस्ती लोकप्रियता के लिए पुराने ज़ख्मों को कुरेदने का आरोप लगाया.

ललित मोदी पर चलना चाहिए मुकदमा

भुवनेश्वरी ने एक स्टोरी में लिखा, ‘ललित मोदी और माइकल क्लार्क ऑफिशियल, शर्म आनी चाहिए आपको. आप लोग इंसान भी नहीं हैं कि सिर्फ अपनी सस्ती लोकप्रियता और विचारों के लिए 2008 की किसी घटना को घसीट रहे हैं. श्रीसंत और हरभजन सिंह, दोनों बहुत पहले ही आगे बढ़ चुके हैं. अब वे स्कूल जाने वाले बच्चों के पिता हैं, फिर भी आप उन्हें पुराने जख्मों में फिर से घसीटने की कोशिश कर रहे हैं. बेहद घिनौना, निर्दयी और अमानवीय काम. इतनी घटिया और अमानवीय हरकत करने के लिए आप दोनों पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए. श्रीसंत एक मजबूत और चरित्रवान इंसान हैं और कोई भी वीडियो उनकी गरिमा नहीं छीन सकता. अपने फायदे के लिए परिवारों और मासूम बच्चों को नुकसान पहुंचाने से पहले ईश्वर से डरो.’

श्रीसंत ने भी लगाई इंस्टाग्राम स्टोरी

श्रीसंत ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी पत्नी वाली स्टोरी दोबारा शेयर की. भुवनेश्वरी ने अपनी निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि श्रीसंत ने कई चुनौतियों के बाद सम्मान के साथ अपनी जिंदगी फिर से बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है और इतने सालों बाद 2008 के उस प्रकरण को फिर से जिंदा करने से उनके परिवार को और भी ज्यादा दर्द हुआ है. उन्होंने कहा कि परिवारों को उस सदमे को फिर से जीने के लिए मजबूर किया जा रहा है जो दशकों पहले दफन कर दिया गया था, ताकि आप लोगों की नजरों में रह सकें. इससे न सिर्फ खिलाड़ियों को ठेस पहुंचती है, बल्कि उनके मासूम बच्चों को भी जख्मों का सामना करना पड़ता है, जिन्हें अब बिना किसी गलती के सवालों और शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है.’

ये भी पढ़ें…

एक साथ Asia Cup के लिए उड़ान नहीं भरेगी टीम इंडिया, BCCI ने बताई वजह

रोहित शर्मा को हटाने के लिए लाया गया है Bronco Test, मनोज तिवारी ने फोड़ा एक और बम

यशस्वी जायसवाल सहित ये 5 खिलाड़ी एशिया कप के लिए नहीं जाएंगे दुबई, आखिरी समय में बदला फैसला

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel