11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टीम इंडिया को मिल गया अगला 3 नंबर का बल्लेबाज, दलीप ट्रॉफी में 21 साल के खिलाड़ी ने जड़ा दोहरा शतक

Danish Malewar double century: विदर्भ के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज दानिश मालेवार ने सेंट्रल जोन की ओर से खेलते हुए दलीप ट्रॉफी में नॉर्थ जोन के खिलाफ दोहरा शतक जड़ दिया. उन्होंने 222 गेंद पर 203 रन बनाए और फिर रिटायर आउट हो गए. अपनी पारी में दानिश ने 36 चौके और एक छक्का लगाया. उन्होंने ताबड़तोड़ पारी खेल भारतीय चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा है.

Danish Malewar double century: हाल ही में खत्म हुए इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने काफी प्रभावित किया, हालांकि टीम को अपने अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की कमी जरूर खली होगी. आखिरकार, राहुल द्रविड़ के बाद से पुजारा नंबर 3 पर देश के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज थे और उन्होंने इस पोजिशन पर 6,529 रन बनाए. इंग्लैंड सीरीज में करुण नायर और साई सुदर्शन जैसे बल्लेबाजों को आजमाया गया था, लेकिन वे दोनों भी कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए. अगर चयनकर्ताओं की नजरें दलीप ट्रॉफी पर होंगी तो वे 31 साल के युवा दानिश मालेवार का कारनामा जरूर देखी होगी. विदर्भ का यह बल्लेबाज ने शुक्रवार को दलीप ट्रॉफी में नॉर्थ ईस्ट जोन के खिलाफ सेंट्रल जोन की ओर से दोहरा शतक जड़कर पूर्व दिग्गज विजय मर्चेंट, अरविंद डी सिल्वा और अन्य दिग्गज खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हो गए. मालेवार आने वाले समय में भारतीय टीम में शामिल हो सकते हैं.

तीसरे नंबर पर मालेवार ने खेली ताबड़तोड़ पारी

पहले दिन, मालेवार ने तीसरे ओवर में आयुष पांडे के मात्र 3 (10) रन पर आउट होने के बाद क्रीज पर कदम रखा. उन्होंने आर्यन जुयाल (60) के साथ 139 रनों की साझेदारी करके टीम को आगे बढ़ाया और फिर कप्तान रजत पाटीदार (125) के साथ 199 रन जोड़े, जो धुव जुरेल की अनुपस्थिति में कार्यवाहक कप्तान थे. पहले दिन खराब रोशनी के कारण स्टंप्स जल्दी निकालने पड़े और आखिरकार बेंगलुरु में बारिश आ गई. उस समय मालेवार 198 रन बनाकर नाबाद थे, जो प्रथम श्रेणी प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था. उन्होंने पिछले सीजन के रणजी ट्रॉफी फाइनल में उनके बल्ले से बनाए गए 153 रनों के पिछले सर्वश्रेष्ठ स्कोर को तोड़ दिया.

203 रन बनाकर हुए रिटायर आउट

शुक्रवार की सुबह अपनी पारी शुरू करते हुए मालेवार ने अपनी चमक जारी रखी और पहले ओवर में चौका लगाकर 200 रन का आंकड़ा पार किया तथा अपने पेशेवर करियर में पहली बार दोहरा शतक जड़ा. 36 चौकों और एक शानदार छक्के के साथ, उन्होंने 203 (222) के स्कोर पर रिटायर्ड आउट होने का फैसला किया. हाल के दिनों में, प्रथम श्रेणी मैचों में किसी बल्लेबाज का रिटायर्ड आउट होना आम बात नहीं रही है. टी20 मैचों में यह ज्यादा देखने को मिलता है, जब टीमें लय बदलने या अपने पक्ष में प्रभाव डालने की कोशिश करती हैं. 200 से ज्यादा के स्कोर पर रिटायर आउट होने के बाद, मालेवार एक खास क्लब में शामिल हो गए, जिसमें सिर्फ छह सदस्य हैं.

81 सालों बाद हुआ कुछ ऐसा

विजय मर्चेंट के बाद, मालेवार 81 सालों में ऐसा करने वाले पहले भारतीय हैं. मर्चेंट दिसंबर 1944 में सर्विसेज इलेवन के खिलाफ क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया की ओर से खेलते हुए 201 रन पर रिटायर्ड आउट हुए थे. प्रथम श्रेणी प्रारूप में दोहरा शतक लगाने के बाद रिटायर होने वाले खिलाड़ी वाले पहले खिलाड़ी भी भारतीय थे, उनका नाम गोगुमल किशनचंद (204) ने सीके नायडू एकादश की ओर से डीबी देवधर एकादश के विरुद्ध मार्च 1944 में यह काम किया था. श्रीलंका के मार्वन अटापट्टू अब भी टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने के बाद रिटायर्ड आउट होने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं.

ये भी पढ़ें…

एक साथ Asia Cup के लिए उड़ान नहीं भरेगी टीम इंडिया, BCCI ने बताई वजह

रोहित शर्मा को हटाने के लिए लाया गया है Bronco Test, मनोज तिवारी ने फोड़ा एक और बम

यशस्वी जायसवाल सहित ये 5 खिलाड़ी एशिया कप के लिए नहीं जाएंगे दुबई, आखिरी समय में बदला फैसला

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel