11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शुभमन गिल हुए बीमार; दलीप ट्रॉफी से बाहर, टेंशन में BCCI, जानें क्या खेल पाएंगे एशिया कप?

Shubman Gill fallen ill ahead of Asia Cup 2025: भारत को एशिया कप 2025 से पहले झटका लगा है. टी20 टीम के उपकप्तान शुभमन गिल अस्वस्थ होने के कारण दलीप ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. नॉर्थ जोन के कप्तान नियुक्त गिल इस समय चंडीगढ़ स्थित अपने घर पर आराम कर रहे हैं.

Shubman Gill fallen ill ahead of Asia Cup 2025: भारत की टी20 टीम के उपकप्तान शुभमन गिल इस हफ्ते बेंगलुरु में शुरू होने वाले दलीप ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं. गिल को नॉर्थ जोन टीम का कप्तान बनाया गया था, लेकिन बीमार होने की वजह से गिल इस टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे. फिलहाल शुभमन गिल चंडीगढ़ स्थित अपने घर पर आराम कर रहे हैं. एशिया कप से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है. शुभमन गिल की हाल ही में फिजियो द्वारा जांच की गई और बीसीसीआई को एक दिन पहले उनकी तबीयत की जानकारी दी गई. 

25 वर्षीय गिल को भारत की टी20 टीम में उपकप्तान बनाया गया है. हालांकि उनके एशिया कप तक फिट होने की उम्मीद है, लेकिन बीमारी के चलते वे दलीप ट्रॉफी से पूरी तरह बाहर हो गए. गिल अगर फिट होते तो भी दलीप ट्रॉफी नहीं खेल पाते, क्योंकि घरेलू टूर्नामेंट 28 अगस्त से 15 सितंबर तक खेली जाएगी. ऐसे में गिल की उपलब्धता सिर्फ शुरुआती मैच तक ही सीमित रहती, क्योंकि एशिया कप (9 सितंबर से यूएई में) में राष्ट्रीय जिम्मेदारी के कारण वह पूरा टूर्नामेंट नहीं खेल पाते. 

गिल का रिप्लेसमेंट 

नॉर्थ जोन चयन समिति ने पहले से ही इस स्थिति की आशंका जताते हुए शुभम रोहिल्ला को गिल का रिप्लेसमेंट रखा था. उपकप्तान अंकित कुमार को अब गिल की गैरहाजिरी में कप्तानी सौंपी जाएगी. गिल के अलावा नॉर्थ जोन टीम में शामिल एशिया कप के लिए चुने गए दो और भारतीय खिलाड़ी, तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा शुरुआती राउंड में खेल सकते हैं. इसके बाद वे यूएई रवाना होंगे, जहां एशिया कप खेला जाएगा

एशिया कप में भारत का शेड्यूल

गिल इस महीने इंग्लैंड दौरे से लौटे, जहां उन्होंने एंडरसन–तेंदुलकर ट्रॉफी की पांच टेस्ट मैचों में 754 रन बनाए. इसी शानदार फॉर्म की वजह से उन्हें एशिया कप की भारतीय टी20 टीम में जगह मिली है और उन्हें उपकप्तान भी बनाया गया है. एशिया कप 9 सितंबर से शुरू होगा, जहां पहला मुकाबला अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच अबू धाबी में होगा. वहीं भारत का पहला मुकाबला 10 सितंबर  को यूएई के खिलाफ होगा, वहीं  पाकिस्तान के खिलाफ हाई वोल्टेज मुकाबला 14 सितंबर को होगा. 

ये भी पढ़ें:-

डल झील की लहरों पर उड़ी मछुआरे की बेटी, पिता बिस्तर पर, 9 साल की उम्र में मां का निधन, अब सोने से चमकाई सालों की मेहनत

Asia Cup 2025: बांग्लादेश और हांगकांग की टीम का ऐलान, लिटन और यासिम के नेतृत्व में इन खिलाड़ियों को मिला मौका

अजीत अगरकर की सेलेक्शन टीम में बदलाव, इन दो खिलाड़ियों के शामिल होने की संभावना

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel