Asia Cup 2025 Bangladesh and Hongkong Full Squad: एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान और भारत के बाद बांग्लादेश और हांगकांग ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. शुक्रवार को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने एशियाई टूर्नामेंट के लिए 16 सदस्यीय मुख्य टीम और 4 स्टैंडबाय खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की. बांग्लादेश ने विकेटकीपर-बल्लेबाज नुरुल हसन को आगामी एशिया कप के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया है जिसमें लिटन दास टीम की कमान संभालेंगे. वहीं हांगकांग ने यासिम मुर्तजा के नेतृत्व में 20 सदस्यीय टीम घोषित की.
बांग्लादेश ने लिटन दास को कप्तान बनाए रखा गया है. उनकी कप्तानी में बांग्लादेश ने हाल ही में श्रीलंका और पाकिस्तान को हराकर पहली बार घरेलू टी20I सीरीज जीती थी. दास पहली पसंद के विकेटकीपर भी होंगे. उनके बैकअप के तौर पर 31 वर्षीय नुरुल हसन सोहन को टीम में शामिल किया गया है, जो लगभग तीन साल बाद टी20 टीम में लौटे हैं. उन्होंने आखिरी बार 2022 टी20 विश्वकप (ऑस्ट्रेलिया) में पाकिस्तान के खिलाफ इस प्रारूप में खेला था.
हसन के अलावा टीम में सैफ हसन की भी डेढ़ साल के अंतराल के बाद राष्ट्रीय टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में वापसी हो रही है. उन्होंने आखिरी बार 2023 एशियाई खेलों में बांग्लादेश के लिए खेला था. टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज सैफ हसन, जो ऑफ-स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं. वे लगभग दो साल बाद टीम में लौटे हैं. वह इससे पहले बांग्लादेश के लिए पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय खेल चुके हैं और आखिरी बार 2023 एशियाई खेलों में दिखाई दिए थे.
तेज गेंदबाजी विभाग की कमान मुस्तफिज़ुर रहमान और तस्किन अहमद संभालेंगे. वहीं पूर्व कप्तान नजमुल हुसैन शांतो को टीम से बाहर रखा गया है. स्पिन ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज को भी स्टैंडबाय में रखा गया है. उनके साथ सौम्य सरकार, तनवीर इस्लाम और हसन महमूद रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं.
बांग्लादेश की एशिया कप 2025 मुख्य स्क्वाड
लिटन कुमार दास (कप्तान), तंजिद हसन तमीम, परवेज हुसैन ईमन, सैफ हसन, तौहीद ह्रिदय, जकर अली अनिक, शमीम हुसैन, नुरुल हसन सोहन, शाक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, नासुम अहमद, मुस्तफिज़ुर रहमान, तंजिम हसन साकिब, तस्किन अहमद, शरीफुल इस्लाम, मोहम्मद सैफुद्दीन
Bangladesh squad is set for the Asia Cup 2025 in the UAE! 🇧🇩 Led by Litton Das, the Tigers are ready to roar with fresh energy and experience. 🔥🏏
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) August 22, 2025
Squad:
Litton Kumer Das (Captain), Tanzid Hasan, Parvez Hossain Emon, Saif Hassan, Tawhid Hridoy, Jaker Ali Anik, Shamim Hossain,… pic.twitter.com/8HTmOOJ9MW
वहीं बांग्लादेश के साथ हांगकांग ने भी एशिया कप 2025 के लिए 20 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा की है. टीम में अनुभवी खिलाड़ियों के साथ कई नए चेहरे भी शामिल किए गए हैं. टीम ने बाबर हयात को उप-कप्तान, जबकि जीशान अली नियमित विकेटकीपर को रूप मेंं शा्मिल हैं. संतुलन बनाए रखने के लिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों पर ध्यान दिया गया है. टूर्नामेंट में कड़ी प्रतिस्पर्धा देने के लिए हांगकांग ने पूरी तैयारी दिखाई है.
हांगकांग की एशिया कप 2025 के लिए पूरी टीम
यासिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात (उप-कप्तान), जीशान अली (विकेटकीपर), नियाजाकत खान मोहम्मद, नसरुल्ला राणा, मार्टिन कोएट्जी, अंशुमान रथ, एहसान खान, कल्हान मार्क चल्लू, आयुष आशीष शुक्ला, मोहम्मद ऐजाज खान, अतीक उल रहमान इकबाल, किंचित शाह, आदिल महमूद, अनस खान, हारून मोहम्मद अरशद, अली-हसन, शाहिद वासिफ (विकेटकीपर), गजनफर मोहम्मद और मोहम्मद वहीद.
We are pleased to announce the Hong Kong, China Men’s Squad for the upcoming Prep Tour ahead of the @Asian Cricket Council Men’s Asia Cup 2025.
— Cricket Hong Kong, China (@CricketHK) August 22, 2025
This tour represents a vital stage in our preparations, providing the squad with the opportunity to refine strategies, strengthen team… pic.twitter.com/BUZGYnxyVn
बांग्लादेश और हांगकांग टूर्नामेंट के मजबूत ग्रुप बी में है, जहां उसका मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान से होगा. यह टूर्नामेंट यूएई में 9 सितंबर से शुरू होगा. बांग्लादेश का पहला मैच 11 सितंबर को हांगकांग के खिलाफ ही होगा. टीम का लक्ष्य ग्रुप में टॉप-2 में रहकर सुपर-फोर स्टेज में जगह बनाना होगा, जहां उनका सामना ग्रुप ए (भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान) की शीर्ष-2 टीमों से होगा.
ये भी पढ़ें:-
अजीत अगरकर की सेलेक्शन टीम में बदलाव, इन दो खिलाड़ियों के शामिल होने की संभावना
श्रेयस का टीम में न चुना जाना दिखाता है कि…, भारतीय टीम की स्ट्रेंथ पर रॉस टेलर का बड़ा बयान
हम किसी को रिटायरमेंट लेने…, रोहित-विराट के फेयरवेल की मांग पर राजीव शुक्ला का बड़ा बयान

