IND vs PAK: भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के हाई वोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान के हराकर 8 साल पुराना हिसाब चुकता कर दिया. इस जीत के साथ भारत ने सेमीफाइनल का टिकट भी पक्का कर लिया. पाकिस्तान को 241 रन पर रोककर भारत ने 244 रन बनाकर मैच को जीत लिया. इस मैच का सबसे सुखद क्षण रहा विराट कोहली का फिर से फॉर्म में लौटन. विराट ने 14 महीने बाद इस फॉर्मेट में शतक लगाकर बल्ले का सूखा खत्म किया. पाकिस्तान की हार और विराट की पारी के फैन शोएब मलिक ने अपनी टीम को लताड़ा तो विराट के फैन हो गए.
पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपनी टीम के चयन और प्रदर्शन पर निराशा जाहिर की. उन्होंने कहा, “आप सोच रहे होंगे कि मैं बहुत निराश हूं, लेकिन ऐसा नहीं है, क्योंकि मुझे पहले से पता था कि क्या होने वाला है. जब आप पांचवें गेंदबाज को नहीं चुनेंगे, तो नतीजा ऐसा ही होगा. दुनिया छह-छह गेंदबाजों के साथ खेल रही है और आप अभी भी पांचवां गेंदबाज सिलेक्ट नहीं कर पा रहे. आप दो ऑलराउंडर्स के सहारे चल रहे हैं, लेकिन यह रणनीति सफल नहीं हो सकती. सच कहूं तो, मुझे समझ नहीं आ रहा कि आप आखिर सोच क्या रहे हैं.”
रावलपिंडी एक्सप्रेस ने आगे कहा “आप सिर्फ पांच गेंदबाजों के साथ नहीं खेल सकते. मुझे दुख होता है क्योंकि हमारी टीम को खुद नहीं पता कि उन्हें क्या करना है. उनके पास कोई स्किल सेट नहीं है. उन्हें रोहित शर्मा और विराट कोहली से सीखने की जरूरत है. मुझे पहले से ही अंदाजा था कि इस मैच में क्या होने वाला है. दुनिया छह गेंदबाजों के साथ खेल रही है, लेकिन हमारी टीम का मैनेजमेंट जिस तरह का है, वैसे ही खिलाड़ी भी हैं. उन्हें खुद नहीं पता कि करना क्या है. बस मैदान में उतर गए हैं, लेकिन कोई स्पष्ट योजना नहीं है.”
इस जीत के बाद भारत को अब न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मार्च को उतरेगा. लेकिन उससे पहले ही पाकिस्तान की टीम का सेमीफाइनल का सफर तय हो जाएगा. आज 24 फरवरी को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश मैच में ही अगर कीवी टीम जीत जाती है, तो वह अंतिम चार में पहुंच जाएगा. पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने भी इसी ओर इशारा किया. भारत से हारने के बाद उन्होंने कहा कि हमारा सफर अब खत्म ही है.
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी:-
कभी देश की आवाज रही कांग्रेस, आज अपने नेताओं को सहेज नहीं पा रही, क्या है वजह?
क्या बॉलीवुड वालों का बोरिया–बिस्तर बांध देंगे साउथ वाले? दर्शकों के ना जुड़ पाने का यहां जानें कारण