19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिखर धवन घर लाए नया डॉगी, फैंस से पूछा- क्या नाम रखूं? जवाब में सबसे ज्यादा इसकी रही भरमार

Shikhar Dhawan: धवन ने इस बार अपनी जिंदगी में एक नया साथी जोड़ लिया है. उन्होंने हाल ही में एक प्यारा पालतू कुत्ता खरीदा है. धवन ने सोशल मीडिया पर अपने नए डॉग की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “नया डॉग लिया है, इसका क्या नाम रखा जाए?” जिस पर लोगों ने भरपूर टिप्पणियां करते हुए नाम सुझाए हैं.

Shikhar Dhawan: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन मैदान के अंदर और बाहर अपने मजेदार अंदाज के लिए जाने जाते हैं. धवन ने इस बार अपनी जिंदगी में एक नया साथी जोड़ लिया है. उन्होंने हाल ही में एक प्यारा पालतू कुत्ता खरीदा है. धवन ने सोशल मीडिया पर अपने नए डॉग की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “नया डॉग लिया है, इसका क्या नाम रखा जाए?”

जैसे ही यह पोस्ट सामने आई, फैंस ने मजेदार प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दीं. किसी ने कुत्ते का नाम ‘टायसन’ रखने का सुझाव दिया तो किसी ने लिखा कि इसका नाम ‘मुनीर’ रख देना चाहिए. वहीं कई फैंस ने पंजाबी अंदाज में नाम सुझाए जैसे ‘शेरू’, ‘सिंबा’ और आजकल के अति प्रसिद्ध डोगेश नाम भी काफी लोगों ने सुझाया. वहीं एक यूजर ने रामू काका, मोगैम्बो, मिस्टर इंडिया, क्राइम मास्टर गोगो जैसे नाम एक साथ सुझा दिए. 

हालांकि सबसे ज्यादा सुझाव अफरीदी, शाहिद और लाला जैसे नाम के आए. 

हालांकि कुछ लोगों ने इस पर ऐतराज भी जताया कि अफरीदी नाम नहीं रखा जाना चाहिए. हाल ही में शिखर धवन शाहिद अफरीदी के साथ विवादों में रहे. कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमलों के बाद दोनों के बीच काफी तीखी बहस हुई थी. इसके बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से इनकार कर दिया, इसमें सबसे आगे शिखर धवन रहे.

शिखर लीग के आयोजकों को इस बारे में पहले ही बता दिया था. नतीजतन भारत-पाक का मैच रद्द करना पड़ा. भारत का सेमीफाइनल में भी पाकिस्तान से मुकाबला तय हुआ, लेकिन इस बार भी भारत ने इससे पल्ला झाड़ लिया और पाकिस्तान को फाइनल में जाने का मौका मिल गया. इससे शाहिद अफरीदी काफी तिलमिला गए थे. 

शिखर धवन अपने मजाकिया अंदाज और फैंस से जुड़े रहने की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. इस बार भी उनकी पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. धवन अपने संन्यास के बाद से सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहते हैं. उनके इस नए पालतू दोस्त ने फैंस के बीच एक नई चर्चा छेड़ दी है. लोगों ने भी इसमें भरपूर टिप्पणियां की. 

ये भी पढ़ें:-

आर्यना सबालेंका ने जीता US Open 2025, प्राइज मनी में मिली एशिया कप से 22 गुना ज्यादा रकम

सचिन और लारा के अलावा यह बल्लेबाज था सबसे साहसी, ब्रेट ली ने बताया नाम, कहा- उसे बॉलिंग करना काफी मुश्किल

भारत ने 1986 तो पाकिस्तान ने 1990 में नहीं खेला था एशिया कप, जानें क्या था बॉयकॉट का कारण

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel