Sanju Samson : राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के बारे में उड़ रही अफवाहें, अब सच होती दिख रही है. उन्होंने अपनी फ्रेंचाइजी से अनुरोध किया है कि उन्हें आईपीएल 2026 की नीलामी से पहले रिलीज किया जाए. ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसन ने यह इच्छा आईपीएल 2025 खत्म होते ही टीम प्रबंधन को बता दी थी. राजस्थान रॉयल्स ने जून में 2025 सीजन की समीक्षा बैठक की थी, लेकिन फिलहाल तक सैमसन को लेकर कोई ठोस फैसला नहीं लिया गया है. अगर राजस्थान रॉयल्स खिलाड़ी को रिलीज करने से इनकार करती है, तो संजू सैमसन के पास वहीं रुकने के अलावा कोई और विकल्प नहीं होगा, क्योंकि आईपीएल के नियमों के तहत तीन साल के अनुबंध पर हस्ताक्षर करने के बाद खिलाड़ी पर फ्रेंचाइजी का अधिकार होता है.
फ्रेंचाइजी उन्हें टीम में बनाए रखने की संभावनाएं अभी भी टटोल रही है. फ्रेंचाइजी के प्रमुख मालिक मनोज बडाले ने इस मसले पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. माना जा रहा है कि अंतिम निर्णय मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से चर्चा के बाद लिया जाएगा. आईपीएल नीलामी 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स एक अजीब दुविधा में फंसी हुई है, टीम के सामने सबसे बड़ी उलझन यह है कि सैमसन के अनुरोध को मानते हुए उन्हें नीलामी पूल में वापस भेजा जाए या फिर किसी तरह के ट्रेड में शामिल किया जाए.
इस नियम से फंसे हैं संजू
आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी से पहले राजस्थान ने सैमसन को 18 करोड़ रुपये रिटेन किया था, ऐसे में वे अभी भी अगले दो सीजन तक उन्हें अपने पास रख सकते हैं. लेकिन अगर राजस्थान उन्हें रिलीज नहीं करती, तो आईपीएल के नियमों के अनुसार सैमसन को रुकना ही पड़ेगा क्योंकि खिलाड़ी तीन साल के करार में बंधा है. राजस्थान कैंप में हो रही इस हलचल पर चेन्नई सुपर किंग्स की भी पैनी नजर है, जिसने सैमसन को साइन करने में रुचि दिखाई है.
ट्रेड डील कर सकती है चेन्नई
आईपीएल समाप्त होने के बाद, सैमसन ने सीएसके मैनेजमेंट और मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग से भी मुलाकात की थी. माना जा रहा है कि चेन्नई 30 वर्षीय इस खिलाड़ी को ट्रेड डील के जरिए कैश में साइन करने के लिए तैयार है. लेकिन ये सौदा फिलहाल अटक गया है क्योंकि राजस्थान कैश डील की बजाय चेन्नई से दो खिलाड़ियों के बदले में ट्रेड चाहती है. सीएसके की ट्रेड नीति को देखें तो उन्होंने पहले भी खिलाड़ियों को अन्य फ्रेंचाइजियों से खरीदा है. जब 2021 सीजन से पहले उन्होंने रॉबिन उथप्पा को राजस्थान से लिया था, तो वह भी एक कैश डील ही थी.
राजस्थान की कोई भी गतिविधि CSK को करेगी प्रभावित
अगर राजस्थान और चेन्नई के बीच समझौता नहीं होता है, तो सैमसन का नीलामी में जाना काफी संभावित दिखता है. यहां तक कि अगर राजस्थान किसी खिलाड़ी के बदले सैमसन को ट्रेड करना भी चाहे, तो उनका मूल्य (18 करोड़ रुपये) ऐसी स्थिति बना देता है जहां ज्यादातर फ्रेंचाइजियों के पास उस रेंज के खिलाड़ी पहले से मौजूद होते हैं. राजस्थान की किसी भी कार्रवाई का असर चेन्नई कैंप पर भी पड़ेगा. अगर सैमसन नीलामी में जाते हैं, तो चेन्नई को उन पर बोली लगाने के लिए कुछ खिलाड़ियों को रिलीज करना होगा, क्योंकि वे इस खिलाड़ी को अपने साथ लाने के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे हैं.
केकेआर ने भी दिखाया इंट्रेस्ट
सीएसके के अलावा, कोलकाता नाइट राइडर्स भी संजू को अपनी टीम के साथ जोड़ने को उत्सुक है. वह आमतौर पर ट्रांसफर विंडो में सक्रिय रहती है और वह सैमसन को टीम में लाने में इंट्रेस्टेड भी है, क्योंकि उनके पास फिलहाल कोई फ्रंटलाइन भारतीय विकेटकीपर नहीं है. लेकिन सैमसन चेन्नई जाने के लिए ज्यादा इच्छुक लगते हैं. फ्रेंचाइजी ने पिछले सीजन भी उन्हें साइन करने की कोशिश की थी, लेकिन बातचीत आगे नहीं बढ़ पाई. इस बार यह एक लंबा इंतजार बन सकता है, क्योंकि राजस्थान भी अपने विकल्प तलाश रही है.
आईपीएल में संजू का सफर
30 वर्षीय संजू सैमसन ने आईपीएल में अपने करियर की शुरुआत 2013 में राजस्थान रॉयल्स के साथ की थी और 2015 तक टीम का हिस्सा रहे. इसके बाद वह 2016 और 2017 सीजन में दिल्ली फ्रेंचाइजी से जुड़े रहे. 2018 में उन्होंने एक बार फिर राजस्थान रॉयल्स में वापसी की. टीम ने उन्हें 2021 में कप्तानी सौंपी और उनकी नेतृत्व क्षमता के दम पर राजस्थान ने 2008 के बाद पहली बार आईपीएल 2022 में फाइनल तक का सफर तय किया.
मेगा नीलामी में संजू हुए थे रिटेन
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी से पहले संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, संदीप शर्मा और शिमरोन हेटमायर को रिटेन किया था. हालांकि आईपीएल 2025 में साइड स्ट्रेन की वजह से संजू सैमसन सिर्फ 14 में से 9 मुकाबलों में ही खेल पाए, उनकी अनुपस्थिति में रियान पराग ने टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी निभाई.
रॉयल्स के पास जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी जैसे ओपनर्स टॉप ऑर्डर में पहले से ही मौजूद हैं और विकेटकीपिंग के मोर्चे पर भी उनके पास ध्रुव जुरेल हैं. टीम का टॉप ऑर्डर इस समय भारी है और सैमसन को रिलीज करने से उन्हें मिडिल और लोअर ऑर्डर को मजबूत करने के विकल्प मिल सकते हैं. लेकिन सैमसन 2013 से फ्रेंचाइजी का चेहरा रहे हैं, इसलिए यह निर्णय लेना आसान नहीं होगा.
ये भी पढ़ें:-
ध्रुव जुरेल की कप्तानी में खेलेंगे कुलदीप यादव और रजत पाटीदर, इस टीम की मिली कमान
इंग्लैंड में हो रहा ‘द हंड्रेड’ अंग्रेजों को ही नहीं आ रहा पसंद, जानें टी-20 से कैसे है अलग

