21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘बाहर बैठे रहेंगे संजू सैमसन’, अनुभवी बल्लेबाज ने चुनी एशिया कप की प्लेइंग XI

Sanju Samson News: बीसीसीआई ने अगले महीने होने वाले एशिया कप 2025 के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. संजू सैमसन को एक बार फिर मौका मिला है. उन्होंने 2024 में इस फॉर्मेट में तीन शतक जड़े हैं. हालांकि भारत के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को लगता है कि संजू प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाएंगे और ज्यादातर मौकों पर उन्हें बेंच पर ही बैठना पड़ेगा. रहाणे ने एशिया कप के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी है.

Sanju Samson News: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में वापसी हुई है. सभी को चौंकाते हुए, बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम का उप-कप्तान नियुक्त कर दिया गया, जिनकी जगह टीम में पक्की भी नहीं थी. गिल के अलावा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या को भी टीम में जगह मिली, लेकिन श्रेयस अय्यर को सीमित ओवरों के क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बावजूद निराशा हाथ लगी. चुनी गई टीम पर टिप्पणी करते हुए, अनुभवी भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने एशिया कप से पहले अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी है.

अभिषेक शर्मा और गिल करेंगे ओपनिंग

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए रहाणे ने गिल और अभिषेक शर्मा को सलामी बल्लेबाज के रूप में चुना, जबकि उन्होंने संजू सैमसन को अंतिम एकादश में जगह नहीं दी. रहाणे ने कहा, ‘शुभमन टीम में वापस आ गए हैं. मुझे पूरा यकीन है कि वह अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करेंगे. निजी तौर पर, मैं संजू सैमसन को टीम में देखना चाहूंगा क्योंकि उन्होंने वाकई अच्छा प्रदर्शन किया है. वह बहुत आत्मविश्वासी हैं और बहुत अच्छे टीम मैन हैं. मुझे लगता है कि यह बहुत महत्वपूर्ण बात है.’

संजू की जगह जितेश शर्मा होंगे विकेटकीपर

उन्होंने आगे कहा, ‘संजू एक बेहतरीन टीम मैन हैं, लेकिन टीम प्रबंधन के लिए यह एक बड़ी समस्या है. मेरी राय में, शायद संजू सैमसन बाहर बैठेंगे, हालांकि जैसा कि मैंने कहा, मैं चाहूंगा कि वह खेलें और अंतिम एकादश में शामिल हों. शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा टीम के लिए पारी की शुरुआत करेंगे.’ सैमसन ने 2024 में टी20आई में तीन शतक लगाए. सबसे पहले उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 111 रन बनाए, उसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 107 और 109* रनों की पारी खेली. इसके बाद रहाणे ने तिलक वर्मा को तीसरे नंबर पर, कप्तान सूर्यकुमार यादव को चौथे और हार्दिक पांड्या को पांचवें नंबर पर रखा. विकेटकीपर की भूमिका के लिए रहाणे ने जितेश शर्मा को चुना.

बुमराह और अर्शदीप फेकेंगे आग का गोला

गेंदबाजी विभाग में, उन्होंने जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह को तेज गेंदबाज के रूप में चुना, लेकिन यह भी कहा कि स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का स्थान एकादश में अनिश्चित है. रहाणे ने कहा, ‘मैं इस एशिया कप में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह को एक साथ गेंदबाज़ी करते देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं. हम जसप्रीत बुमराह के बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहते. हम सभी जानते हैं कि वह कितने खतरनाक हैं. अर्शदीप सिंह बहुत आत्मविश्वास से भरे हैं और गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराते हैं. वह सीधी और वाइड यॉर्कर भी डाल सकते हैं.’ उन्होंने कहा, ’11वां खिलाड़ी विकेट पर निर्भर करेगा क्योंकि हम दुबई में खेल रहे हैं. विकेट और परिस्थितियों के आधार पर वरुण चक्रवर्ती या हर्षित राणा में से कोई एक चुना जा सकता है.’

ये भी पढ़ें…

एशिया कप के बाद रोहित-कोहली के भविष्य पर फैसला, BCCI उठाएगा बड़ा कदम

Asia Cup 2025: भारतीय टीम को… भारत पाकिस्तान मैच पर खेल मंत्रालय का बड़ा फैसला

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel