22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एशिया कप के बाद रोहित-कोहली के भविष्य पर फैसला, BCCI उठाएगा बड़ा कदम

Virat Kohli-Rohit Sharma Retirement: फैंस को विराट कोहली और रोहित शर्मा को मैदान पर खेलते हुए देखने का बेसब्री से इंतजार है. दोनों ने टेस्ट और टी20 से पहले ही संन्यास ले लिया है. अब ये दोनों केवल वनडे में खेलते दिखेंगे, हालांकि उनके वनडे भविष्य पर अब भी सस्पेंस बरकरार है. सितंबर में होने वाले एशिया कप के बाद दोनों के भविष्य पर बीसीसीआई फैसला करेगा.

Virat Kohli-Rohit Sharma Retirement: टीम इंडिया के दो दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली और रोहित शर्मा अपने अंतरराष्ट्रीय भविष्य को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के साथ चर्चा करने की तैयारी में हैं. टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके ये दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के आगामी सीमित ओवरों के दौरे के बाद वनडे क्रिकेट में खेलते रहेंगे या नहीं, यह अभी तय नहीं है. बीसीसीआई के सूत्रों के अनुसार, कोहली और रोहित बीसीसीआई अधिकारी के साथ बैठकर अपने भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करेंगे और बोर्ड अंतिम फैसला इन दोनों महान बल्लेबाजों पर छोड़ सकता है.

श्रेयस अय्यर को वनडे कप्तान बना सकता है बीसीसीआई

एक रिपोर्ट के मुताबिक एशिया कप के खत्म हो जाने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा के भविष्य पर चर्चा होने की संभावना है. इसी बैठक में श्रेयस अय्यर को वनडे कप्तान नियुक्त किया जा सकता है, क्योंकि बीसीसीआई रोहित को कप्तानी के दबाव से मुक्त करना चाहता है. यह ताजा घटनाक्रम आगामी एशिया कप के लिए चयनकर्ताओं द्वारा अय्यर को नजरअंदाज किए जाने के बाद आया है, जिसमें टी-20 टीम के उप-कप्तान के रूप में शुभमन गिल की वापसी हुई है. गिल के रूप में टीम इंडिया को एक युवा और जुझारू कप्तान मिल गया है.

कोहली के पास सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

कोहली की बात करें तो वह कुछ और साल अगर वनडे क्रिकेट खेलते हैं तो उनके पास वनडे क्रिकेट में किसी बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक रन बनाने के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को छूने का मौका होगा. हाल ही में 14,000 रन पूरे करने वाले कोहली, तेंदुलकर के रिकॉर्ड से बस 4,000 रन पीछे हैं. हालांकि, कोहली का औसत तेंदुलकर से काफी बेहतर है. कोहली का पिछला प्रदर्शन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में हुआ, जहां उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को टूर्नामेंट जिताकर खिताब के लिए 18 साल के इंतजार को समाप्त किया.

रोहित के नाम वनडे में 3 दोहरा शतक

दूसरी ओर, रोहित इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच को देखने के लिए ओवल में मौजूद थे, जिसे भारत ने छह रन से जीतकर एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2-2 से बराबर कर दी. 273 वनडे मैचों में, रोहित ने 48.76 की औसत से 11,168 रन बनाए हैं, जिसमें 32 शतक और 58 अर्द्धशतक शामिल हैं. उनके नाम इस प्रारूप में तीन दोहरे शतक लगाने का अनोखा रिकॉर्ड भी है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को उनके फैंस मैदान पर कब खेलते देखते हैं.

ये भी पढ़ें-

…और क्या करना चाहिए, एशिया कप में श्रेयस को टीम शामिल नहीं करने पर भड़के अय्यर के पिता

… दुआओं की जरूरत, विनोद कांबली के छोटे भाई ने बताया बड़ा हेल्थ अपडेट

मुंबई की टीम को बड़ा झटका, इस खिलाड़ी के फैसले ने सबको चौंकाया, फैंस हुए मायूस

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel