23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

… दुआओं की जरूरत, विनोद कांबली के छोटे भाई ने बताया बड़ा हेल्थ अपडेट

Vinod Kambli Health Update:पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली की तबीयत पर बड़ा अपडेट आया है. छोटे भाई वीरेंद्र ने उनकी हेल्थ रिपोर्ट साझा कर फैंस से दुआओं की अपील की.

Vinod Kambli Health Update: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार बल्लेबाज विनोद कांबली लंबे समय से बीमार चल रहे हैं. क्रिकेट जगत से संन्यास लेने के बाद वे अक्सर अपनी तबीयत को लेकर चर्चा में रहे हैं. अब उनके स्वास्थ्य को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसे उनके छोटे भाई वीरेंद्र कांबली ने साझा किया है. उन्होंने बताया कि इस समय कांबली घर पर हैं और बीमारियों से धीरे-धीरे उबर रहे हैं. हालांकि अभी भी उन्हें बोलने और चलने-फिरने में परेशानी हो रही है.

गौरतलब है कि पिछले साल अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें ठाणे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उस वक्त उन्हें यूरिन संक्रमण और मांसपेशियों में ऐंठन की गंभीर समस्या थी. डॉक्टरों की देखरेख में उनका लगातार इलाज चल रहा है और अब उनकी स्थिति पहले से बेहतर बताई जा रही है.

भाई ने बताया विनोद कांबली का हाल

विक्की लालवानी के यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान विनोद कांबली के छोटे भाई वीरेंद्र कांबली ने उनकी तबीयत का हाल साझा किया. उन्होंने कहा कि इस समय विनोद घर पर हैं और इलाज जारी है. उनकी हालत स्थिर है, लेकिन बोलने में अभी दिक्कत हो रही है. वीरेंद्र ने भरोसा जताया कि वह जल्द ही चलना और दौड़ना शुरू करेंगे.

उन्होंने कहा “वह एक चैंपियन हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि वापसी करेंगे. उम्मीद है कि आप उन्हें फिर से मैदान पर देख पाएंगे.” साथ ही वीरेंद्र ने यह भी बताया कि कांबली ने हाल ही में 10 दिन का रिहैब पूरा किया है, जिसमें उनका पूरा मेडिकल चेकअप किया गया. इसमें ब्रेन स्कैन और यूरिन टेस्ट शामिल थे, जिनकी रिपोर्ट सामान्य आई. इसके बावजूद उन्हें चलने में परेशानी हो रही थी, इसलिए डॉक्टरों ने फिजियोथेरेपी की सलाह दी.

फैंस से की खास अपील 

वीरेंद्र कांबली ने इस दौरान फैंस से भी खास अपील की. उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में उनके भाई को सभी के प्यार और समर्थन की ज़रूरत है. उन्होंने बताया कि कांबली की स्पीच अभी भी लड़खड़ा रही है, लेकिन उनकी हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. उन्होंने कहा “मैं सभी फैंस से अनुरोध करता हूं कि वह उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करें. उन्हें आपके प्यार और दुआओं की सबसे ज्यादा ज़रूरत है.”

क्रिकेट करियर की बात करें तो विनोद कांबली 90 के दशक में भारतीय टीम के सबसे प्रतिभाशाली बल्लेबाजों में गिने जाते थे. उन्होंने टेस्ट और वनडे में भारत के लिए कई यादगार पारियां खेलीं. हालांकि, अब उनकी सेहत की लड़ाई में उनके फैंस और परिवार उनके सबसे बड़े सहारा बने हुए हैं.

ये भी पढ़ें-
Hockey Asia Cup: एशिया कप के लिए महिला टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी

मुंबई की टीम को बड़ा झटका, इस खिलाड़ी के फैसले ने सबको चौंकाया, फैंस हुए मायूस

सारा तेंदुलकर ने क्यो नहीं चुना क्रिकेट में करियर! ऑस्ट्रेलिया के साथ स्पेशल कनेक्शन, खुद राज से उठाया पर्दा

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. इस वक्त प्रभात खबर के साथ बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं. आप पिछले 4 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. आपको स्पोर्ट्स बीट में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेलों पर लिखना पसंद है. इसके अलावा आपकी पसंद खेल में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल है. आप प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट) में काम कर चुके हैं और आप ने स्टार स्पोर्ट्स में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) कार्य किया. इसके अलावा कई अन्य संस्थानों के साथ भी आप काम कर चुके हैं. आपने पत्रकारिता की पढ़ाई भी की है.आप मास्टर्स के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय गए और वहां से एम.ए. जर्नलिज्म किया. इसके अलावा इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से आपने बी.जे.एम.सी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel