16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hockey Asia Cup: एशिया कप के लिए महिला टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी

Hockey Asia Cup: एशिया कप 2025 के लिए सलीमा टेटे को कप्तान बरकरार रखते हुए भारतीय महिला हॉकी टीम घोषित. विजेता टीम 2026 हॉकी विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेगी.

Hockey Asia Cup: भारतीय महिला हॉकी टीम की कमान एक बार फिर अनुभवी मिडफील्डर सलीमा टेटे को सौंपी गई है. चीन के हांगझोउ में 5 से 14 सितंबर तक होने वाले महिला एशिया कप 2025 के लिए हॉकी इंडिया ने 20 सदस्यीय टीम की घोषणा की. यह टूर्नामेंट बेहद अहम है क्योंकि इसका विजेता 2026 एफआईएच महिला हॉकी विश्व कप में सीधी जगह बनाएगा. भारत को पूल-बी में रखा गया है, जहां उसका मुकाबला जापान, थाईलैंड और सिंगापुर से होगा. टीम अपना पहला मैच 5 सितंबर को थाईलैंड के खिलाफ खेलेगी.

सलीमा टेटे बरकरार कप्तान

सलीमा टेटे पिछले साल कप्तान बनने के बाद से टीम की मजबूत कड़ी रही हैं. मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि टीम में अनुभव और युवा जोश का शानदार संतुलन है. उन्होंने बताया, “हमारा लक्ष्य आक्रामक और अनुशासित हॉकी खेलना है. यह टीम एशिया की शीर्ष टीमों को कड़ी टक्कर देने में सक्षम है.” सलीमा के नेतृत्व में मिडफील्ड को और मजबूती मिलेगी, जिसमें उनके साथ नेहा, लालरेमसियामी, शर्मिला देवी, सुनेलिटा टोप्पो और वैष्णवी विट्ठल फाल्के जैसी खिलाड़ी होंगी.

युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण

इस बार टीम का चयन सोच-समझकर किया गया है. गोलकीपिंग की जिम्मेदारी बंसारी सोलंकी और बिचु देवी खारीबाम को सौंपी गई है. रक्षा पंक्ति में निक्की प्रधान और उदिता जैसी अनुभवी डिफेंडर मौजूद हैं, जिनका साथ युवा मनीषा चौहान, ज्योति, सुमन देवी थोडम और इशिका चौधरी देंगी. अग्रिम पंक्ति (फॉरवर्ड लाइन) में भी अनुभव और युवा जोश का मिश्रण दिखेगा. यहां नवनीत कौर, संगीता कुमारी, मुमताज खान, दीपिका, ब्यूटी डुंगडुंग और रुतजा दादासो पिसल जैसी खिलाड़ी भारत के आक्रामक खेल की जिम्मेदारी उठाएंगी.

सविता और सुशीला चानू की गैरमौजूदगी चर्चा में

इस टीम की सबसे बड़ी चर्चा दो अनुभवी खिलाड़ियों सविता पूनिया और सुशीला चानू के बाहर होने को लेकर है. दोनों ही खिलाड़ी हाल ही में एफआईएच प्रो लीग के यूरोपीय चरण में उतरी थीं, लेकिन एशिया कप टीम में उन्हें जगह नहीं मिली. ऐसे में टीम की कमान और जिम्मेदारी युवा चेहरों पर होगी. भारतीय टीम का पहला लक्ष्य पूल चरण में शानदार प्रदर्शन कर सेमीफाइनल तक पहुंचना होगा. इसके बाद नजर खिताब जीतकर सीधे विश्व कप का टिकट हासिल करने पर होगी.

महिला एशिया कप के लिए भारतीय टीम:

गोलकीपर: बंसारी सोलंकी, बिचु देवी खारीबाम

डिफेंडर: मनीषा चौहान, उदिता, ज्योति, सुमन देवी थोडम, निक्की प्रधान, इशिका चौधरी मिडफील्डर: नेहा, वैष्णवी विट्ठल फाल्के, सलीमा टेटे, शर्मिला देवी, लालरेमसियामी, सुनेलिटा टोप्पो फारवर्ड: नवनीत कौर, रुतजा दादासो पिसल, ब्यूटी डुंगडुंग, मुमताज खान, दीपिका और संगीता कुमारी

ये भी पढ़ें-

मुंबई की टीम को बड़ा झटका, इस खिलाड़ी के फैसले ने सबको चौंकाया, फैंस हुए मायूस

सारा तेंदुलकर ने क्यो नहीं चुना क्रिकेट में करियर! ऑस्ट्रेलिया के साथ स्पेशल कनेक्शन, खुद राज से उठाया पर्दा

Asia Cup 2025 में पाकिस्तान से बाहर हुए मोहम्मद रिजवान, इस जगह से खेलने हुए नजर आएंगे

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel