Asia Cup 2025, Mohammad Rizwan: एशिया कप 2025 की टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान अब कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2025) में जलवा बिखेरते नजर आएंगे. ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, रिजवान को सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने अपनी टीम में शामिल किया है. यह पहला मौका होगा जब पाकिस्तानी बल्लेबाज सीपीएल में खेलते दिखेंगे. उन्हें अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी की जगह साइन किया गया है, जो एशिया कप से पहले अफगानिस्तान टीम से जुड़ने के लिए सेंट किट्स से अलग हो गए हैं.
CPL में मिली नई शुरुआत
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एशिया कप 2025 के लिए रिजवान को टी20 टीम का हिस्सा नहीं बनाया. टीम मैनेजमेंट ने उनके स्ट्राइक रेट की समस्या को बड़ी वजह बताया है. यही कारण है कि अब उनके लिए विदेशी लीगों में खेलने का रास्ता खुल गया है. बताया जा रहा है कि पीसीबी से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) लेना सिर्फ औपचारिकता है और इसमें किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी. हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि रिजवान गुरुवार को बारबाडोस रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मैच में पैट्रियट्स की ओर से मैदान पर उतरेंगे या नहीं.
रिजवान का अंतरराष्ट्रीय और लीग अनुभव
यह पहली बार होगा जब मोहम्मद रिजवान सीपीएल में खेलेंगे, लेकिन विदेशी लीगों का अनुभव उनके पास पहले से मौजूद है. हाल ही में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (BBL) में मेलबर्न रेनेगेड्स के साथ करार किया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों को दो विदेशी लीग में खेलने की अनुमति देता है. इस लिहाज से सीपीएल रिजवान की दूसरी विदेशी लीग होगी. इस सीजन में पाकिस्तान के अन्य क्रिकेटर जैसे मोहम्मद आमिर, इमाद वसीम, नसीम शाह, उसामा मीर, अब्बास अफरीदी और सलमान इरशाद भी सीपीएल में खेल रहे हैं. ऐसे में रिजवान के लिए कैरेबियन में अपनी पहचान बनाने का यह बेहतरीन मौका होगा.
टी20 करियर और स्ट्राइक रेट की चुनौती
मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान के लिए अब तक 106 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. इन 93 पारियों में उन्होंने 1 शतक और 30 अर्धशतक लगाते हुए 3,414 रन बनाए हैं. हालांकि, उनका स्ट्राइक रेट 125.38 रहा है, जिस पर लगातार सवाल उठते रहे हैं. यही वजह है कि पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट ने उन्हें एशिया कप 2025 और यूएई में होने वाली त्रिकोणीय टी20 सीरीज से बाहर रखा. अब सीपीएल उनके लिए एक नया मौका है, जहां वे अपने खेल को और आक्रामक बनाने के साथ-साथ आलोचकों को जवाब देने की कोशिश करेंगे. अगर रिजवान यहां अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो उनके लिए पाकिस्तान टीम में वापसी की राह भी आसान हो सकती है.
ये भी पढ़ें-
Asia Cup 2025: कितनी बार हुई भारत और पाकिस्तान की भिड़त, किसको कब-कब मिली जीत, जानिए
कौन होगा रोहित के बाद वनडे टीम का कप्तान? गिल या सूर्यकुमार नहीं इस खिलाड़ी का नाम आया सामने
Asia Cup 2025: … से वर्ल्ड कप जीतना मुश्किल, भारतीय टीम के चयन पर भड़के श्रीकांत

