Asia Cup 2025, India vs Pakistan: एशिया कप 2025 को लेकर माहौल गर्म हो गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) दोनों ने अपने-अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। भारत ने इस बार बड़ा दांव खेलते हुए सूर्यकुमार यादव को कप्तानी सौंपी है, जबकि शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है। वहीं पाकिस्तान ने भी 17 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। टूर्नामेंट का आगाज 9 सितंबर से होगा और भारत-पाकिस्तान की हाई-वोल्टेज भिड़ंत 14 सितंबर को खेली जाएगी। इसी बीच भारत सरकार ने पाकिस्तान से जुड़े खेल आयोजनों पर नई नीति जारी कर दी है, जिसका असर भविष्य के द्विपक्षीय मुकाबलों पर साफ दिखेगा।
सूर्यकुमार को कमान, गिल उपकप्तान
मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने गुरुवार को भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। टीम में सबसे बड़ा बदलाव यह रहा कि युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल को बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह शुभमन गिल और कप्तान सूर्यकुमार यादव पर जिम्मेदारी होगी। टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का संतुलन साधने की कोशिश की गई है। माना जा रहा है कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए यह चयन किया गया है। भारत का इरादा एशिया कप के जरिए अपनी बेंच स्ट्रेंथ को परखने का भी रहेगा।
पाकिस्तान की 17 सदस्यीय टीम
भारत की तरह पाकिस्तान ने भी अपने खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 17 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान किया है। एशिया कप में हमेशा की तरह पाकिस्तान का दारोमदार उनके तेज गेंदबाजों और टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों पर रहेगा। 14 सितंबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर दोनों देशों के फैंस में जबरदस्त उत्साह है। यह मुकाबला न सिर्फ दोनों टीमों के लिए बल्कि टूर्नामेंट की दिशा तय करने के लिहाज से भी बेहद अहम साबित हो सकता है।
खेल मंत्रालय का बड़ा बयान
टूर्नामेंट से ठीक पहले भारत सरकार के खेल मंत्रालय ने एक नई नीति का ऐलान किया है। मंत्रालय ने साफ किया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच अब कोई भी द्विपक्षीय खेल मुकाबला नहीं होगा। यानी भारतीय टीमें पाकिस्तान जाकर नहीं खेलेंगी और न ही पाकिस्तानी खिलाड़ी भारत आकर द्विपक्षीय सीरीज खेल पाएंगे। हालांकि, बहुपक्षीय आयोजनों पर यह पाबंदी लागू नहीं होगी। मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक भारत ओलंपिक चार्टर का पालन करेगा और इसीलिए एशिया कप जैसे बहुपक्षीय टूर्नामेंट में भाग लेगा।
इस नीति से यह साफ है कि भारत-पाकिस्तान क्रिकेट का रोमांच अब केवल आईसीसी और एशियन क्रिकेट काउंसिल जैसे बहुपक्षीय मंचों तक ही सीमित रहेगा। भारत ने अपने रुख से यह संकेत भी दे दिया है कि खेल में भी कूटनीतिक नीति का पालन सख्ती से होगा।
ये भी पढ़ें-
ICC Rankings: कोहली-रोहित रैंकिंग विवाद के बाद दोबारा जारी हुई लिस्ट, इस पोजीशन पर दिखे दिग्गज
…और क्या करना चाहिए, एशिया कप में श्रेयस को टीम शामिल नहीं करने पर भड़के अय्यर के पिता
Asia Cup 2025 में पाकिस्तान से बाहर हुए मोहम्मद रिजवान, इस जगह से खेलते हुए नजर आएंगे

