ICC Rankings: आईसीसी (ICC) को एक बार फिर अपनी बड़ी गलती का खामियाजा भुगतना पड़ा. बुधवार को जब वनडे रैंकिंग जारी की गई तो उसमें भारत के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम ही गायब था. यह देखकर फैन्स हैरान रह गए और सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. हालांकि तुरंत संज्ञान लेते हुए आईसीसी ने गलती सुधारी और ताजा रैंकिंग जारी की. इसमें शुभमन गिल ने अपनी बादशाहत बरकरार रखी है, वहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी उनका सही स्थान वापस मिला है.
रोहित-विराट की लिस्ट में वापसी
आईसीसी द्वारा जारी नई वनडे रैंकिंग 19 अगस्त तक अपडेट की गई है. इसमें भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 784 रेटिंग अंकों के साथ पहले नंबर पर काबिज हैं. गिल लंबे समय से लगातार रन बनाते हुए शीर्ष स्थान पर टिके हुए हैं. वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को उनका असली स्थान वापस मिला है और वह 756 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम, जो लंबे समय तक वनडे रैंकिंग में नंबर-1 पर राज कर चुके थे, अब 739 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं. विराट कोहली भी अपनी पुरानी पोजिशन यानी चौथे नंबर पर लौट आए हैं और उनके नाम 736 रेटिंग अंक दर्ज हैं.
सोशल मीडिया पर उठे सवाल
जब बुधवार को ICC ने गलत रैंकिंग जारी की थी, तब उसमें बाबर आजम को दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया गया था जबकि रोहित और विराट का नाम टॉप-100 से भी हटा दिया गया था. यह देखकर क्रिकेट फैन्स भड़क उठे. गौर करने वाली बात यह थी कि रोहित और विराट फिलहाल सक्रिय रूप से वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं और ऐसे में उन्हें टॉप-100 से बाहर दिखाना बिल्कुल चौंकाने वाला था. सोशल मीडिया पर तरह-तरह के सवाल उठे और फैंस ने आईसीसी की पारदर्शिता पर सवालिया निशान खड़े कर दिए. बढ़ते विवाद को देखते हुए आईसीसी को अपनी गलती स्वीकार करनी पड़ी और तत्काल नई सूची जारी करनी पड़ी.
ICC ने गलती मानकर दी सफाई
बढ़ते विवाद के बीच ICC की ओर से भी एक आधिकारिक बयान जारी किया गया. आईसीसी ने कहा कि इस हफ्ते की वनडे रैंकिंग में कुछ तकनीकी मुद्दों की वजह से गड़बड़ी हुई थी. जैसे ही इसकी जानकारी मिली, तुरंत सुधार कर रोहित शर्मा और विराट कोहली को उनके सही स्थान पर बहाल कर दिया गया. आईसीसी ने यह भी स्पष्ट किया कि इस त्रुटि का असर अन्य खिलाड़ियों की पोजिशन पर नहीं पड़ा है. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब आईसीसी की रैंकिंग को लेकर सवाल उठे हों. कुछ महीने पहले भी टीम रैंकिंग में तकनीकी खामी सामने आई थी.
अब फैंस की निगाहें अगले सप्ताह पर टिकी होंगी, जब ICC फिर से अपडेटेड रैंकिंग जारी करेगा. तब यह देखना दिलचस्प होगा कि मौजूदा क्रिकेट सीरीज और खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर रैंकिंग में क्या बदलाव आता है.
ये भी पढ़ें-
…और क्या करना चाहिए, एशिया कप में श्रेयस को टीम शामिल नहीं करने पर भड़के अय्यर के पिता
… दुआओं की जरूरत, विनोद कांबली के छोटे भाई ने बताया बड़ा हेल्थ अपडेट
मुंबई की टीम को बड़ा झटका, इस खिलाड़ी के फैसले ने सबको चौंकाया, फैंस हुए मायूस

