15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सहारा से Dream 11 तक, टीम इंडिया को 32 साल में मिले 6 स्पॉन्सर, जानिए सभी का हाल

Sahara To Dream 11 Team India Sponsors: भारतीय क्रिकेट टीम की नीली जर्सी पर एक बार फिर संकट मंडरा रहा है. Dream11 ने ऑनलाइन गेमिंग कानून के चलते BCCI से स्पॉन्सरशिप करार तोड़ दिया. अब एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया बिना मुख्य लोगो उतरेगी और बोर्ड नए स्पॉन्सर की तलाश में जुट गया है.

Sahara To Dream 11 Team India Sponsors: भारतीय क्रिकेट टीम की नीली जर्सी सिर्फ खेल की पहचान नहीं है, बल्कि यह हमेशा से बड़े-बड़े ब्रांड्स के लिए मार्केटिंग का सबसे असरदार जरिया रही है. पिछले तीन दशकों में कई कंपनियों ने इस जर्सी पर अपना नाम चमकाया और इसके जरिए करोड़ों दर्शकों तक पहुंच बनाई. लेकिन ताजा घटनाक्रम में मौजूदा जर्सी स्पॉन्सर Dream11 और BCCI का करार अचानक खत्म हो गया है. बीसीसीआई सचिव देवाजीत सैकिया ने इसकी पुष्टि की और साफ किया कि एशिया कप में टीम इंडिया बिना किसी मुख्य प्रायोजक लोगो के उतरेगी. अब बोर्ड को नए स्पॉन्सर की तलाश करनी होगी. दिलचस्प बात यह है कि पिछले कई बड़े स्पॉन्सर्स अलग-अलग संकटों का सामना करते रहे हैं.

ITC से हुई शुरुआत

1990 के दशक की शुरुआत में जब भारतीय क्रिकेट तेजी से व्यावसायिक पंख फैला रहा था, तब ITC पहला बड़ा नाम बना जिसने टीम इंडिया की जर्सी पर जगह बनाई. 1993 से 2001 तक विल्स (Wills) और आईटीसी होटल्स (ITC Hotels) का लोगो खिलाड़ियों की जर्सी पर दिखता रहा. इस दौर ने क्रिकेट और विज्ञापन की साझेदारी को नई उड़ान दी.

कंपनी की मौजूदा स्थिति: ITC आज भी भारत की सबसे मजबूत कंपनियों में गिनी जाती है. जून 2025 की तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 5244.20 करोड़ रुपये रहा और उसका मार्केट कैप पांच लाख करोड़ रुपये से ऊपर है.

सहारा का अध्याय

2002 से 2013 तक टीम इंडिया की जर्सी पर सबसे लंबे समय तक सहारा इंडिया का नाम दिखा. इस दशक ने भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया टी20 वर्ल्ड कप 2007 और वनडे वर्ल्ड कप 2011 जैसी ऐतिहासिक जीत इसी दौरान आईं. सहारा और टीम इंडिया की साझेदारी भारतीय क्रिकेट के सुनहरे युग का प्रतीक रही.

कंपनी की मौजूदा स्थिति: सहारा समूह अब कानूनी विवादों और वित्तीय संकटों में फंसा है. सुब्रत रॉय की मृत्यु के बाद कंपनी का भविष्य अनिश्चित बना हुआ है और निवेशकों को पैसा लौटाने का दबाव लगातार बढ़ रहा है.

स्टार इंडिया का डिजिटल युग

2014 में स्टार इंडिया (Star India) ने जर्सी स्पॉन्सरशिप ली और डिजिटल क्रांति के साथ क्रिकेट की पहुंच को हर घर तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई. 2014 से 2017 तक स्टार इंडिया ने प्रत्येक द्विपक्षीय मैच के लिए लगभग 1.92 करोड़ रुपये और आईसीसी मैचों के लिए 61 लाख रुपये का भुगतान किया.

कंपनी की मौजूदा स्थिति: स्टार इंडिया अब भी भारत के प्रमुख मीडिया समूहों में से एक है और डिजिटल स्ट्रीमिंग में अग्रणी भूमिका निभा रहा है.

ओप्पो की एंट्री

2017 में ओप्पो (Oppo) टीम इंडिया की जर्सी पर नजर आया. 1,079 करोड़ रुपये के बड़े करार के साथ यह कंपनी 2019 तक मुख्य स्पॉन्सर रही. हालांकि ज्यादा खर्च और बदलती मार्केट परिस्थितियों के चलते ओप्पो ने अधिकार बायजू को सौंप दिए.

कंपनी की मौजूदा स्थिति: ओप्पो दुनिया के टॉप-5 स्मार्टफोन ब्रांड्स में शामिल है, लेकिन भारत में इसका नेट वर्थ निगेटिव रिपोर्ट हुआ है. कानूनी विवाद और वित्तीय दबाव ने कंपनी की चुनौतियां बढ़ा दी हैं.

बायजू का दौर

2019 से 2023 तक टीम इंडिया की जर्सी पर बायजू (Byju’s) का नाम दिखा. एक एजु-टेक स्टार्टअप होने के बावजूद इस ब्रांड ने क्रिकेट के जरिए वैश्विक पहचान बनाई. लेकिन वित्तीय संकट और गवर्नेंस विवादों के चलते कंपनी ने करार समय से पहले खत्म करने का अनुरोध किया.

Byjus Jersey Indian Team
Byju’s की जर्सी में भारतीय टीम के खिलाड़ी, फोटो- ani

कंपनी की मौजूदा स्थिति: एक समय 22 अरब डॉलर वैल्यूएशन वाली कंपनी आज सिर्फ 2–3 अरब डॉलर के बीच रह गई है. 2022 में कंपनी ने 8,245 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया और लगातार छंटनी करनी पड़ी.

Dream11

Dream11 To Part Ways With Bcci
भारतीय टीम के प्रायोजक ड्रीम 11 की जर्सी में विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल. फोटो- सोशल मीडिया.

जुलाई 2023 से Dream11 ने 358 करोड़ रुपये के करार के साथ जर्सी पर जगह बनाई. इसने क्रिकेट को फैंटेसी गेमिंग के साथ जोड़ा और युवाओं में भारी लोकप्रियता हासिल की. लेकिन 2025 में पारित ‘ऑनलाइन गेमिंग प्रमोशन और रेगुलेशन बिल’ ने कंपनी के बिजनेस मॉडल को हिला दिया. रियल-मनी आधारित गेम्स पर बैन लगने से कंपनी ने करार समय से पहले खत्म करने का फैसला लिया.

कंपनी की मौजूदा स्थिति: Dream11 ने अपने सभी पेड कॉन्टेस्ट बंद कर दिए हैं और अब फ्री-टू-प्ले मॉडल पर शिफ्ट हो रही है. इससे उसकी राजस्व धारा लगभग खत्म हो चुकी है और कंपनी वित्तीय संकट की ओर बढ़ रही है.

नया स्पॉन्सर कौन?

ड्रीम-11 के बाहर होने के बाद बीसीसीआई अब नए स्पॉन्सर की तलाश कर रहा है. एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में टीम इंडिया का बिना लोगो मैदान में उतरना बोर्ड की मार्केटिंग पावर पर सवाल खड़ा करता है. चुनौती यह है कि इतने कम समय में कोई बड़ा और स्थिर ब्रांड कैसे जुड़ पाएगा. बीसीसीआई जल्द टेंडर जारी करने वाला है, और सभी की नजरें इस पर टिकी हैं कि कौन बनेगा नीली जर्सी का नया चेहरा.

ये भी पढ़ें-

एशिया कप में धोनी का यह रिकॉर्ड टूटना है मुश्किल, ऐसा करने वाले एकलौते कप्तान

एशिया कप में शोएब अख्तर दिखा रहे थे अकड़ तो भज्जी ने दिखाई औकात, हाई वोल्टेज ड्रामा देख सब रह गए हैरान

Women’s World Cup: वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, फतिमा बनी कप्तान, इसको पहली बार मिला मौका

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel