16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रोहित शर्मा के पास है Shock देने वाला पेन, साथी खिलाड़ी को झटके दे लगाए ठहाके, Video Viral

Rohit Sharma: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस वीडियो में रोहित एक पेन लेकर अपने दोस्तों के साथ प्रैंक कर रहे हैं. वह पेन झटके देता है और रोहित के दोस्तों को जब झटके लगे तक वह खिलखिलाकर हंस पड़े. ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद रोहित इस समय अपने दोस्तों के साथ समय बिता रहे हैं. वह आगामी दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज में मैदान पर दिखेंगे.

Rohit Sharma: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा एक बार सुर्खियों में हैं. मैच या प्रदर्शन को लेकर नहीं, हिटमैन एक वायरल वीडियो के कारण चर्चा में हैं. इस वीडियो में रोहित एक पेन के साथ नजर आ रहे हैं, जो झटके देता है. रोहित अपने साथियों के साथ उस पेन को लेकर मजाक करते नजर आ रहे हैं, उनके साथी खिलाड़ी पेन के झटके से हैरान दिख रहे हैं. हाल ही में खत्म हुए भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का पुरस्कार जीतने वाले रोहित शर्मा मैदान के बाहर अपने मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं. Rohit Sharma has a pen that shocks his teammates making them laugh video viral

रोहित ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया मजेदार वीडियो

रोहित शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पर यह मजेदार वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्हें अपने करीबी दोस्तों और साथियों के साथ ‘शॉक पेन’ प्रैंक करते देखा जा सकता है. भारत और मुंबई के पूर्व दिग्गज धवल कुलकर्णी भी इसका शिकार हो गए, जिससे ‘हिटमैन’ जोर-जोर से हंसने लगे. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. वीडियो में रोहित काफी फिट नजर आ रहे हैं और साफ दिख रहा है कि उन्होंने अपना वजन कम करने के लिए काफी काम किया है. इस वीडियो को करीब 4 मिलियन लोगों ने पसंद किया है और करीब 25 हजार कमेंट आए हैं.

वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंचे रोहित शर्मा

रोहित के क्रिकेट करियर की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद, रोहित ने अपने करियर में पहली बार आईसीसी पुरुष वनडे बल्लेबाज रैंकिंग में नंबर 1 बनकर इतिहास रच दिया. अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर रोहित दो पायदान ऊपर चढ़कर शीर्ष पर पहुंच गए. पूर्व भारतीय क्रिकेटर शाहबाज नदीम का मानना ​​है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को 2027 का वनडे विश्व कप खेलना चाहिए और उनकी भागीदारी पूरी तरह से उनकी फिटनेस पर आधारित होनी चाहिए, किसी और चीज पर नहीं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे में चमका रोहित-कोहली का बल्ला

हाल ही में संपन्न भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के दौरान रोहित और कोहली को उनके प्रदर्शन के लिए कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था. हालांकि, इन दिग्गजों ने तीन मैचों की सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में अपनी मैच जिताऊ पारियों से आलोचकों को चुप करा दिया और टीम को शानदार जीत दिलाई. 2027 विश्व कप में कोहली और रोहित की भागीदारी पर अब भी कुछ स्पष्ट नहीं कहा गया है. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने भी स्पष्ट नहीं किया है कि रोहित और कोहली 2027 वनडे वर्ल्ड कप की योजनाओं में शामिल हैं या नहीं. दोनों एक बार फिर मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में नजर आ सकते हैं.

ये भी पढ़ें…

आखिरकार प्रतीका रावल को मिल गया विश्व विजेता का मेडल, खुशी से आंखों में आ गये आंसू

IND vs AUS 5th T20I: गाबा में होगी आखिरी भिड़ंत, जानें भारत और ऑस्ट्रेलिया का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और संभावित इलेवन

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel