28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup 2023: ‘रोहित शर्मा पांचों को पीटता है’, ‘हिटमैन’ की बैटिंग को लेकर वसीम अकरम ने कह दी बड़ी बात

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वसीम अकरम रोहित शर्मा की बल्लेबाजी के दिवाने हो गए हैं. उन्होंने हिटमैन की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा, यह खिलाड़ी सबसे अलग है. हम विराट कोहली, जो रूट, केन विलियमसन और बाबर आजम की बात करते हैं, लेकिन रोहित शर्मा इन सबसे अलग हटकर हैं.

वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम अलग रूप में नजर आ रही है. कप्तान रोहित शर्मा खतरनाक फॉर्म में दिख रहे हैं. शुरुआत से ही हिटमैन विरोधी टीम पर हमला कर रहे हैं. उसी तरह गेंदबाजी में भी भारतीय गेंदबाज पहले ओवर में ही विकेट लेकर विरोधी टीम की कमर तोड़ दे रहे हैं. रोहित शर्मा की बात करें, तो उनके बल्ले से केवल एक शतक निकले हैं, लेकिन पावरप्ले में ही वो जमकर रन बनाकर टीम को दबाव से बाहर निकाल दे रहे हैं. इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की बेखौफ बल्लेबाजी और कप्तानी की जमकर तारीफ हो रही है. भारत ही नहीं पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर भी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे.

रोहित की बल्लेबाजी के दिवाने हुए वसीम अकरम

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वसीम अकरम रोहित शर्मा की बल्लेबाजी के दिवाने हो गए हैं. उन्होंने हिटमैन की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा, यह खिलाड़ी सबसे अलग है. अकरम ने कहा, हम विराट कोहली, जो रूट, केन विलियमसन और बाबर आजम की बात करते हैं, लेकिन रोहित शर्मा इन सबसे अलग हटकर हैं.

वसीम अकरम ने पाकिस्तान के टीवी कार्यक्रम ए स्पोर्ट्स पर भारत बनाम नीदरलैंड मैच की चर्चा करते हुए कहा, एक बार फिर से भारत ने शानदार खेल दिखाया. 50 ओवर में 410 रन, पहले 10 ओवर में 91 रन. रोहित शर्मा 54 गेंदों में 61 रन बनाए. जिसमें 8 चौके और 2 छक्के जमाए. वसीम ने कहा, मेरा ख्याल है ऐसा प्लेयर वर्ल्ड क्रिकेट में नहीं है. हम कई खिलाड़ियों के बारे में चर्चा करते हुए, लेकिन यह खिलाड़ी सबसे अलग है. क्योंकि बैटिंग को आसान बना देते हैं. कोई भी स्थिति हो, कैसी भी गेंदबाजी आक्रमण हो, बड़े आराम से शॉट लगाते हैं.

Also Read: शमी की गेंद पिच को करती है ‘किस’, वसीम अकरम ने बताया- कैसे वर्ल्ड कप में आग उगल रहे भारतीय गेंदबाज?

सभी गेंदबाजों को रोहित पीटता है: शोएब

वसीम अकरम की बातों पर सहमती जताते हुए पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब मलिक ने कहा, यह ऐसा बैटर है…अगर विरोधी टीम में पांच गेंदबाज हो, तो वह सभी को पीटता है. शोएब ने आगे कहा, वसीम भाई ने जितने नाम गिनाए, वो पांचों की नहीं मारते, वो तीन मारते हैं, लेकिन यह ऐसा खिलाड़ी है, जो पांचों को मारता है.

रोहित शर्मा गेम का टेंपो ही बदल देते हैं : वसीम अकरम

वसीम अकरम ने आगे कहा, रोहित शर्मा गेम का टेंपो ही बदल देते हैं. शोएब ने आगे कहा, अगर यह विकेट पर जम गया तो बहुत खतरनाक हो जाता है. मालूम हो नीदरलैंड के खिलाफ भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में केवल चार विकेट खोकर 410 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जिसमें टॉप के सभी पांच बैटर ने 50 या 50 से अधिक रन बनाए. जिसमें श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने शानदार शतक जमाया.

Also Read: Ind vs Pak: वसीम अकरम ने पाकिस्तान क्रिकेट की खोल दी पोल, कहा- नहीं होती खिलाड़ियों की…

भारत ने वर्ल्ड कप 2023 में सभी 9 मैचों में जीत दर्ज की

वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने अपने सारे 9 मुकाबले में जीत दर्ज की. भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभगन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सभी ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है. जबकि गेंदबाजी में मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने शानदार खेल दिखाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें