16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऋषभ पंत की इस सीरीज में होगी मैदान पर वापसी, BCCI ने दिया हेल्थ अपडेट

Rishabh Pant Health Update: टीम इंडिया के स्टाइलिस विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपने पैर की उंगली के फ्रैक्चर से उबर रहे हैं. इस वजह से उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया है. हालांकि मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर को उम्मीद है कि पंत दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले पंत पूरी तरह फिट हो जाएंगे. अगरकर ने पंत के खेल की भी जमकर तारीफ की.

Rishabh Pant Health Update: वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में भारत ऋषभ पंत के बिना खेलेगा, मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने पुष्टि की है कि विकेटकीपर-बल्लेबाज अपने पैर की चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं. इंग्लैंड में भारत के सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले रवींद्र जडेजा को इस सीरीज के लिए उप-कप्तान बनाया गया है. अगरकर ने कहा, ‘ऋषभ इस समय उप-कप्तान हैं और एक अहम खिलाड़ी हैं, लेकिन दुर्भाग्य से, वह इस विशेष टेस्ट सीरीज के लिए पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं. हमें उम्मीद है कि वह दक्षिण अफ्रीका के लिए उपलब्ध रहेंगे.’ जडेजा को शुभमन गिल का डिप्टी नियुक्त किया गया है. जडेजा ने 5 टेस्ट मैचों में 516 रन बनाए और सात विकेट लिए और एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. Rishabh Pant return to field in this series BCCI gives health update

जडेजा को बनाया गया टीम का उपकप्तान

अगरकर ने बताया, ‘जड्डू (रवींद्र जडेजा) हमारे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. उनके पास काफी अनुभव है, यही वजह है कि उन्हें उप-कप्तान बनाया गया.’ इस बीच, चोट लगने से पहले पंत भी शानदार फॉर्म में थे. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने चार टेस्ट मैचों में 68.42 की औसत और 77.63 के स्ट्राइक रेट से 479 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक और दो शतक शामिल थे. मैनचेस्टर में दाहिने पैर में गंभीर चोट लगने के बाद पंत का अभियान बीच में ही रुक गया. चौथे टेस्ट के पहले दिन 68वें ओवर में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की एक जोरदार यॉर्कर ने उन्हें मैदान से बाहर जाने पर मजबूर कर दिया.

दक्षिण अफ्रीका दौरे तक फिट हो जाएंगे पंत

पंत ने शानदार साहस का परिचय देते हुए टूटे पैर के बावजूद बल्लेबाजी की और बहुमूल्य रन बनाकर भारत को 358 के स्कोर तक पहुंचाया. पंत की रिकवरी टाइमलाइन के बारे में अगरकर ने कहा, ‘ऋषभ पंत के बारे में, मुझे नहीं लगता कि वह इस सीरीज के लिए पूरी तरह से फिट हैं. वह तैयार नहीं होंगे, लेकिन जैसा कि मैंने कहा, हमें उम्मीद है कि दक्षिण अफ्रीका दौरे तक वह 100 प्रतिशत फिट हो जाएंगे. सटीक टाइमलाइन… मुझे पता है कि वह इन दो टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाएंगे, लेकिन उसके बाद, वह फिट होने के बहुत करीब हैं.’

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, एन जगदीसन, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव.

ये भी पढ़ें-

IND vs WI: टेस्ट सीरीज से पहले वेस्टइंडीज टीम को लगा बड़ा झटका, शमार जोसेफ हुए बाहर इस खिलाड़ी की एंट्री

Watch: वाह क्या गेम है! पाकिस्तान ही ऐसा कर सकता है, एक छोर पर दोनों बल्लेबाज लेकिन रन आउट नहीं

Asia Cup 2025: कहां देखें भारत-श्रीलंका मैच, संभावित XI, पिच रिपोर्ट, मौसम का हाल, जानें सबकुछ

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel