IND vs WI: अक्टूबर की शुरुआत में टीम इंडिया के खिलाफ वेस्टइंडीज की टीम टेस्ट सीरीज खेलने भारत आएगी. लेकिन इस सीरीज से पहले वेस्टइंडीज टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के युवा तेज गेंदबाज शमार जोसेफ (Shamar Joseph) को स्क्वाड से बाहर जाना पड़ा है. इससे पहले कल (25 सितंबर) BCCI ने टीम इंडिया ने अपने स्क्वाड की घोषणा की. वहीं वेस्टइंडीज ने पहले ही अपनी टीम का ऐलान कर दिया था.
शमार जोसेफ टीम से बाहर
वेस्टइंडीज टीम के युवा तेज गेंदबाज शमार जोसेफ चोटिल हो गए है और इसके साथ ही भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो गए हैं. टीम इंडिया के साथ टेस्ट सीरीज शुरु होने मेंं एक से भी कम हफ्ते का समय बचा है और ऐसे में टीम के एक अहम खिलाड़ी का चोटिल होना वेस्टइंडीज के लिए बड़ा झटका है. जोसेफ के चोटिल होने और बाहर होने की पुष्टि खुद वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने की है. साथ ही उनकी जगह जोहान लेने टीम में शामिल हुए हैं. बोर्ड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉम एक्स पर लिखा जोहान लेने ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामार जोसेफ की जगह ले ली है. जोसेफ चोट के कारण बाहर हो गए हैं और बांग्लादेश के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज से पहले उनका दोबारा मूल्यांकन किया जाएगा.
कौन है जोहान लेने ?
जोहान लेने का जन्म 10 सितंबर 2003 को बारबाडोस में हुआ था. महज 22 साल की उम्र में उन्होंने खुद को एक ऐसे खिलाड़ी के रूप में स्थापित किया है, जो गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में योगदान देने की क्षमता रखते हैं. भले ही उन्हें अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में ज्यादा मौके नहीं मिले हैं, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनकी मेहनत और प्रदर्शन ने क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान आकर्षित किया है.
बारबाडोस का युवा ऑलराउंडर का प्रदर्शन
लेने ने अब तक 19 फर्स्ट क्लास, चार लिस्ट ‘ए’ और पांच टी20 मुकाबले खेले हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 34 पारियों में 22.28 की औसत से 66 विकेट झटके हैं. लिस्ट ‘ए’ क्रिकेट में उनका प्रदर्शन भी प्रभावी रहा, जहां उन्होंने 12 पारियों में 34.15 की औसत से 13 विकेट लिए हैं. हालांकि टी20 प्रारूप में वे अब तक कोई विकेट हासिल नहीं कर पाए हैं. गेंदबाजी के अलावा उनकी बल्लेबाजी भी टीम के लिए सहायक रही है. फर्स्ट क्लास में उन्होंने 32 पारियों में 495 रन बनाए हैं, जबकि लिस्ट ‘ए’ में उनके बल्ले से 124 रन निकले हैं. टी20 में वह अब तक केवल एक रन बना पाए हैं. कुल मिलाकर, लेने एक उभरते हुए ऑलराउंडर हैं, जिनसे भविष्य में बड़े मंच पर बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है.
ये भी पढ़ें-
Watch: वाह क्या गेम है! पाकिस्तान ही ऐसा कर सकता है, एक छोर पर दोनों बल्लेबाज लेकिन रन आउट नहीं
Asia Cup 2025: कहां देखें भारत-श्रीलंका मैच, संभावित XI, पिच रिपोर्ट, मौसम का हाल, जानें सबकुछ
अभिषेक शर्मा को… पूर्व क्रिकेटर ने IND vs PAK फाइनल से पहले पाकिस्तान को दी बड़ी सलाह

