21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Asia Cup 2025: कहां देखें भारत-श्रीलंका मैच, संभावित XI, पिच रिपोर्ट, मौसम का हाल, जानें सबकुछ

IND vs SL Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का सुपर-4 का आखिरी मैच भारत बनाम श्रीलंका दुबई में खेला जाएगा. टीम इंडिया पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है. जानें मैच का समय, प्रसारण, पिच रिपोर्ट और संभावित XI की पूरी डिटेल.

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. सुपर-4 स्टेज का समापन भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच होने वाले मुकाबले से होगा. टीम इंडिया पहले ही फाइनल में जगह बना चुकी है और अब उसकी नजर विजय रथ को आगे बढ़ाने पर रहेगी. वहीं, श्रीलंकाई टीम चाहेगी कि टूर्नामेंट का अंत एक जीत के साथ करे. यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां पिच पर स्पिनरों को जमकर मदद मिल रही है. (when and where to watch possible XI and Pitch Report).

भारत पहुंच चुका फाइनल में

भारतीय टीम सुपर-4 स्टेज में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करती रही है. अभिषेक शर्मा की धाकड़ बल्लेबाजी और गेंदबाजों की सटीक लाइन-लेंथ ने टीम इंडिया को लगातार जीत दिलाई. पहले पाकिस्तान और फिर बांग्लादेश को हराने के बाद भारत ने फाइनल का टिकट पक्का कर लिया. अब यह मैच भारत के लिए फाइनल से पहले अपनी बेंच स्ट्रेंथ आजमाने और खिलाड़ियों को लय में बनाए रखने का सुनहरा मौका होगा.

श्रीलंका जीत के साथ चाहेगा विदाई

श्रीलंका इस टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से निराश रही है. टीम ने कई मैचों में अच्छी शुरुआत की, लेकिन बीच के ओवरों में विकेट गंवाने से नुकसान उठाना पड़ा. कप्तान चैरिथ असलांका की अगुआई में टीम चाहेगी कि सुपर-4 का यह आखिरी मैच जीतकर टूर्नामेंट का अंत सकारात्मक तरीके से करे. भारत के खिलाफ हमेशा श्रीलंकाई खिलाड़ियों का जोश अलग ही रहता है और यही मुकाबले की रोचकता को बढ़ा देगा.

कहां और कब होगा मुकाबला

भारत और श्रीलंका के बीच यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस स्टेडियम पर टीम इंडिया अपने दोनों पिछले सुपर-4 मैच भी खेल चुकी है. मैच का टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे होगा और मुकाबला रात 8 बजे से शुरू होगा. इस अहम भिड़ंत को देखने के लिए दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.

यहां देख सकेंगे लाइव मैच

भारतीय दर्शकों के लिए मैच का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. सोनी स्पोर्ट्स टेन 1 और टेन 1 HD पर इंग्लिश कमेंट्री में मैच उपलब्ध रहेगा, वहीं सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 और टेन 3 HD पर हिंदी में दर्शक मुकाबला देख सकेंगे. इसके अलावा सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 पर तमिल और तेलुगु में प्रसारण होगा. ऑनलाइन दर्शक सोनी लिव ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए इस मुकाबले का मजा ले सकते हैं.

IND vs SL मैच की पिच रिपोर्ट 

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच पर स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिल रही है. यहां धीमी गेंदबाजी प्रभावी साबित हो रही है. तेज गेंदबाज भी नई गेंद से विकेट निकालने में कामयाब रहे हैं. बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं है, लेकिन जो बल्लेबाज टिककर खेलता है, वह बड़ी पारी खेल सकता है.

दुबई में मौसम का हाल

भारत और श्रीलंका के बीच सुपर 4 का आखिरी मैच 26 सितंबर को खेला जाएगा. यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा. अगर बात दुबई के मौसम की करें तो आज अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है. धूप खिलने और अधिक गर्मी पड़ने की संभावना है. इसके साथ ही लगभग 15 किमी/घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है. बारिश की संभावन बेहद कम है लेकिन बादल छाए रहेंगे.

दोनोंं देशों की संभावित प्लेइंग-11

भारत की संभावित XI:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.

श्रीलंका की संभावित XI:
चरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, दासुन शनाका, कामिंडु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेललेज, दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा.

ये भी पढ़ें-

अभिषेक शर्मा को… पूर्व क्रिकेटर ने IND vs PAK फाइनल से पहले पाकिस्तान को दी बड़ी सलाह

भारत के खिलाफ हार की हैट्रिक लगवाने को तैयार पाकिस्तान! फाइनल से पहले कप्तान आगा के बदले तेवर, बोली बड़ी बात

41 साल का इंतजार खत्म,एशिया कप मे रच गया इतिहास, पहली बार होगा IND vs PAK फाइनल

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel