16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की टीम का ऐलान, करुण नायर टीम से बाहर

Indian Squad Announced: भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज के लिए टीम घोषित कर दी है. शुभमन गिल पहली बार घरेलू टेस्ट में कप्तानी करेंगे जबकि रवींद्र जडेजा उपकप्तान बने. इसके अलावा सेलेक्टर्स ने कुछ खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता भी दिखाया है.

Indian Squad Announced: भारत और वेस्टइंडीज (India vs West indies) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 2 अक्टूबर से होने जा रहा है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले टेस्ट से पहले टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. इस बार बड़ी जिम्मेदारी शुभमन गिल (Shubman Gill) के कंधों पर होगी, जो पहली बार घरेलू टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे. वहीं उपकप्तानी की जिम्मेदारी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को सौंपी गई है, क्योंकि उपकप्तान ऋषभ पंत चोट की वजह से टीम से बाहर हैं.

गिल की कप्तानी में उतरेगी इंडिया

शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य माना जा रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में उनके प्रदर्शन और नेतृत्व क्षमता को देखते हुए सेलेक्टर्स ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है. यह उनके लिए एक बड़ा अवसर है, क्योंकि घरेलू मैदान पर कप्तानी करना चुनौतीपूर्ण भी होगा और सीखने का बेहतरीन मौका भी. गिल का अब तक का टेस्ट रिकॉर्ड शानदार रहा है और अब फैंस की निगाहें इस पर होंगी कि वो बतौर कप्तान कैसा प्रदर्शन करते हैं.

जडेजा बने उपकप्तान

टीम इंडिया में इस बार उपकप्तानी का बदलाव भी देखने को मिला है. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल होने के कारण बाहर हैं. उनकी जगह ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को उपकप्तान बनाया गया है. जडेजा के पास अनुभव भी है और टेस्ट क्रिकेट में लगातार उनका प्रदर्शन भी टीम के लिए अहम रहा है. उनकी मौजूदगी कप्तान गिल के लिए काफी मददगार साबित हो सकती है.

नायर को दिखाया बाहर का रास्ता

सेलेक्टर्स ने इस बार कुछ अहम फैसले भी लिए हैं. देवदत्त पडिक्कल और अक्षर पटेल की टीम में वापसी हुई है. वहीं करुण नायर और तेज गेंदबाज आकाशदीप को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. करुण नायर इंग्लैंड सीरीज में रन बनाने में नाकाम रहे थे और चार टेस्ट में सिर्फ एक अर्धशतक ही लगा पाए थे. सरफराज खान को भी एक बार फिर मौका नहीं दिया गया है.

वेस्टइंडीज का पिछला रिकॉर्ड

सीरीज शुरू होने से पहले वेस्टइंडीज के कोच डैरेन सैमी ने टीम इंडिया को अप्रत्यक्ष रूप से चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि अगर न्यूजीलैंड भारत को घर में हरा सकता है तो वेस्टइंडीज भी ऐसा करने में सक्षम है. अब तक दोनों टीमों के बीच 100 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 23 और वेस्टइंडीज ने 30 जीते हैं. बाकी 47 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं. लेकिन हालिया इतिहास भारत के पक्ष में है, क्योंकि पिछली 9 टेस्ट सीरीज में भारत ने कैरेबियाई टीम को हराया है. खास बात यह है कि पिछली पांच में से तीन सीरीज में भारत ने वेस्टइंडीज का क्लीन स्वीप किया है. आखिरी बार वेस्टइंडीज ने भारत को 2002 में टेस्ट सीरीज में हराया था.

भारत की टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, वदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, एन जगदीशन.

ये भी पढ़ें-

सचिन और धोनी को पछाड़ विराट निकले आगे, कमाई के मामले में कोहली नहीं कोई तोड़

फिटनेस पर ध्यान दे रहे रोहित शर्मा, हिटमैन ने 10000 ग्राम वजन घटाया, पहली तस्वीर आई सामने

इस खिलाड़ी के विकेट के साथ मुस्तफिजुर रहमान ने रचा इतिहास, बांग्लादेश के लिए ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel