21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फिटनेस पर ध्यान दे रहे रोहित शर्मा, हिटमैन ने 10000 ग्राम वजन घटाया, पहली तस्वीर आई सामने

Rohit Sharma Weight Loss: रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले 10 किलो वजन घटाया और जिम में कड़ी मेहनत कर रहे हैं. हिटमैन सिर्फ वनडे में सक्रिय हैं और 2027 वर्ल्ड कप के लिए फिटनेस पर जोर दे रहे हैं.

Rohit Sharma Weight Loss: भारत की वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं. IPL 2025 के दौरान टेस्ट से रिटायरमेंट लेने के बाद और 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद टी20 से संन्यास लेने के बाद अब हिटमैन केवल वनडे फॉर्मेट में ही एक्टिव हैं. हाल ही में उन्हें उनके दोस्त और भारत के पूर्व असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर (Abhishek Nayar) के साथ जिम में ट्रेन करते हुए देखा गया. रोहित शर्मा की यह कड़ी मेहनत उनकी वापसी की तैयारी और भविष्य की फिटनेस का आईना है.

अभिषेक नायर के साथ जिम ट्रेनिंग

रोहित शर्मा को जिम में ट्रेन करते हुए देखकर क्रिकेट फैंस का उत्साह और बढ़ गया है. उनके साथ अभिषेक नायर थे, जिन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की जो वायरल हो रही है. नायर ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा 10000 ग्राम कम करने के बाद, हम पुश करते रहेंगे. इस फोटो में रोहित पहले से काफी फिट नजर आ रहे हैं, जो उनके फैंस के लिए बेहद उत्साहित करने वाली खबर है.

Rohit Sharma Weight Loss Picture
वजन कम होने के बाद की पहली वायरल तस्वीर, फोटो- स्क्रीनशॉट/@abhisheknayar

10 किलो वजन घटाने की कहानी

38 साल के रोहित शर्मा ने अपनी फिटनेस पर विशेष ध्यान दिया और ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले 10 किलो वजन घटा लिया. यह सिर्फ दिखावा नहीं, बल्कि हिटमैन की सच्ची मेहनत और उनके क्रिकेट करियर के प्रति समर्पण को दर्शाता है. वजन कम करने के साथ ही रोहित अपनी तकनीक और बल्लेबाजी फॉर्म पर भी काम कर रहे हैं ताकि ऑस्ट्रेलिया जैसे चुनौतीपूर्ण दौरे के लिए पूरी तरह तैयार रहें.

ऑस्ट्रेलिया दौरा और वनडे सीरीज

भारत टीम अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी, जहां उन्हें 3 मैच की वनडे और 5 मैच की टी20 सीरीज खेलनी है. रोहित शर्मा इस दौरे में भारत की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. वनडे सीरीज का आगाज 19 अक्टूबर से होगा, और हिटमैन की फिटनेस और फॉर्म इस समय सबसे महत्वपूर्ण विषय हैं. उनके प्रदर्शन पर टीम इंडिया की सफलता काफी हद तक निर्भर करेगी.

संन्यास और वनडे पर ध्यान

रोहित शर्मा ने IPL 2025 के बीच ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. उनके आखिरी टेस्ट मैच की पारी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आई थी. वहीं टी20 से उन्होंने 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद संन्यास लिया. अब वह केवल वनडे क्रिकेट में सक्रिय हैं, और उनकी पूरी तैयारी इस फॉर्मेट में लंबे समय तक भारत के लिए खेलते रहने के लिए की जा रही है.

2027 वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी

रोहित शर्मा की यह मेहनत सिर्फ अगले कुछ मैचों तक सीमित नहीं है. उनके लक्ष्य में 2027 वनडे वर्ल्ड कप भी शामिल है. इसके लिए उन्हें अपनी फिटनेस और फॉर्म को लंबे समय तक बनाए रखना होगा. अभिषेक नायर के साथ की गई जिम ट्रेनिंग और वजन घटाने की प्रक्रिया रोहित की क्रिकेट में निरंतरता और प्रतिस्पर्धात्मक स्तर पर बने रहने की प्रतिबद्धता को दिखाती है.

ये भी पढ़ें-

इस खिलाड़ी के विकेट के साथ मुस्तफिजुर रहमान ने रचा इतिहास, बांग्लादेश के लिए ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने

Asia Cup 2025: IND vs PAK मैच के बाद BCCI का एक्शन, हारिस और साहिबजाद के खिलाफ उठाया बड़ा कदम

Asia Cup 2025: कुलदीप यादव ने रचा इतिहास, भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बने

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel