21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सचिन और धोनी को पछाड़ विराट निकले आगे, कमाई के मामले में कोहली नहीं कोई तोड़

Virat Kohli Most Valuable Celebrity: टीम इंडिया के खिलाड़ी विराट कोहली टेस्ट और T20I क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी 231.1 मिलियन डॉलर के ब्रांड वैल्यू के साथ सबसे ज्यादा कमाई वाले भारतीय सेलिब्रिटी बने हुए हैं. जानें इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर, एम एस धोनी और कई अन्या खिलाड़ी कहा मौजूद हैं.

Virat Kohli Most Valuable Celebrity: टेस्ट और T20I क्रिकेट से संन्यास लेने के बावजूद टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) अभी भी कमाई के मामले में सबसे आगे हैं. उनके खेल से संन्यास लेने के बाद भी उनका ब्रांड वैल्यू और विज्ञापनों में प्रभाव कम नहीं हुआ है. द क्रोल की सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यूएशन 2024 की रिपोर्ट के मुताबिक, कोहली ने सोशल मीडिया और ब्रांड एंडोर्समेंट (Brand Endorsement)  के जरिए 231.1 मिलियन डॉलर (करीब 2048 करोड़ रुपये) का ब्रांड वैल्यू हासिल किया है. इस लिस्ट में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) पांचवें नंबर पर हैं और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) भी टॉप-10 में शामिल हैं. 

ब्रांडिंग में टॉप पर विराट कोहली 

विराट कोहली ने IPL 2025 के दौरान टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और अब केवल वनडे क्रिकेट में ही खेलते नजर आएंगे. इसके बावजूद कोहली का सोशल मीडिया प्रभाव और ब्रांड वैल्यू लगातार बढ़ रहा है. द क्रोल रिपोर्ट के मुताबिक, कोहली के पास लगभग 39 करोड़ सोशल मीडिया फैंस हैं. उनके ब्रांड एंडोर्समेंट्स में 2024 में ज्यादा बढ़त नहीं हुई, लेकिन उनकी विज्ञापन फीस 10 से 11 करोड़ रुपये के बीच बनी हुई है. द क्रोल के मैनेजिंग डायरेक्टर उमाकांत पाणिग्रही के अनुसार कोहली केवल क्रिकेट के ही दिग्गज नहीं हैं, बल्कि एक स्मार्ट बिजनेसमैन भी हैं. यही कारण है कि वह हर ब्रांड के लिए एक दमदार विकल्प बने हुए हैं.

सचिन तेंदुलकर की बढ़ती लोकप्रियता

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का ब्रांड वैल्यू भी लगातार बढ़ रहा है. साल 2023 में वह इस सूची में आठवें नंबर पर थे, लेकिन अब वह टॉप-5 में पहुंच गए हैं. उनकी ब्रांड वैल्यू 112.2 मिलियन डॉलर (करीब 994 करोड़ रुपये) है. सोशल मीडिया पर भी उनके फॉलोअर्स की संख्या में 5 प्रतिशत की बढ़त हुई है. सचिन के प्रभाव से यह साबित होता है कि खेल से संन्यास लेने के बाद भी उनकी फैन फॉलोइंग और ब्रांडिंग में कोई कमी नहीं आई है.

एमएस धोनी और अन्य सितारे

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी टॉप-10 में शामिल हैं. कैप्टन कूल इस लिस्ट में सातवें नंबर पर 102.9 मिलियन डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ हैं. धोनी इस पायदान पर संयुक्त रुप से है, उनके साथ बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण मौजूद हैं. हालांकि बॉलीवुड सितारों की तुलना में खेल सितारों की हिस्सेदारी थोड़ी कम है. रिपोर्ट के अनुसार, भारत के टॉप-25 हस्तियों के कुल ब्रांड मूल्य में बॉलीवुड सितारों का 65 प्रतिशत हिस्सा है, जबकि खेल सितारों का हिस्सा 28.4 प्रतिशत है. इससे साफ होता है कि खेल सितारे कमाई और ब्रांड वैल्यू के मामले में पीछे नहीं हैं, लेकिन बॉलीवुड सितारों की तुलना में उनका प्रभाव थोड़ा सीमित है.

बॉलीवुड सितारे भी ब्रांड वैल्यू में आगे

इस सूची में बॉलीवुड स्टार्स का दबदबा भी साफ दिखाई दे रहा है. रणवीर सिंह 170.7 मिलियन डॉलर (करीब 1512 करोड़ रुपये) के ब्रांड वैल्यू के साथ दूसरे नंबर पर हैं. हालांकि, उनकी ब्रांड वैल्यू में पिछले साल की तुलना में थोड़ी कमी आई है. वहीं शाहरुख खान तीसरे नंबर पर हैं और उनकी ब्रांड वैल्यू में इस साल 21 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जो 145.7 मिलियन डॉलर (करीब 1291 करोड़ रुपये) हो गई है. महिला सेलिब्रिटी की बात करें तो आलिया भट्ट 116.4 मिलियन डॉलर (करीब 1031 करोड़ रुपये) के ब्रांड वैल्यू के साथ सबसे मूल्यवान महिला सेलिब्रिटी बनकर चौथे स्थान पर हैं.

सोशल मीडिया का असर

विराट कोहली की सफलता का सबसे बड़ा कारण उनका सोशल मीडिया और विज्ञापन प्रभाव है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कोहली की पहुंच और फैंस की संख्या उन्हें हर ब्रांड के लिए आकर्षक बनाती है. उनके विज्ञापन फीस में तो ज्यादा वृद्धि नहीं हुई, लेकिन उनके जुड़ाव और लोकप्रियता ने उन्हें शीर्ष पर बनाए रखा. उमाकांत पाणिग्रही के अनुसार, कोहली का हर कदम और ब्रांड एंडोर्समेंट स्मार्ट बिजनेस का हिस्सा है. यही कारण है कि खेल से संन्यास लेने के बाद भी कोहली सबसे मूल्यवान भारतीय सेलिब्रिटी बने हुए हैं.

ये भी पढ़ें-

फिटनेस पर ध्यान दे रहे रोहित शर्मा, हिटमैन ने 10000 ग्राम वजन घटाया, पहली तस्वीर आई सामने

इस खिलाड़ी के विकेट के साथ मुस्तफिजुर रहमान ने रचा इतिहास, बांग्लादेश के लिए ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने

Asia Cup 2025: IND vs PAK मैच के बाद BCCI का एक्शन, हारिस और साहिबजाद के खिलाफ उठाया बड़ा कदम

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel