Asia Cup 2025, BAN vs PAK: पाकिस्तान क्रिकेट टीम की सबसे बड़ी कमजोरी हमेशा उसकी फील्डिंग मानी जाती रही है. आए दिन सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों की कैच छोड़ने और रन आउट के मौके गंवाने की क्लिप्स वायरल होती रहती हैं. एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भी बांग्लादेश के खिलाफ कुछ ऐसा ही देखने को मिला. हालांकि इस बार टीम ने कई शानदार कैच पकड़े, लेकिन बीच मैच में एक ऐसी गलती हो गई जिसने फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि पाकिस्तान की फील्डिंग शायद कभी पूरी तरह सुधर ही नहीं सकती. इसके बावजूद पाकिस्तान ने मैच जीतकर टूर्नामेंट में अपनी स्थिति मजबूत कर ली.
आसान रन आउट का मौका गंवाया
मैच के पांचवें ओवर में शाहीन अफरीदी की गेंद पर तौहीद हृदोय ने बैकवर्ड पॉइंट की दिशा में शॉट खेला. वहां मौजूद साईम अयूब ने शानदार डाइव लगाकर गेंद को रोक लिया. नॉन-स्ट्राइकर छोर पर खड़े सैफ हसन लगभग स्ट्राइकर छोर तक पहुंच चुके थे. यह रन आउट का आसान मौका था, लेकिन अयूब ने बैकअप का इंतजार किए बिना ही डायरेक्ट हिट मारने की कोशिश की. गेंद विकेट पर नहीं लगी और सीधी मिड ऑफ की तरफ निकल गई. मिड ऑन पर खड़े फील्डर के पास भी विकेट पर निशाना साधने का समय था, लेकिन वह गेंद को सही से कलेक्ट नहीं कर पाया. इस तरह पाकिस्तान ने एक बड़ा मौका गंवा दिया और बांग्लादेशी बल्लेबाज आसानी से बच निकले.
गलती सुधारने में देर नहीं लगी
हालांकि इस गलती के तुरंत बाद ही साईम अयूब ने अपनी भरपाई कर दी. अगली ही गेंद पर तौहीद हृदोय ने खराब शॉट खेला और गेंद सीधी अयूब के पास चली गई. इस बार उन्होंने कोई गलती नहीं की और बेहतरीन कैच पकड़कर बल्लेबाज को पवेलियन भेज दिया. इससे पाकिस्तान को बड़ी राहत मिली. वहीं, रन आउट से बचने वाले सैफ हसन भी ज्यादा देर टिक नहीं पाए. छठे ओवर की पहली ही गेंद पर वह हारिस रऊफ का शिकार बने. उनका कैच भी किस्मत से साईम अयूब के ही हाथों में आया. इस तरह एक ही ओवर में अयूब ने पाकिस्तान को दो अहम विकेट दिलाए और मैच का रुख पलट दिया.
दोनों टीमों की फील्डिंग का अंतर
यह मुकाबला दोनों टीमों की फील्डिंग पर ही तय हुआ. पाकिस्तान ने भले ही एक रन आउट का आसान मौका और एक कैच छोड़ा, लेकिन उनके खिलाड़ियों ने बाकी मौकों पर गजब का प्रदर्शन किया. खासकर साईम अयूब ने बेहतरीन फील्डिंग से अपनी टीम को मजबूती दी. इसके उलट बांग्लादेश ने तीन आसान कैच छोड़े. यही उनकी हार की बड़ी वजह बनी. पाकिस्तान ने इन मौकों का फायदा उठाकर बोर्ड पर 135 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया, जो लो-स्कोरिंग मैच में जीत के लिए काफी साबित हुआ.
साईम अयूब बने हीरो
साईम अयूब ने मैच में बल्लेबाजी मेंं कुछ खास नहीं किया लेकिन अपनी फील्डिंग से सभी का ध्यान अपनी ओर कर लिया. उन्होंने दो अहम कैच पकड़े और कई रन बचाए. भले ही वह एक रन आउट के मौके को भुना नहीं पाए, लेकिन बाद में उसी ओवर में लगातार दो कैच पकड़कर टीम को मैच में वापसी दिलाई. अयूब की यह कोशिश पाकिस्तान की जीत में निर्णायक साबित हुई. सोशल मीडिया पर भी उनकी तारीफ हुई, हालांकि फैंस ने पाकिस्तान की फील्डिंग पर तंज कसना नहीं छोड़ा.
फील्डिंग बनी जीत की चाबी
अंत में पाकिस्तान ने यह मुकाबला 11 रनों से जीत लिया. यह जीत सिर्फ गेंदबाजों की धार या बल्लेबाजों की पारी की वजह से नहीं आई, बल्कि अच्छी फील्डिंग ने भी इसमें अहम योगदान दिया. बांग्लादेश की ओर से छोड़े गए कैच उनके लिए महंगे साबित हुए. वहीं पाकिस्तान ने सीमित गलतियों के बावजूद मौकों को भुनाया. इस मैच ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि क्रिकेट में फील्डिंग कितनी अहम होती है और कई बार यही जीत-हार का असली फर्क तय करती है.
ये भी पढ़ें:-
Asia Cup 2025: कहां देखें भारत-श्रीलंका मैच, संभावित XI, पिच रिपोर्ट, मौसम का हाल, जानें सबकुछ
अभिषेक शर्मा को… पूर्व क्रिकेटर ने IND vs PAK फाइनल से पहले पाकिस्तान को दी बड़ी सलाह

