16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रोहित और कोहली को लेकर छलका इस गेंदबाज का दर्द, कहा- मैदान पर विदाई मिलनी चाहिए थी

Ravi Bishnoi Comment on Ro-ko: भारतीय लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने कहा कि वह विराट कोहली और रोहित शर्मा को मैदान पर खेलते हुए संन्यास लेते देखना चाहते थे. दोनों दिग्गज अब वनडे से विदाई पर फोकस कर रहे हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli)और रोहित शर्मा(Rohit Sharma) के अचानक संन्यास पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. बिश्नोई का कहना है कि वह चाहते थे कि दोनों दिग्गज खिलाड़ियों को मैदान पर शानदार विदाई मिलती. टी20 विश्व कप और टेस्ट क्रिकेट से अचानक लिया गया संन्यास उनके मुताबिक भारतीय क्रिकेट के लिए बड़ा झटका था. हालांकि, अब दोनों खिलाड़ी वनडे क्रिकेट पर फोकस कर रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज में वापसी करने जा रहे हैं. (Ravi Bishnoi Comment on Ro-ko)

टी20 और टेस्ट से अचानक लिया संन्यास

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने जून 2024 में टी20 विश्व कप जीतने के बाद इस प्रारूप से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया था. इसके कुछ महीनों बाद ही दोनों ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के तुरंत बाद टेस्ट क्रिकेट से भी विदाई ले ली. क्रिकेट फैंस को उम्मीद थी कि इन दिग्गजों को मैदान पर खेलते हुए रिटायर होते देखने का मौका मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बिश्नोई ने कहा कि इतने बड़े खिलाड़ियों का इस तरह से अचानक संन्यास लेना थोड़ा अजीब लगा और इससे टीम में एक बड़ा खालीपन पैदा हो गया.

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल खेला आखिरी मैच

विराट और रोहित का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल रहा, जिसमें भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर खिताब जीता था. इस जीत के साथ भारत ने नौ महीने के भीतर दो बड़े आईसीसी टूर्नामेंट अपने नाम किए. रोहित और कोहली की बल्लेबाजी ने इस खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी. लेकिन इस जीत के बाद जब दोनों ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया तो फैंस और टीम साथियों को झटका लगा. बिश्नोई ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि रोहित और कोहली अचानक संन्यास ले लेंगे.

भारतीय क्रिकेट में बना बड़ा खालीपन

बिश्नोई ने Game Changers के पॉडकास्ट पर बातचीत के दौरान कहा कि रोहित और कोहली के संन्यास के बाद भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में एक बड़ा खालीपन महसूस किया जा रहा है. उन्होंने कहा, “जब दो इतने बड़े खिलाड़ी अचानक संन्यास लेते हैं, तो आपको तुरंत लगता है कि दो बड़ी जगह खाली हो गई हैं. सवाल यह है कि उनकी जगह कौन भरेगा?” युवा खिलाड़ियों के सामने अब एक बड़ी चुनौती है कि वे रोहित और कोहली जैसी निरंतरता और भरोसा टीम को दे सकें.

वनडे में विदाई की उम्मीद

रवि बिश्नोई का मानना है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को वनडे क्रिकेट से उचित विदाई मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर दोनों खिलाड़ी चाहें, तो वनडे प्रारूप से संन्यास लेते समय मैदान पर उन्हें शानदार विदाई दी जानी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि यह खिलाड़ियों का निजी फैसला होता है कि कब संन्यास लेना है, लेकिन फैंस और साथी खिलाड़ी चाहते हैं कि इतने बड़े दिग्गजों को सम्मानजनक अलविदा दिया जाए.

2027 विश्व कप पर टिकी नजरें

फिलहाल विराट कोहली और रोहित शर्मा पूरी तरह से फिट हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्टूबर में होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए तैयार हैं. खबरों के मुताबिक दोनों खिलाड़ियों का ध्यान अब 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप पर है. इस लक्ष्य को देखते हुए उनका वनडे करियर अभी खत्म नहीं हुआ है. यही कारण है कि आने वाले समय में उनके भविष्य को लेकर अटकलों का दौर जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें-

भारत के खिलाफ सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, सबसे बड़ा मैच विनर टीम से हुआ बाहर

यूएई के कप्तान ने हिटमैन को छोड़ा पीछे, एक ही मैच तोड़ा रोहित शर्मा का दो रिकॉर्ड

इंग्लैंड टीम में आया हड्डियों का सूप पीने वाला खिलाड़ी, मिसाइल जैसी गेंद फेंकता है पाकिस्तानी क्रिकेटर का चेला

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel