21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूएई के कप्तान ने हिटमैन को छोड़ा पीछे, एक ही मैच में तोड़े रोहित शर्मा के दो रिकॉर्ड

Muhammad Waseem breaks Rohit Sharma Record: रोहित शर्मा के रिटायर होने के बाद भी उनके कई रिकॉर्ड कायम हैं, लेकिन 1 सितंबर 2025 को मुहम्मद वसीम ने उन्हें तोड़ दिया. शारजाह में त्रिकोणीय टी20 सीरीज के दौरान यूएई कप्तान वसीम ने रोहित को पछाड़ते हुए दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए.

Muhammad Waseem breaks Rohit Sharma Record: रोहित शर्मा को टी20 क्रिकेट से रिटायर हुए 1 साल से ज्यादा समय बीत गए हैं. जून 2024 में टी20 विश्वकप जीतने के बाद विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के साथ हिटमैन ने भारत की नीली जर्सी को अलविदा कहते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया था. रोहित के बनाए गए कई रिकॉर्ड अब भी कायम हैं, लेकिन उनमें से एक 1 सितंबर 2025 को टूट गया.  एशिया कप से पहले शारजाह में चल रही त्रिकोणीय टी20 सीरीज (पाकिस्तान, अफगानिस्तान और यूएई) में जबरदस्त रोमांच देखने को मिल रहा है. इसी दौरान यूएई टीम के कप्तान मुहम्मद वसीम सुर्खियों में आ गए हैं. उन्होंने भारतीय दिग्गज रोहित शर्मा को पीछे छोड़ते हुए दो अहम रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. 

टी20 में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा छक्के

रोहित शर्मा कप्तानी करते हुए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड अब मुहम्मद वसीम के नाम हो गया है. रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान 105 छक्के लगाए थे, लेकिन वसीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में यह आंकड़ा पार करते हुए 106 छक्कों के साथ नया रिकॉर्ड बना दिया. खास बात यह है कि वसीम ने यह रिकॉर्ड सिर्फ 54 पारियों में ही बना लिया, जबकि रोहित ने 62 पारियां खेलकर 105 छक्के जड़े थे. इस सूची में तीसरे स्थान पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयॉन मोर्गन (86 छक्के) हैं. 

टी20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्के

मुहम्मद वसीम (यूएई) – 110 छक्के 

रोहित शर्मा (भारत) – 105 छक्के 

इयॉन मोर्गन (इंग्लैंड) – 86 छक्के

एरॉन फिंच (ऑस्ट्रेलिया) – 82 छक्के

कडोवाकी-फ्लेमिंग (जापान) – 79 छक्के 

वसीम के नाम पर कप्तान के तौर पर भले ही छक्के ढेर सारे हो गए हों, लेकिन टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्सर्स का रिकॉर्ड अब भी रोहित के नाम पर है. रोहित ने 159 मैचों में 205 छक्के ठोक दिए हैं. वहीं दूसरे नंबर पर कोई और नहीं मुहम्मद वसीम ही हैं, उन्होंने केवल 80 मैचों में ही 176 सिक्सर्स लगा दिए हैं. जबकि तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल हैं, जिन्होंने 173 छक्के लगाए हैं. 

लगातार फॉर्म में मुहम्मद वसीम, बाबर आजम अब भी सबसे आगे

यूएई क्रिकेट में वसीम की पहचान मजबूत बल्लेबाज और कप्तान के रूप में है. अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने एक और अर्धशतक (67 रन) लगाया, जो कप्तान के तौर पर उनका 17वां हाफ-सेंचुरी है. इस तरह उन्होंने रोहित शर्मा और केन विलियमसन (दोनों के 16 अर्धशतक) को पीछे छोड़ दिया है. हालांकि अर्धशतक लगाने के मामले में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम अभी भी पहले स्थान पर हैं. उन्होंने बतौर कप्तान 26 अर्धशतक जड़े हैं. लेकिन फिलहाल वे पाकिस्तान टीम का हिस्सा नहीं हैं और एशिया कप के लिए भी उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है. दूसरी ओर, वसीम का प्रदर्शन लगातार शानदार रहा है 

T20I में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 50+ स्कोर

बाबर आजम – 26

मुहम्मद वसीम – 17

रोहित शर्मा – 16

केन विलियमसन – 16

एरॉन फिंच – 15

शारजाह में जारी त्रिकोणीय सीरीज

एशिया कप से पहले पाकिस्तान, अफगानिस्तान और यूएई के बीच जारी त्रिकोणीय सीरीज तीनों टीमों को तैयारी का सुनहरा मौका दे रही है. जहां एशिया कप के मुकाबले दुबई और आबुधाबी में खेले जाएंगे, वहीं फिलहाल सीरीज शारजाह में जारी है. पाकिस्तान अपने शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर शीर्ष पर है. वहीं यूएई अफगानिस्तान के बीच मैच की बात करें, तो पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 188 रन बनाए. इसके जवाब में यूएई की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 150 रन ही बना सकी. इस तरह अफगानिस्तान ने यह मैच 38 रन से अपने नाम कर लिया.

ये भी पढ़ें:-

इंग्लैंड टीम में आया हड्डियों का सूप पीने वाला खिलाड़ी, मिसाइल जैसी गेंद फेंकता है पाकिस्तानी क्रिकेटर का चेला

‘बादशाह’ राशिद खान ने रचा इतिहास, T20I के सबसे बड़े विश्व रिकॉर्ड पर दर्ज कराया अपना नाम

8 गेंदों में 7 छक्के- शेर न तो बूढ़ा हुआ और न कमजोर, कीरोन पोलार्ड ने मचाया तहलका, Video

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel