21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंग्लैंड टीम में आया हड्डियों का सूप पीने वाला खिलाड़ी, मिसाइल जैसी गेंद फेंकता है पाकिस्तानी क्रिकेटर का चेला

Sonny Baker debut for England Cricket Team: इंग्लैंड ने तेज गेंदबाजों की कमी को देखते हुए 22 वर्षीय पेसर सोनी बेकर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में डेब्यू का मौका दिया है. चोटों से जूझने के बाद बेकर ने द हंड्रेड में शानदार वापसी की है और अब टीम की नई उम्मीद बन गए हैं.

Sonny Baker debut for England Cricket Team: इंग्लैंड क्रिकेट टीम इन दिनों अपने तेज गेंदबाजों की कमी से जूझ रही है. जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड जैसे दिग्गजों ने संन्यास ले लिया है, जोफ्रा आर्चर और क्रिस वोक्स जैसे अनुभवी बॉलर चोटिल हो रहे हैं, तो जेमी ओवरटन ने खुूद को एशेज से पहले आराम देने का फैसला किया है. ऐसे में इंग्लैड नए खिलाड़ियों को मौका देकर अपने स्क्वॉड को मजबूत करने की कोशिश कर रहा है. इसी सिलसिले में इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा कदम उठाते हुए एक ऐसे क्रिकेटर को मौका दिया है, जिसकी राह कभी चोटों ने रोक दी थी. यह खिलाड़ी हैं 22 साल के तेज गेंदबाज सोनी बेकर, जिन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है और अब वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करेंगे.

डेब्यू का सुनहरा मौका

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 2 सितंबर से शुरू हो रही है. सीरीज के शुरुआती मैच के लिए इंग्लैंड ने 1 सितंबर को अपनी टीम घोषित की, जिसमें युवा पेसर बेकर को भी जगह मिली. घरेलू क्रिकेट और हाल ही में खत्म हुए ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्हें यह इनाम मिला. मैनचेस्टर ओरिजिनल के लिए खेलते हुए बेकर ने 7 मैचों में 9 विकेट लिए. इस दौरान उन्होंने जो रूट और जॉनी बेयरस्टो जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को आउट किया. जबकि अपनी गति से उन्होंने केन विलियमसन और डेविड वॉर्नर जैसे नामी खिलाड़ियों को परेशान किया. गेंद को स्विंग कराने की क्षमता और डेथ ओवर्स में उनकी गेंदबाजी की तारीफ हैरी ब्रूक, जोस बटलर और जेम्स एंडरसन तक ने की है. 

चोट और करियर का संकट

आने वाले टी20 विश्वकप और वनडे वर्ल्ड कप के लिए सोनी बेकर इंग्लैंड की तेज गेंदबाजी आक्रमण को और मजबूत करेंगे. बेकर साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए ब्रायडन कार्स और आदिल राशिद के साथ टीम की अगुवाई करेंगे. बेकर के लिए यह डेब्यू बेहद खास है क्योंकि कुछ साल पहले उन्होंने लगभग क्रिकेट छोड़ने का फैसला कर लिया था. 17 साल की उम्र में पीठ के स्ट्रेस फ्रैक्चर की वजह से उनका करियर खतरे में आ गया था. तब उन्होंने क्रिकेट से संन्यास लेकर बायोलॉजी टीचर बनने की तैयारी शुरू कर दी थी. द गार्जियन को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “मैंने सोचा था कि मुझे पढ़ाने, रिश्ते बनाने और लोगों को सर्वश्रेष्ठ बनने में मदद करने में बहुत मजा आएगा. आप ऐसा क्यों नहीं करना चाहेंगे?” हालांकि, 18 साल की उम्र में समरसेट काउंटी की अकादमी से जुड़ने का मौका मिला और यही से उनकी दूसरी पारी शुरू हुई.

हड्डियों के सूप से मिली नई राह

क्रिकेट से जुड़ने के बाद बेकर की चोट ने उनका करियर मुश्किल में डाल दिया था. उन्हें बार-बार पीठ में खिंचाव की समस्या हो रही थी. इस चोट से जूझने के बाद बेकर ने एक अनोखा उपाय अपनाया. द टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने अपनी डाइट में ‘बोन ब्रॉथ’ शामिल किया, जो पशुओं की हड्डियों और टिशू से बनने वाला खास सूप है. बताया जाता है कि यह सूप हड्डियों और जोड़ को मजबूत करता है. उन्होंने इसका भरपूर इस्तेमाल किया. रोज इस सूप को पीने का असर बेकर पर साफ दिखा और उनकी फिटनेस में सुधार होने लगा, जिससे उनका करियर फिर से ट्रैक पर लौट आया.

डेल स्टेन हीरो, वहाब रियाज और ब्रेट ली से सीखी बारीकियां

बेकर ने इंग्लिश कोचों से तो ट्रेनिंग ली ही, साथ ही पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वहाब रियाज से भी गेंदबाजी के कई राज सीखे. ‘द हंड्रेड’ के दूसरे सीजन के दौरान दोनों एक ही टीम का हिस्सा थे और वहां बेकर लगातार रियाज से सवाल पूछकर अपनी तकनीक सुधारते रहे, विशेषकर रिवर्स स्विंग की कला उन्होंने रियाज से ही सीखी. इसका फायदा उन्हें जल्द मिला और वह इंग्लैंड लायंस टीम में चुने गए. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वह टीम का हिस्सा भी बने. इंग्लैंड लायंस के कोच एंड्रयू फ्लिंटॉफ की खोज रहे बेकर डेल स्टेन को अपना आदर्श मानते हैं. 

उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि अपनी गेंदबाजी सुधारने के लिए उन्होंने ब्रेट ली, शॉन टैट और जेसन गिलेस्पी से भी बात की. बेकर की खासियत है कि वे अपनी सारी तैयारियों का नोट्स भी बनाते हैं, जिसमें वे ग्राउंड के आयाम, अलग-अलग तरह की गेंदों को पकड़ने के तरीके, एक्शन से जुड़ी बातें, इसके अलावा बल्लेबाजों का विश्लेषण और उनके खिलाफ बारीक प्लान बनाना बहुत पसंद है.

अब तक का करियर

युवा पेसर ने अब तक 7 फर्स्ट क्लास मैचों में 22 विकेट लिए हैं. लिस्ट-ए क्रिकेट में 11 मुकाबलों में उनके नाम 19 विकेट दर्ज हैं. वहीं 21 टी20 मैचों में उन्होंने 24 विकेट झटके हैं. उनकी सबसे बड़ी ताकत उनकी स्पीड है और वह लगातार 145-150 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करने की क्षमता रखते हैं. 

इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका सीरीज का शेड्यूल

इंग्लैंड टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 मैच खेलेगी. इसमें तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेले जाएंगे. पहला वनडे लीड्स में 2 सितंबर से खेला जाएगा, वहीं दूसरा वनडे मैच 4 सितंबर को लॉर्ड्स और तीसरा 7 सितंबर को साउथैंप्टन में आयोजित होगा. हालांकि बेकर को इंग्लैंड की टी20 टीम में जगह नहीं दी गई है. वहीं जोफ्रा आर्चर की वनडे टीम में वापसी हुई है, जो भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बीच में आए और सीरीज पूरी होने से पहले ही बाहर हो गए थे.

इंग्लैंड टीम: जेमी स्मिथ, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रुक (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), जैकब बेथेल, विल जैक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, सन्नी बेकर

ये भी पढ़ें:-

‘बादशाह’ राशिद खान ने रचा इतिहास, T20I के सबसे बड़े विश्व रिकॉर्ड पर दर्ज कराया अपना नाम

8 गेंदों में 7 छक्के- शेर न तो बूढ़ा हुआ और न कमजोर, कीरोन पोलार्ड ने मचाया तहलका, Video

मिचेल स्टार्क ने T20I से लिया संन्यास, इस वजह से अचानक लिया ये बड़ा फैसला

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel