16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत के खिलाफ सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, सबसे बड़ा मैच विनर टीम से हुआ बाहर

Pat Cummins ruled out from IND vs AUS ODI Series: भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है, उनका मैच विनर खिलाड़ी की कमर में लम्बर बोन स्ट्रेस सामने आया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पुष्टि की कि वे अब न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ व्हाइट-बॉल सीरीज नहीं खेलेंगे.

Pat Cummins ruled out from IND vs AUS ODI Series: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और उसके कप्तान पैट कमिंस को बड़ा झटका लगा है. अक्टूबर में भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से पैट कमिंस बाहर हो गए हैं. इतना ही नहीं इंग्लैंड के खिलाफ एशेज की तैयारी को लेकर उनकी योजनाओं पर असर पड़ा है. सोशल मीडिया पोस्ट में इसकी पुष्टि करते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया कि पैट कमिंस की कमर के निचले हिस्से में लम्बर बोन स्ट्रेस (हड्डियों पर दबाव) सामने आया है, जिसके चलते वे न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ होने वाली तीन व्हाइट-बॉल सीरीज से बाहर हो गए हैं. कमिंस ने एडिलेड में पाकिस्तान के खिलाफ नवंबर 2024 में उन्होंने आखिरी वनडे मैच खेला था.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज 19 अक्टूबर से शुरू होगी. ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट और वनडे कप्तान कमिंस ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों के बाद से कोई मुकाबला नहीं खेला है, जहां उनका गेंदबाजी का रफ्तार सामान्य से काफी कम था. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पाँच टी20 और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दोनों व्हाइट-बॉल सीरीज से आराम किया था, लेकिन उन्हें आराम नहीं मिला. वेस्टइंडीज दौरे के बाद कमिंस की पीठ में तकलीफ बनी रही, जो उम्मीद से ज्यादा समय तक चली. पिछले तीन सालों से उन्होंने हर साल 400 से ज्यादा ओवर फेंके हैं. वहीं 2025 के नौ महीनों में उन्होंने सिर्फ 175.1 ओवर डाले हैं, जो उनके वर्कलोड में बड़ी गिरावट को दर्शाता है. 

Pat Cummins And Travis Head
पैट कमिंस भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज से बाहर. फोटो- सोशल मीडिया.

उन्होंने सोमवार को अपनी कमर का रूटीन स्कैन करवाया, जिसमें लम्बर बोन स्ट्रेस की पुष्टि हुई और अब उन्हें आने वाले महीनों में इलाज और प्रबंधन की जरूरत होगी. कमिंस 10 हफ्ते का ब्रेक लेकर एशेज की तैयारी कर सकेंगे. एशेज की शुरुआत 21 नवंबर से पर्थ में होगी. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बयान जारी करते हुए कहा, “कमिंस को हाल ही में वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से आराम दिया गया था. इसके बावजूद, वेस्टइंडीज टेस्ट दौरे के बाद से उन्हें लगातार पीठ दर्द की समस्या बनी हुई है. कमिंस भारत के खिलाफ आगामी लिमिटेड-ओवर्स सीरीज में चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे और अपनी रिहैबिलिटेशन योजना जारी रखेंगे. एशेज की तैयारी के हिस्से के रूप में उनकी गेंदबाजी में वापसी का समय बाद में तय किया जाएगा.”

अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के शुरुआती छह सालों में कमिंस स्ट्रेस फ्रैक्चर से जूझते रहे और 2011 में डेब्यू करने के बाद 2017 तक उन्होंने कोई टेस्ट मैच नहीं खेला था. 2017 के बाद से कमिंस काफी हद तक फिट और नियमित रहे हैं. इस दौरान उन्हें हैमस्ट्रिंग और टखने जैसी छोटी-मोटी चोटें आईं, लेकिन वे लंबे समय तक मैदान से बाहर नहीं रहे. लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलिया की चिंता बढ़ी हुई रहेगी कि क्या पैट कमिंस सात हफ्तों बाद होने वाली एशेज सीरीज तक फिट हो पाएंगे.

भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का शेड्यूल

वहीं भारत-ऑस्ट्रेलया के बीच वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे स्टार बल्लेबाज हिस्सा लेंगे, जो टेस्ट से संन्यास लेने के बाद एक बार फिर मैदान पर वापसी कर रहे हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज 19 अक्टूबर से शुरू होगी. दूसरा वनडे मैच 23 अक्टूबर और तीसरा 25 अक्टूबर को खेला जाएगा. जबकि इसके बाद 29 अक्टूबर से 8 नवंबर तक पांच T20I मैचों का मुकाबला होगा. आपको बता दें कि न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 1 अक्टूबर, 3 अक्टूबर और 4 अक्टूबर को खेली जाएगी.

ये भी पढ़ें:-

यूएई के कप्तान ने हिटमैन को छोड़ा पीछे, एक ही मैच तोड़ा रोहित शर्मा का दो रिकॉर्ड

इंग्लैंड टीम में आया हड्डियों का सूप पीने वाला खिलाड़ी, मिसाइल जैसी गेंद फेंकता है पाकिस्तानी क्रिकेटर का चेला

‘बादशाह’ राशिद खान ने रचा इतिहास, T20I के सबसे बड़े विश्व रिकॉर्ड पर दर्ज कराया अपना नाम

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel