22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आधी दुनिया नहीं जानती राशिद खान के इस रिकॉर्ड के बारे में, जानेंगे तो रह जाएंगे हैरान, बनें पहले खिलाड़ी

Rashid Khan Creates History: अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर राशिद खान ने टी20 क्रिकेट में इतिहास रचते हुए 650 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बनने का गौरव हासिल किया है. 2015 से अब तक 482 मैचों की 478 पारियों में उन्होंने 18.54 की औसत और 6.57 की इकोनॉमी से 651 विकेट चटकाए हैं.

Rashid Khan Creates History: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर और दुनिया के सबसे खतरनाक लेग स्पिनरों में से एक राशिद खान ने टी20 क्रिकेट में नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. उन्होंने टी20 क्रिकेट में 650 विकेट पूरे कर लिए हैं, और ऐसा करने वाले वह दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं. यह उपलब्धि उन्होंने मात्र 10 सालों के करियर में हासिल की है, जो उनकी निरंतरता और प्रतिभा का प्रमाण है. 2015 में टी20 करियर की शुरुआत करने वाले राशिद ने अब तक इस फॉर्मेट में 482 मैचों की 478 पारियों में 18.54 की औसत और 6.57 की किफायती इकोनॉमी से 651 विकेट झटके हैं. यह आंकड़ा उन्हें टी20 क्रिकेट के इतिहास में एक अलग ही मुकाम पर खड़ा करता है.

उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एक मैच में 17 रन देकर 6 विकेट लेना रहा है, जो टी20 के तेज रफ्तार खेल में एक असाधारण उपलब्धि मानी जाती है. राशिद ने अपने करियर में चार बार पांच विकेट और 17 बार चार विकेट लेने का कारनामा भी किया है, जो उनकी मैच जिताने वाली भूमिका को दर्शाता है.

राशिद खान का करियर 

राशिद खान का प्रभाव सिर्फ आंकड़ों में ही नहीं बल्कि उनके खेल के अंदाज में भी साफ नजर आता है. लेग स्पिनर होने के बावजूद उनकी गेंदबाजी में तेजी, विविधता और लगातार दबाव बनाने की क्षमता उन्हें खास बनाती है. वह दुनिया की लगभग हर प्रमुख टी20 लीग में खेल चुके हैं- आईपीएल, बीबीएल, सीपीएल, पीएसएल और द हंड्रेड सहित. राशिद ने सिर्फ अफगानिस्तान के लिए नहीं, बल्कि दुनिया भर की फ्रेंचाइजी टीमों के लिए मैच जिताए हैं.

टी20 क्रिकेट में उनकी भूमिका एक मैच विनर की रही है, जहां उन्होंने पावरप्ले से लेकर डेथ ओवर तक शानदार गेंदबाजी की है. राशिद की कामयाबी इस बात की भी गवाही देती है कि गेंदबाजों के लिए अनुकूल न माने जाने वाले इस फॉर्मेट में भी कौशल, धैर्य और निरंतरता से इतिहास रचा जा सकता है.

सूची में राशिद सबसे ऊपर

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में राशिद खान पहले स्थआन पर हैं. इसके बाद वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 2006 से 2024 के बीच 582 मैचों की 546 पारियों में 24.40 की औसत से 631 विकेट लिए. ब्रावो के बाद तीसरे नंबर पर एक और वेस्टइंडीज के गेंदबाज सुनील नरेन हैं, जिन्होंने 589 विकेट अपने नाम किए हैं.

चौथे स्थान पर साउथअफ्रीका के अनुभवी लेग स्पिनर इमरान ताहिर हैं, जिनके नाम 547 विकेट हैं, जबकि पांचवें स्थान पर बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन हैं, जिन्होंने 498 विकेट लिए हैं. ये सभी गेंदबाज टी20 क्रिकेट के बड़े नाम माने जाते हैं, लेकिन राशिद खान ने इन सभी को पीछे छोड़ते हुए खुद को शीर्ष पर स्थापित कर लिया है.

ये भी पढ़ें…

गांगुली निभाएंगे बड़ी जिम्मेदारी! पूर्व कप्तान इस भूमिका में लौटने को तैयार

NZ vs ZIM: दूसरे टेस्ट से पहले न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, कप्तान सीरीज से बाहर

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel