21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NZ vs ZIM: दूसरे टेस्ट से पहले न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, कप्तान सीरीज से बाहर

NZ vs ZIM: जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के बीच चल रही दो टेस्ट मैच की सीरीज के दूसरे मैच से पहले न्यूजीलैंड टीम को बड़ा झटका लगा. टीम के इस खिलाड़ी को चोट के चलते सीरीज से बाहर होना पड़ा. अब टीम की कमान ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल सेंटनर संभालेंगे

NZ vs ZIM: जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के बीच 7 अगस्त से बुलवायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में शुरू हो रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला बेहद अहम होने वाला है. पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की थी. ऐसे में कीवी टीम की नजरें अब इस मैच को जीतकर क्लीन स्वीप करने पर हैं. हालांकि, इस अहम मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड को एक बड़ा झटका लगा है. टीम के अनुभवी बल्लेबाज और कप्तान टॉम लेथम कंधे की चोट के चलते दूसरे टेस्ट में भी नहीं खेल पाएंगे.

NZ vs ZIM: टॉम लेथम का फिटनेस टेस्ट फेल

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार टॉम लेथम अब तक अपनी कंधे की चोट से पूरी तरह उबर नहीं सके हैं. दूसरे टेस्ट मैच से पहले उनका फिटनेस टेस्ट लिया गया, लेकिन वह उसे पास नहीं कर सके. ऐसे में उन्हें टीम से बाहर करना पड़ा। उनकी जगह 23 वर्षीय युवा बल्लेबाज बेवन जैकब्स को स्क्वाड में शामिल किया गया है. जैकब्स इस समय जोहान्सबर्ग में हैं और जल्द ही बुलवायो में टीम के साथ जुड़ेंगे.

न्यूजीलैंड के मुख्य कोच रोब वॉल्टर ने लेथम के बाहर होने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा, “टॉम लेथम ने फिट होने के लिए पूरी मेहनत की, लेकिन दुर्भाग्यवश वह मैच से एक दिन पहले फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर सके. हमें एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत थी जो बल्लेबाजी के साथ-साथ फील्डिंग में भी योगदान दे सके, और ऐसे में हमें बेवन जैकब्स जैसे होनहार युवा बल्लेबाज को मौका देना सही लगा.”

मिचेल सेंटनर करेंगे दोबारा कप्तानी

पहले टेस्ट मैच में कप्तानी की भूमिका निभा चुके मिचेल सेंटनर को दूसरे टेस्ट में भी न्यूजीलैंड टीम की कमान सौंपी गई है. सेंटनर की अगुआई में टीम ने पहले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया था, जहां गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों ने तालमेल दिखाया. न्यूजीलैंड अब दूसरे टेस्ट को जीतकर 2-0 से सीरीज अपने नाम करना चाहती है.

दूसरी ओर, जिम्बाब्वे की टीम इस मुकाबले में वापसी की उम्मीद के साथ उतरेगी और सीरीज बराबर करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी. अब देखना होगा कि न्यूजीलैंड बिना टॉम लेथम के किस रणनीति के साथ मैदान में उतरती है और क्या वह क्लीन स्वीप करने में सफल हो पाती है या नहीं.

ये भी पढ़ें…

शुभमन गिल को मिलेगा ICC का बड़ा पुरस्कार, इन खिलाड़ियों से होगा सामना

बुमराह के पक्ष में आए सचिन तेंदुलकर, IND vs ENG सीरीज को लेकर कही ये बड़ी बात

दोस्ती से शादी तक का सफर, रहाणे और राधिका के अनसुनी कहानी

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel