22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बुमराह के पक्ष में आए सचिन तेंदुलकर, IND vs ENG सीरीज को लेकर कही ये बड़ी बात

Sachin Tendulkar Support Jaspreet Bumrah: महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टेस्ट जीतें जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में महज संयोग थीं और बुमराह अब भी विश्व के सबसे असाधारण तेज गेंदबाजों में से एक हैं. तेंदुलकर ने वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड की ड्रॉ की पेशकश को ठुकराने के फैसले का समर्थन किया.

IND vs ENG, Sachin Tendulkar Support Jaspreet Bumrah: महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज पर अपने विचार साझा किए हैं. उन्होंने कहा कि भारत ने जो दो टेस्ट मैच जीते, वे जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में महज संयोग से हुए और इसका अर्थ यह नहीं है कि टीम को उनकी जरूरत नहीं थी. तेंदुलकर ने बुमराह की गेंदबाजी की जमकर तारीफ की और उन्हें अब भी विश्व का सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज माना. साथ ही, उन्होंने ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र  जडेजा के योगदान को भी सराहा. मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स द्वारा ड्रॉ की पेशकश पर भी तेंदुलकर ने दो टूक जवाब दिया.

बुमराह की गैरमौजूदगी में जीत पर बोले तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में ‘रेडिट’ पर अपने वीडियो विश्लेषण में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की 2-2 से ड्रॉ रही टेस्ट सीरीज पर बात की. उन्होंने कहा कि जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में बर्मिंघम और द ओवल में मिली जीत को ज्यादा तवज्जो देना एक संयोग भर है.

तेंदुलकर ने बताया कि बुमराह ने पहले, तीसरे और चौथे टेस्ट मैच खेले और इन तीनों में कुल 14 विकेट लिए. पहले टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने पांच विकेट लिए थे, वहीं एक और टेस्ट में भी उन्होंने पारी में पांच विकेट चटकाए.

India Vs England: Jasprit Bumrah
India vs england: jasprit bumrah

उन्होंने कहा, “बुमराह जब भी मैदान पर होते हैं, तो कुछ खास कर जाते हैं. उन्होंने जिन तीन टेस्ट में हिस्सा लिया, उनमें से दो में उन्होंने पारी में पांच विकेट झटके. यह दिखाता है कि वह कितने खास गेंदबाज हैं. मैं मानता हूं कि जिन टेस्ट मैचों में वह नहीं खेले और भारत जीता, वह महज संयोग था.”

बुमराह के अब तक के टेस्ट आंकड़ों को देखते हुए उनका कद और बढ़ जाता है. उन्होंने 48 टेस्ट में 219 विकेट लिए हैं, जबकि सिराज ने 41 टेस्ट में 123 विकेट झटके हैं. हालांकि सिराज ने पूरी सीरीज में 23 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन बुमराह की मौजूदगी का कोई विकल्प नहीं है.

IND vs ENG: स्टोक्स की टिप्पणी को नकारा

मैनचेस्टर टेस्ट में जब इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने ड्रॉ की पेशकश की और भारतीय टीम ने उसे ठुकरा दिया, तो इस पर भी तेंदुलकर ने बेबाकी से अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र  जडेजा को अपने शतक पूरे करने का पूरा अधिकार था और मैच को ड्रॉ की ओर ले जाने के लिए बल्लेबाजी करना बिल्कुल खेल भावना के दायरे में था.

तेंदुलकर ने कहा, “लोग पूछते हैं कि क्या जडेजा और वाशिंगटन ने सही भावना से शतक बनाए? मेरा जवाब है- बिल्कुल. वह टेस्ट मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा था और भारत ने सिर्फ बल्लेबाजी ही तो की. इंग्लैंड को अगर गेंदबाज़ी करनी थी तो किसी को भी कराते, भारत की जिम्मेदारी नहीं है कि वह उनके खिलाड़ियों को आराम दे.”

उन्होंने स्टोक्स के उस बयान को भी सिरे से नकारा जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्होंने गेंदबाजों को आराम देने के लिए मैच जल्दी खत्म करना चाहा था. इस पर तेंदुलकर ने कटाक्ष करते हुए पूछा, “आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड के गेंदबाजों को तरोताजा क्यों होना चाहिए? इसका कोई जवाब नहीं है.”

इसके अलावा तेंदुलकर ने वाशिंगटन सुंदर की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने हर बार मौके का पूरा फायदा उठाया है. दूसरे टेस्ट की चौथी पारी में बेन स्टोक्स का विकेट लेना और आखिरी टेस्ट में 53 रन की तेजतर्रार पारी खेलना उनकी बहुमुखी प्रतिभा को दिखाता है.

ये भी पढ़ें…

BCCI को बड़ी राहत,ल संगठनों पर बढ़ेगी जवाबदेही, राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक में संशोधन!

दोस्ती से शादी तक का सफर, रहाणे और राधिका के अनसुनी कहानी

“आपके कर्म का फल…”, IND vs ENG सीरीज के बाद बेन स्टोक्स पर भड़के अश्विन

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel