29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोट से वापसी करते ही Rashid Khan ने मचाया धमाल, अपने नाम दर्ज किया यह बड़ा रिकॉर्ड

Rashid Khan चोट से उबरकर मैदान पर वापस आ गए हैं. मैदान पर वापसी के साथ ही उन्होंने अपने नाम एक बड़ा टी20 रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. वह 350 इंटरनेशनल विकेट चटकाने वाले अफगानिस्तान के पहले गेंदबाज बन गए हैं.

पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के दौरान चोटिल हुए अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर राशिद खान (Rashid Khan) मैदान पर वापस आ चुके हैं. आयरलैंड के खिलाफ टी20 मुकाबले में राशिद ने कमाल का प्रदर्शन किया और तीन विकेट अपने नाम किए. हालांकि उनके शानदार प्रदर्शन के बावजूद अफगानिस्तान वह मुकाबला जीत नहीं पाया. राशिद ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 350 विकेट पूरे कर लिए. ऐसा करने वाले वह अफगानिस्तान के पहले गेंदबाज बन गए हैं. वहीं, टी20 इंटरनेशनल की बात करें तो राशिद के नाम अब 133 विकेट हो गए हैं. उन्होंने इस मामले में ईश सोढ़ी को पीछे छोड़ दिया है. सोढ़ी के नाम 132 टी20 इंटरनेशनल विकेट हैं.

Rashid Khan: अपने नाम किए 157 टी20 विकेट

राशिद खान (Rashid Khan) सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर के गेंदबाज बन गए हैं. इस लिस्ट में पहले नंबर पर टिम साउदी हैं, जिनके नाम 157 टी20 इंटरनेशनल विकेट हैं. जबकि शाकिब अल हसन के नाम 140 टी20 इंटरनेशनल विकेट हैं और वह दूसरे नंबर पर हैं. टी20 में राशिद खान के नाम अब 559 विकेट हो गए हैं. ये विकेट उन्होंने 411 टी20 मुकाबलों में चटकाए हैं. राशिद के चोट से वापस आने के बाद आईपीएल की फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस ने भी राहत की सांस ली होगी.

Rashid Khan: आईपीएल में गुजरात टाइटंस के अहम खिलाड़ी

राशिद खान (Rashid Khan) गुजरात टाइटंस के अहम खिलाड़ी हैं. अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से राशिद ने कई मौकों पर टीम को हारी हुई बाजी जीता दी है. राशिद के प्रदर्शन के दम पर ही गुजरात ने 2022 में अपने पहले ही सीजन में आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था. दूसरे सीजन में भी गुजरात फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहा था. पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में राशिद तीसरे नंबर पर थे. उन्होंने 17 मुकाबलों में 20.44 की औसत से 27 विकेट चटकाए थे.

Rashid Khan: पिछले सीजन में चटकाए थे 27 विकेट

आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद शमी ने चटकाए थे. उन्होंने 28 विकेट लेकर पर्पल कैप जीता था. राशिद, शमी से केवल एक विकेट पीछे रह गए थे. आयरलैंड और अफगानिस्तान टी20 मुकाबले की बात करें तो आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 149 रन बनाए. हैरी टेक्टर ने 56 रनों की बेहतरीन पारी खेली और नाबाद रहे. राशिद ने 4 ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए.

Rashid Khan: आयरलैंड से हारा अफगानिस्तान

जवाब में अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही. अफगानिस्तान को पारी की पहली ही गेंद पर पहला झटका लगा. इसके बाद लगाता विकेट गिरते रहे और टीम इस झटके से उबर नहीं पाई. छह बल्लेबाजा दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए. अफगानिस्तान की ओर से सबसे अधिक 32 रन मोहम्मद इशाक ने बनाए. पूरी टीम 18.4 ओवर में 111 के स्कोर पर सिमट गई और आयरलैंड यह मुकाबला 38 रनों से जीत गया. यह सीरीज संयुक्त अरब अमीरात में खेला जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें