Asia Cup 2025 Super 4 IND vs PAK: पाकिस्तान एक बार फिर एशिया कप 2025 में भारत के सामने होगा. रविवार को टीम इंडिया और मेन इन ग्रीन के बीच भिड़ंत से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अध्यक्ष मोहसिन नक़वी शनिवार को टीम के ट्रेनिंग सेशन में पहुंचे. वहां उन्होंने खिलाड़ियों से मुलाकात की और एशिया कप के सुपर-4 में भारत के खिलाफ होने वाले बहुप्रतीक्षित मुकाबले से पहले टीम के व्हाइट-बॉल हेड कोच माइक हेसन के साथ लंबी बातचीत की. नकवी एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के भी अध्यक्ष हैं. वे शनिवार शाम आईसीसी अकादमी पहुंचे और खिलाड़ियों से बातचीत के दौरान नकवी काफी भावुक दिखाई दिए और कई बार हाथों के इशारों से अपनी बात पर जोर देते नजर आए. पाक टीम का ग्रुप स्टेज में हार और भारतीय टीम की ओर से मिली बेइज्जती के बाद मनोबल काफी गिरा हुआ है. इसलिए PCB ने एक नया रुख अख्तियार किया है.
पीसीबी ने खिलाड़ियों का तनाव कम करने के लिये प्रेरक वक्ता डॉक्टर राहील अहमद की भी सेवायें ली. ऐसी चर्चा है कि पाकिस्तान टीम में शामिल कई युवा सितारों से सजी भारतीय टीम के खिलाफ खेलने का मनोवैज्ञानिक दबाव नहीं झेल पा रहे हैं. डॉक्टर अहमद ने प्रत्येक खिलाड़ी से बात की ताकि पता चल सके कि दबाव के हालांत में वे मानसिक तौर पर पिछड़ क्यो जाते हैं. टीम के एक सूत्र ने बताया कि ग्रुप लीग मैच होने के बाद डॉक्टर अहमद टीम से जुड़े और तब से सहयोगी स्टाफ के साथ काम कर रहे हैं. पाकिस्तान ने लगातार दूसरे मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस नहीं की.
फिर रद्द कर दी प्रेस कांफ्रेंस
पीसीबी अध्यक्ष का यह दौरा ऐसे समय हुआ है जब पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ सुपर-4 मैच से पहले अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी. इससे पहले भी पाकिस्तान ने यूएई के खिलाफ मुकाबले से पूर्व की प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द की थी. शनिवार शाम 6 बजे (लोकल टाइम) टीम के किसी खिलाड़ी या कोचिंग स्टाफ को मीडिया से रूबरू होना था. पाकिस्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों रद्द की, इसका कारण साफ नहीं है. लेकिन यह लगातार दूसरा मौका था जब उन्होंने प्री-मैच ड्यूटी पूरी करने से इंकार कर दिया. यूएई के खिलाफ ‘करो या मरो’ मुकाबले से पहले भी पाकिस्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की थी. उस दौरान हैंडशेक विवाद चरम पर था.
कैसे शुरू हुआ विवाद
इस पूरे विवाद की जड़ 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच हुए एशिया कप मैच से जुड़ी है. उस मैच में रेफरी पाइक्रॉफ्ट पर आरोप लगा कि उन्होंने दोनों कप्तानों, सलमान आगा और सूर्यकुमार यादव को टॉस के दौरान हाथ नहीं मिलाने का निर्देश दिया था. भारत से करारी 7 विकेट की हार के बाद पीसीबी ने पाइक्रॉफ्ट को तुरंत हटाने की मांग की थी, लेकिन आईसीसी ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया और पूर्व जिम्बाब्वे क्रिकेटर को रेफरी बनाए रखा. इसके बाद मामला यूएई मैच तक खिंच गया. उस मुकाबले से पहले भी पाकिस्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी थी, खिलाड़ी देर से स्टेडियम पहुंचे और मैच एक घंटे देरी से शुरू हुआ. खिलाड़ियों को होटल में रोककर पीसीबी अधिकारी आईसीसी से बैकडोर बातचीत करते रहे.
एजेंडा के तहत लीक किया वीडियो
यूएई के खिलाफ टॉस से ठीक पहले पाकिस्तान मैनेजमेंट और पाइक्रॉफ्ट के बीच बैठक हुई, जिसके बाद विवाद और बढ़ गया. पीसीबी ने इस बैठक का एक बिना ऑडियो वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया, जिस पर जमकर आलोचना हुई. सूत्रों के मुताबिक, इस कदम के बाद आईसीसी ने पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू की. इसी तनावपूर्ण माहौल के बीच एक बार फिर भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे.
भारत की एशिया कप टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह.
पाकिस्तान की एशिया कप टीम
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारीस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, साइम अय्यूब, सलमान मिर्जा, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम.
यह मैच शाम को 8 बजे शुरू होगा.
ये भी पढ़ें:-
एशिया कप 2025 में IND vs PAK सुपर 4 मैच मुफ्त में देख सकते हैं? जानें पूरी डिटेल
मिथुन मन्हास बन सकते हैं नए BCCI अध्यक्ष, बड़े फेरबदल की तैयारी में बोर्ड; ये नाम सबसे आगे

