19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एशिया कप 2025 में IND vs PAK सुपर 4 मैच मुफ्त में देख सकते हैं? जानें पूरी डिटेल

Asia Cup 2025 IND vs PAK Live Match free: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का सुपर 4 मैच रविवार 21 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा. यह दोनों टीमों के बीच हैंडशेक विवाद के बाद पहली भिड़ंत होगी. इस मैच को ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग और टीवी पर फ्री में देख सकते हैं.

Asia Cup 2025 IND vs PAK Live Match free: टीम इंडिया आज रविवार को दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ सुपर फोर मुकाबले में अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी से भिड़ेगी. यह सिर्फ फाइनल में जगह बनाने की जंग नहीं होगी, बल्कि दांव पर और भी बहुत कुछ है. यह दोनों टीमों के बीच दूसरी भिड़ंत होगी. पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को एकतरफा मात दी थी. पाकिस्तान को 127 के जवाब में भारत ने 128 रनों का लक्ष्य 7 विकेट शेष रहते आसानी से हासिल कर लिया. 14 सितंबर के मैच में जैसा कि अक्सर भारत-पाकिस्तान मैचों में होता है, असली ‘मसाला’ मैदान के बाहर देखने को मिला. जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे बिना हाथ मिलाए मैदान से बाहर चले गए. सूर्या के इंटरव्यू के बाद पाकिस्तान ने खूब बवाल मचाया, लेकिन अब नए जंग के लिए दोनों टीमें उतरेंगी. इस मैच की सभी जरूरी डिटेल पर एक नजर डालते हैं. 

पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद नवाज, अबरार अहमद, साइम अय्यूब और सुफियान मुकीम की स्पिन चौकड़ी भारत को चुनौती दे सकती है. सलामी बल्लेबाज सैम अयूब लगातार तीन बार शून्य पर आउट हुए हैं, लेकिन भारत जैसी बड़ी टीम के खिलाफ वह वापसी करना चाहेंगे. वहीं भारत की तरफ से कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल की स्पिन तिकड़ी फिर से वही कमाल दोहराना चाहेगी, जैसा उन्होंने पिछली बार दुबई में किया था. तीनों ने मिलकर 12 ओवर में सिर्फ 60 रन दिए और छह विकेट चटकाए. जसप्रीत बुमराह तो हर फेज में ही भारत के तुरुप का इक्का साबित होंगे. वहीं बल्लेबाजी में तो भारत अब तक शानदार रहा है. शुभमन गिल एकमात्र कमजोर कड़ी साबित हो रहे हैं, हालांकि उनसे बड़ी उम्मीदें होंगी. 

भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप 2025 सुपर-4 का दूसरा मैच कब और कहां खेला जाएगा? 

एशिया कप 2025 के सुपर-4 चरण में भारत और पाकिस्तान के बीच दूसरा हाई-वोल्टेज मैच आज यानी रविवार, 21 सितंबर को खेला जाएगा. यह रोमांचक मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा.

IND vs PAK मैच कितने बजे शुरू होगा? 

भारतीय समयानुसार मैच की शुरुआत रात 8 बजे होगी. टॉस के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव और सलमान आगा शाम 7:30 बजे मैदान पर उतरेंगे.

इंडिया वर्सेज पाकिस्तान मैच टीवी पर कैसे देखें? 

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस महा-मुकाबले का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनलों पर किया जाएगा.

भारत-पाकिस्तान का मैच टीवी पर फ्री में कैसे देखें? 

डीडी स्पोर्ट्स पर दर्शक यह मुकाबला फ्री में भी देख सकते हैं.

IND vs PAK Live Streaming कहां होगी? 

ऑनलाइन दर्शकों के लिए इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग SonyLIV ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. हालांकि, इसके लिए सब्सक्रिप्शन लेना जरूरी है.

IND vs PAK Asia Cup 2025 दोनों टीमों का स्क्वॉड

भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती

पाकिस्तान: सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), खुशदिल शाह, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज़, शाहीन अफरीदी, हारीस रऊफ, अबरार अहमद, हुसैन तलत, फहीम अशरफ, हसन अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्ज़ा, सुफ़ियान मुकीम

ये भी पढ़ें:-

मिथुन मन्हास बन सकते हैं नए BCCI अध्यक्ष, बड़े फेरबदल की तैयारी में बोर्ड; ये नाम सबसे आगे

आखिरी ओवर में बांग्लादेश की रोमांचक जीत, सुपर-4 में श्रीलंका को ऐसे हराकर की शानदार शुरुआत

INDW vs AUSW: हारकर भी टीम इंडिया ने जीता दिल, वनडे में बन गया महारिकॉर्ड

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel