Asia Cup 2025- BAN vs SL: एशिया कप सुपर-4 चरण का पहला मुकाबला दुबई में शनिवार को रोमांचक अंदाज़ में खेला गया, जिसमें बांग्लादेश ने श्रीलंका को एक गेंद शेष रहते चार विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की. गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन और सलामी बल्लेबाज सैफ हसन तथा तौहीद ह्र्दय के अर्धशतकों ने इस जीत की नींव रखी. इस हार के साथ श्रीलंका का विजयी क्रम थम गया और बांग्लादेश ने टूर्नामेंट में अपनी स्थिति मज़बूत कर ली.
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 168 रन बनाए. टीम की शुरुआत पाथुम निसांका (22) और कुसल मेंडिस (34) की 44 रनों की साझेदारी से हुई, लेकिन मध्य ओवरों में रनगति धीमी पड़ गई. कामिल मिशारा और कुसल परेरा लय हासिल नहीं कर सके. हालांकि पूर्व कप्तान दासुन शनाका ने दमदार पारी खेलते हुए 37 गेंदों पर नाबाद 64 रन बनाए, जिसमें छह छक्के और तीन चौके शामिल थे. कप्तान चरित असलंका ने भी 21 रन का योगदान दिया. बांग्लादेश की ओर से मुस्ताफिजुर रहमान सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 20 रन देकर तीन विकेट झटके.
शुरुआती झटके से उबरा बांग्लादेश
लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने शुरुआती झटका जल्दी ही झेल लिया जब नुवान तुषारा ने तंजीद हसन को आउट किया. लेकिन कप्तान लिटन दास (23) और सैफ हसन ने टीम को संभालते हुए दूसरे विकेट के लिए 59 रन जोड़े. सैफ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया और 61 रन बनाए. उन्होंने तौहीद ह्र्दय के साथ तीसरे विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी की. तौहीद ने भी आक्रामक अंदाज में खेलते हुए 37 गेंदों पर 58 रन बनाए.
बांग्लादेश की ओर से सैफ हसन ने तौहीद हृदोय के साथ 54 रनों की साझेदारी की. लेकिन 14वें ओवर में उनका टॉप एज दुनिथ वेलालगे के हाथों में चला गया और वे 61(45) रन बनाकर आउट हुए. लेकिन हृदोय एक छोर पर टिके रहे. उन्होंने 15वें ओवर में कमिंदु मेंडिस पर एक छक्का और दो चौके लगाकर 16 रन बटोरे. 17वें ओवर की पहली गेंद पर एक रन लेकर उन्होंने अर्धशतक पूरा किया. लेकिन 19वें ओवर में दुश्मंथा चमीरा ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया. हृदोय ने 58(37) रन बनाए.
BAN vs SL आखिरी ओवर का रोमांच
आखिरी ओवर में बांग्लादेश को 5 रन चाहिए थे. जैकर अली ने पहली ही गेंद पर चौका लगाकर समीकरण 1 रन पर 5 गेंदों का कर दिया. लेकिन अगली ही गेंद पर दासुन शनाका ने जैकर (9 रन, 4 गेंद) को बोल्ड कर दिया. इसके बाद महेदी हसन पहली गेंद पर डॉट और दूसरी पर कैच आउट होकर दो गेंद पर बिना खाता खोले लौट गए. शमीम हसन इस घटना से नाखुश नज़र आए और ग़ुस्से में अपना बैट फेंक दिया.
अब आखिरी दो गेंदों में 1 रन की जरूरत थी, नासुम अहमद ने गेंद को गली की ओर खेला और शमीम ने रन पूरा किया. अगर फील्डर का थ्रो डायरेक्ट हिट होता तो शमीम रन आउट हो जाते. इस तरह एक गेंद बाकी रहते बांग्लादेश ने 169 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया. इस जीत में सैफ और तौहीद की शानदार पारियां निर्णायक रहीं, जबकि श्रीलंका के लिए दासुन शनाका की बेहतरीन पारी टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सकी. यह मैच क्रिकेट प्रेमियों को अंत तक बांधे रखने वाला साबित हुआ.
ये भी पढ़ें:-
INDW vs AUSW: हारकर भी टीम इंडिया ने जीता दिल, वनडे में बन गया महारिकॉर्ड
INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना ने तोड़ा विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली पहली भारतीय

