21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

12 खिलाड़ी करते रहे आराम, लेकिन गिल ने भीषण गर्मी में नेट पर बहाया पसीना, दोस्त अभिषेक ने की स्पिन गेंदबाजी

Asia Cup: टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ सुपर चार के पहले मुकाबले के लिए तैयार है, हालांकि अधिकतर खिलाड़ियों ने शनिवार को अभ्यास नहीं किया. 12 खिलाड़ियों ने आराम करने का फैसला किया और शुभमन गिल इतनी गर्मी में नेट पर पसीना बहाते रहे. अभिषेक शर्मा ने उन्हें स्पिन गेंदबाजी पर अभ्यास कराया. हालांकि उन्हें स्पिन के खिलाफ खेलने में परेशानी हो रही थी.

Asia Cup: टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल अभ्यास के प्रति जुनूनी हैं और पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप सुपर 4 मुकाबले से पहले हुए वैकल्पिक नेट सत्र में भी वह खुद को नेट्स पर जाने से नहीं रोक पाए जबकि उनके साथियों ने आराम करने को तरजीह दी थी. दुबई से अबुधाबी की दो घंटे की थकाऊ यात्रा और भीषण गर्मी में 40 ओवर खेलने के बाद भारतीय टीम के 12 खिलाड़ियों ने आराम करने का फैसला किया, लेकिन गिल जानते हैं कि वह अपने ही मानकों से काफी पीछे हो गए हैं क्योंकि उन्होंने तीन ग्रुप मैच में सिर्फ 35 रन बनाए हैं. इस एशिया कप में साफ दिखा कि उन्हें स्पिन के खिलाफ दिक्कत हो रही है, इसलिए उन्होंने स्पिन गेंदबाजी पर अभ्यास करने का फैसला किया. While 12 players rested Shubman Gill sweated it out in nets friend Abhishek bowling spin

अभिषेक शर्मा ने गिल के लिए की स्पिन गेंदबाजी

अब जबकि 12 खिलाड़ी आराम कर रहे थे, ऐसे में गिल को नेट सत्र के दौरान मदद की जरूरत पड़ी तो उनके मित्र अभिषेक शर्मा बाएं हाथ के स्पिनर बन गए और थ्रोडाउन विशेषज्ञों के साथ मिलकर उन्हें लंबे समय तक अभ्यास कराया. अभिषेक लगातार आर्म बॉल और सपाट गेंदें फेंकते रहे. गिल ने स्वीप करने की कोशिश की लेकिन वह पूरी तरह से असफल रहे. वह एक भी प्रयास में सफल नहीं हो पाए. एक बार तो अभिषेक ने आकर उन्हें सुझाव भी दिया कि वह ट्रैक पर आकर एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से इनसाइड-आउट लॉफ्टेड शॉट लगाएं.

स्पिन के खिलाफ अब भी गिल को हो रही परेशानी

वरुण चक्रवर्ती के स्पैल ने गिल की हताशा को और उजागर कर दिया. नेट तेज गेंदबाजों के आने के बाद वह सहज दिखे. उन्होंने उन पर सीधे लॉफ्ट शॉट लगाए और कुछ को मैदान से बाहर भी किया. फिर एक बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने उन्हें बल्ले का बाहरी किनारा लगाने के लिए मजबूर भी कर दिया. इतने प्रयासों के बावजूद यह एक संतोषजनक सत्र नहीं रहा. उप कप्तान गिल स्पिन के खिलाफ खेलने में आत्मविश्वास से भरे नहीं दिखते और वह जानते हैं कि रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ विफलता भारत पर शुरुआती दबाव बना सकती है.

पाकिस्तान से भिड़ने के लिए तैयार है टीम इंडिया

भारत अपने सुपर चार अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ करेगा. भारत ग्रुप चरण में पाकिस्तान को बुरी तरह रौंदा था. एक बार पाकिस्तान पर बड़ी जीत दर्ज करने के लिए टीम को हर क्षेत्र में बेहतर खेल का प्रदर्शन करना होगा. हैंडशेक मामले पर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने साफ शब्दों में कहा कि बाहर से आ रही आवाजों को दबाया नहीं जा सकता और कुछ जरूरी बातों को नजरअंदाज भी नहीं किया जा सकता. इससे साफ है कि भारत इस मुकाबले में भी हाथ नहीं मिलाने का अपना फैसला बरकरार रखेगा. दूसरी ओर, पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस को रद्द कर दिया.

ये भी पढ़ें…

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नीली नहीं गुलाबी जर्सी में उतरी टीम इंडिया, वजह है बेहद खास

INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना ने तोड़ा विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली पहली भारतीय

INDW vs AUSW: हारकर भी टीम इंडिया ने जीता दिल, वनडे में बन गया महारिकॉर्ड

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel