29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

गॉड ऑफ क्रिकेट सचिन भी नहीं तोड़ पाए सहवाग का ये खास रिकॉर्ड

कप्तानी करते हुए दोहरा शतक लगाने का एकमात्र रिकॉर्ड मुल्तान के सुल्तान सहवाग के नाम है.

नयी दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को कौन नहीं जानता. सहवाग के बारे में मशहूर था कि वो गेंदबाजों पर कोई रहम नहीं खाते. वीरेंद्र सहवाग एकमात्र बल्लेबाज थे जिनके बारे में कहा जाता है कि वो ये कहकर छक्के लगाते थे कि मैं अगली गेंद में छक्का लगाउंगा. सहवाग आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं.

20 अक्टूबर 1978 को हुआ था जन्म

टीम इंडिया के साथी खिलाड़ियों और प्रशंसकों के बीच वीरू के नाम से लोकप्रिय सहवाग का जन्म 20 अक्टूबर साल 1978 में दिल्ली के नजफगढ़ में हुआ था. यही वजह है कि सहवाग को नजफगढ़ का नवाब भी कहा जाता है. सहवाग के एक नहीं कई उपनाम हैं. पाकिस्तान के मुल्तान में टेस्ट मैच में तिहरा शतक लगाने के बाद सहवाग को मुल्तान का सुल्तान की उपाधि मिली. ये उपाधियां बताती हैं कि सहवाग कितने विस्फोटक बल्लेबाज थे.

बतौर कप्तान लगाया था दोहरा शतक

सहवाग के नाम वैसे तो कई अतंर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय रिकॉर्ड हैं. लेकिन उनका एक ऐसा रिकॉर्ड है जो क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर भी नहीं तोड़ पाए. सहवाग बतौर कप्तान वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं. वैसे तो क्रिकेट इतिहास में रोहित शर्मा, क्रिस गेल, मार्टिन गुप्टिल और सचिन तेंदुलकर ने भी वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाया है, लेकिन कप्तानी करते हुए दोहरा शतक लगाने का एकमात्र रिकॉर्ड मुल्तान के सुल्तान सहवाग के नाम है.

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली थी पारी

ये साल 2011 की बात है. वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरिज में नियमित कप्तान धोनी उपलब्ध नहीं थे. उनकी जगह वीरेंद्र सहवाग टीम की कप्तानी संभाल रहे थे. पांच मैचों की वनडे सीरिज में भारत 2-1 से आगे था. चौधा मुकाबला इंदौर में खेला जा रहा था. भारत ने पहली बल्लेबाजी की. उस दिन सहवाग कुछ अलग ही मूड में आये थे.

वीरू का बेमिसाल अंतर्राष्ट्रीय करियर

वीरेंद्र सहवाग ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर शुरुआत की. सहवाग ने मैच में 149 गेंदों में 25 चौके और 7 छक्कों की मदद से 219 रन बनाए. भारत ने विशाल स्कोर खड़ा किया और सीरिज में 3-1 की बढ़त बना ली. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सहवाग ने 104 टेस्ट मैच खेले और 8586 रन बनाए. 251 वनडे मैचों में वीरू ने 8273 रन बनाए. सहवाग ने करियर में 19 टी ट्वेंटी मैच खेल और 394 रन बनाए. सहवाग ने कई मौकों पर टीम की कप्तानी भी की थी.

इन दिनों क्या करते हैं वीरेंद्र सहवाग

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद वीरेंद्र सहवाग कई मौकों पर क्रिकेट मैच की कमेंट्री करते नजर आते हैं. इन दिनों वीरेंद्र सहवाग वीरू की बैठक नाम से फेसबुक सीरिज चला रहे हैं. इसमें सहवाग इंडियन प्रीमियर लीग के मैचों और खिलाड़ियों के प्रदर्शन का रिव्यू करते नजर आ रहे हैं.

हरियाणा में वीरेंद्र सहवाग, सहवाग इंटरनेशनल स्कूल नाम से एक स्पोर्ट्स बेस्ड स्कूल भी चलाते हैं. यहां पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को क्रिकेट का प्रशिक्षण भी दिया जाता है.

Posted By- Suraj Thakur

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें