19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विश्वकप से पहले इस स्टार खिलाड़ी ने क्रिकेट को कहा अलविदा, 14 साल का करियर हुआ समाप्त

Thamsyn Newton Retire From International Cricket: न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर थैमसिन न्यूटन ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. 2015 में टी20 और 2016 में वनडे डेब्यू करने वाली न्यूटन ने 14 साल के करियर में कई यादगार प्रदर्शन किए, जिनमें पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में पांच विकेट हॉल भी शामिल है.

Thamsyn Newton Retire From International Cricket: न्यूजीलैंड की स्टार ऑलराउंडर थैमसिन न्यूटन ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. पिछले चार साल से टीम से बाहर चल रही न्यूटन ने अब अपने 14 साल लंबे करियर पर विराम लगा दिया है. वह 2016 टी20 विश्व कप और 2017 वनडे विश्व कप में न्यूजीलैंड की स्क्वॉड का हिस्सा रही थीं. हालांकि, लगातार टीम से अंदर-बाहर होने और लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी का मौका न मिलने के कारण उन्होंने संन्यास का फैसला लिया.

न्यूटन न्यूजीलैंड क्रिकेट की उन खिलाड़ियों में से रही हैं, जिन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से टीम के लिए योगदान दिया. वह टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी के साथ-साथ मीडियम फास्ट गेंदबाजी भी करती थीं. अपने करियर के दौरान उन्होंने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों स्तरों पर अपनी प्रतिभा दिखाई, लेकिन चोटों और खराब फॉर्म के कारण अंतरराष्ट्रीय करियर ज्यादा लंबा नहीं खिंच पाया.

थैमसिन ने 2021 में खेला आखिरी मैच

थैमसिन न्यूटन ने न्यूजीलैंड के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू साल 2015 में किया था. अपने छह साल के टी20 करियर में उन्होंने कुल 15 मुकाबले खेले. इस दौरान उन्होंने गेंदबाजी में 9 विकेट अपने नाम किए और बल्लेबाजी में 22 रन बनाए. उनका आखिरी टी20I मुकाबला साल 2021 में था.

वनडे क्रिकेट में उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए साल 2016 में पदार्पण किया. उसी साल पाकिस्तान के खिलाफ एक वनडे मैच में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट झटके और सिर्फ 19 रन दिए. इसके अलावा उन्होंने 19 रन की पारी भी खेली, जिसके दम पर उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. वनडे करियर में न्यूटन ने 10 मैच खेले, जिनमें 11 विकेट हासिल किए और 57 रन बनाए. हालांकि, खराब फॉर्म और लगातार टीम से बाहर होने के कारण उनका अंतरराष्ट्रीय सफर रुक-रुक कर चलता रहा.

घरेलू क्रिकेट में चमका प्रदर्शन

घरेलू स्तर पर थैमसिन न्यूटन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्होंने 2011-12 सीजन में वेलिंगटन के साथ अपने घरेलू करियर की शुरुआत की. इसके बाद वह 2014 से 2018 तक कैंटरबरी की ओर से खेलीं और फिर वेलिंगटन लौट आईं. घरेलू क्रिकेट में उनका सबसे बड़ा उपलब्धि वेलिंगटन के साथ चार बार सुपर स्मैश का खिताब जीतना रहा.

इसके अलावा, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की महिला बिग बैश लीग (WBBL) में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. 2017-18 सीजन में वह पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम का हिस्सा थीं, जहां उन्होंने 14 मैचों में 6 विकेट चटकाए. घरेलू और लीग क्रिकेट में न्यूटन का प्रदर्शन हमेशा प्रभावी रहा, हालांकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वह अपने खेल को लगातार ऊंचाई तक नहीं ले जा सकीं.

संन्यास की घोषणा के बाद न्यूटन ने कहा कि क्रिकेट ने उन्हें बहुत कुछ सिखाया और कई यादगार पल दिए. उन्होंने अपने साथियों, कोचिंग स्टाफ और फैन्स का आभार व्यक्त किया.

थैमसिन न्यूटन का करियर भले ही आंकड़ों में बड़ा न हो, लेकिन उनकी ऑलराउंड क्षमताएं और टीम के लिए संघर्ष करने का जज़्बा उन्हें न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट में एक खास जगह दिलाता है.

ये भई पढ़ें…

‘… का फाइटर अवतार’, पाकिस्तान के इस पूर्व क्रिकेटर ने सिराज को लेकर दिया बड़ा बयान

‘दबाव ने हमें आक्रामक बना दिया’, आकाष दीप ने बताया कैसे भारत ने ओवल में किया कमाल

धोनी के रिप्लेसमेंट की तलाश रही CSK फ्रेंचाइजी, श्रीकांत ने सुझाया इस खिलाड़ी का नाम

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel