22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धोनी की विकेटकीपिंग प्रैक्टिस से उठा पर्दा, कोच ने कैप्टन कूल को लेकर कही बड़ी बात

MS Dhoni Wicket Keeping Practice:टीम इंडिया के फील्डिंग कोच आर. श्रीधर ने बताया कि महेंद्र सिंह धोनी ने 2007 के बाद विकेटकीपिंग प्रैक्टिस क्यों छोड़ी और कैसे IPL में अब भी फिट दिखते हैं.

MS Dhoni Wicket Keeping Practice: भारतीय क्रिकेट इतिहास में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को सबसे महान विकेटकीपर और कप्तानों में गिना जाता है. उनकी बिजली जैसी तेज स्टंपिंग और बेमिसाल ग्लववर्क ने कई बार मैच का रुख पलट दिया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि धोनी ने अपने करियर के आखिरी दस से बारह सालों तक विकेटकीपिंग की पारंपरिक प्रैक्टिस करना लगभग छोड़ दिया था? टीम इंडिया के पूर्व फील्डिंग कोच आर. श्रीधर ने इस बड़े राज से पर्दा उठाया है.

धोनी ने क्यों छोड़ी विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस?

आर. श्रीधर, जो अगस्त 2014 से नवंबर 2021 तक भारत के फील्डिंग कोच रहे, ने बताया कि धोनी ने 2007 के बाद विकेटकीपिंग की अलग से प्रैक्टिस करना लगभग बंद कर दिया था. वजह थी लगातार तीनों फॉर्मेट खेलने का जबरदस्त दबाव. धोनी के हाथ और खासकर उंगलियां पहले से ही काफी चोट खा चुकी थीं. ऐसे में उन्होंने समझदारी दिखाते हुए अतिरिक्त प्रैक्टिस से परहेज़ करना शुरू कर दिया ताकि उनके हाथ लंबे समय तक फिट रह सकें.

धोनी की अनोखी तकनीक और आत्मविश्वास

धोनी ने बचपन और करियर की शुरुआती अवस्था में विकेटकीपिंग पर जमकर मेहनत की थी. उनकी तकनीक परंपरागत नहीं थी, लेकिन बेहद असरदार थी. श्रीधर के अनुसार, “धोनी ने खुद कहा था कि जब वह तीनों फॉर्मेट में खेलने लगे तो उन्हें समझ आया कि ज्यादा प्रैक्टिस करने की जरूरत नहीं है. उनके पास अपनी तकनीक थी और उसी पर भरोसा करते हुए उन्होंने आगे बढ़ना चुना.” यही आत्मविश्वास उन्हें दूसरों से अलग बनाता था.

Ms Dhoni Wicket Keeping
Ipl के दौरान विकेट के लिए अपील करते हुए महेंद्र सिंह धोनी, फोटो- ani

प्रैक्टिस की जगह रिएक्शन ड्रिल्स

धोनी ने विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस पूरी तरह नहीं छोड़ी थी. इसके बजाय उन्होंने रिएक्शन ड्रिल्स पर फोकस किया. इन ड्रिल्स से उनके रिफ्लेक्स तेज बने रहते थे, खासकर स्पिनरों के सामने. यही वजह थी कि उनके ग्लव्स हमेशा बिजली जैसी तेज़ नज़र आते थे. चाहे गेंदबाज हरभजन सिंह हों, अनिल कुंबले हों या फिर आर. अश्विन धोनी की स्टंपिंग स्पीड हर बार बल्लेबाजों को चौंका देती थी.

IPL में क्यों दिखते हैं उतने ही फिट?

2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी धोनी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में नियमित रूप से खेल रहे हैं. ऐसे में यह सवाल उठता है कि वह अब भी इतने चुस्त-दुरुस्त कैसे हैं? रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब धोनी ने फिर से विकेटकीपिंग की नियमित प्रैक्टिस शुरू कर दी है ताकि वह टूर्नामेंट के दौरान पूरी तरह फिट रहें. यही कारण है कि आज भी उनकी फिटनेस और विकेटकीपिंग क्वालिटी किसी युवा खिलाड़ी से कम नहीं दिखती.

ये भी पढ़ें-

एशिया कप में धोनी का यह रिकॉर्ड टूटना है मुश्किल, ऐसा करने वाले एकलौते कप्तान

सहारा से Dream 11 तक, टीम इंडिया को 32 साल में मिले 6 स्पॉन्सर, जानिए सभी का हाल

एशिया कप में शोएब अख्तर दिखा रहे थे अकड़ तो भज्जी ने दिखाई औकात, हाई वोल्टेज ड्रामा देख सब रह गए हैरान

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel