14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भयावह! क्रिकेट खेलते समय खिलाड़ी की मौत, काल बनकर गिरी आसमानी बिजली

Lightning Strike: केरल में एक भयावह घटना की खबर आई है. क्रिकेट खेलते समय एक व्यक्ति की आसमान से बिजली गिरने के कारण मौत हो गई.

Lightning Strike: क्रिकेट का जुनून भारत में किसी धर्म से कम नहीं, लेकिन इस हादसे ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि सुरक्षा हमेशा पहले होनी चाहिए. क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. क्रिकेट खेलते समय बिजली गिरने से एक युवा खिलाड़ी की जान चली गई. मैदान में जब सभी एक शानदार मैच का लुत्फ उठा रहे थे, तब किसी ने नहीं सोचा था कि कुछ ही पलों में यह मैदान एक त्रासदी का गवाह बनेगा.

यह घटना केरल के अलपुझा जिले के कोडुप्पुन्ना इलाके की है. जहां 28 वर्षीय अखिल पी श्रीनिवासन अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहे थे. अचानक मौसम बदला, बादल गरजने लगे, और कुछ ही पलों में आसमान से गिरी बिजली ने अखिल को अपनी चपेट में ले लिया. बिजली गिरने के वक्त अखिल अपने मोबाइल फोन पर बात कर रहे थे. दुर्भाग्यवश, बिजली सीधे उनके फोन पर गिरी, जिससे मोबाइल में विस्फोट हो गया. इस हादसे में अखिल गंभीर रूप से झुलस गए और मैदान में ही बेहोश हो गए. Kerala Man dies of Lightning Strike.

मनोरमा न्यूज के अनुसार अखिल कोडुप्पुन्ना में धान के खेत में क्रिकेट खेलते समय फोन कॉल का जवाब देते समय बिजली गिरी. बिजली गिरने के कारण उसका मोबाइल फोन फट गया, जिससे उसके कान, सिर और छाती पर जलन हुई. उसे पहले एडथुआ के एक नजदीकी निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया. विशेषज्ञ चिकित्सा देखभाल के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शिफ्ट किए जाने के बावजूद, उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. उसे बचाने की कोशिश में उसके दोस्त को भी चोटें आईं. 

अखिल की मौत ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी. दोस्तों और परिवारवालों के लिए यह किसी सदमे से कम नहीं था. यह हादसा एक चेतावनी भी है. विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश और आंधी-तूफान के समय खुले मैदान में क्रिकेट या किसी अन्य खेल को जारी रखना बेहद खतरनाक हो सकता है. खराब मौसम के संकेत मिलते ही तुरंत सुरक्षित स्थान पर जाएं. तेज बारिश या बिजली चमकने पर मोबाइल फोन का उपयोग न करें. खुले मैदान में खड़े रहने से बचें, खासकर अगर आसपास ऊंचे पेड़ या धातु की वस्तुएं हों. अखिल पी श्रीनिवासन का यह दुर्भाग्यपूर्ण अंत एक कड़वा सच है कि प्राकृतिक आपदाएं कभी भी आ सकती हैं, और हमें हर समय सतर्क रहने की जरूरत है. 

चैंपियंस ट्रॉफी से कंगाल हो गया पाकिस्तान, 739 करोड़ के झटके बाद जिल्लत झेल रहा पीसीबी

शेफाली वर्मा का कहर, WPL फाइनल के एक दिन बाद झटक ली हैट्रिक, विश्व क्रिकेट में मचा तहलका

विराट कोहली का खुलासा, बताया किस गेंदबाज की तेजी से हैं परेशान, खेलने में होती है सबसे ज्यादा कठिनाई

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel