25.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी ने बताया फेमस क्रिकेटर से शादी के बाद की क्या हैं चुनौतियां

महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी ने एक साक्षात्कार में बताया कि एक फेमस क्रिकेटर से शादी के बाद किन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने बताया कि कैसे आपके पास अपने लिए कोई प्राइवेसी नहीं रह जाती. दूसरे लोग आपके बारे में आकलन लगाते रहते हैं.

हमने अक्सर क्रिकेटरों को इस बारे में बात करते सुना है कि उनकी प्रसिद्धि, सफलता और पतन उनके निजी जीवन को कैसे प्रभावित करते हैं. दुनिया के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटरों में से एक से शादी करना हमेशा ग्लिट्ज और ग्लैमर नहीं होता है, यह अपनी चुनौतियां लाता है. ऐसा ही एक उदाहरण भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की पत्नी साक्षी धोनी हैं. वे भारत में सबसे अधिक पसंद किये जाने वाले सेलिब्रिटी जोड़ों में से हैं और अब उनकी शादी को एक दशक से अधिक समय हो चुका है.

साक्षी धोनी ने शेयर किया अनुभव

साक्षी धोनी कहती हैं कि दुनिया के सबसे सफल और लोकप्रिय क्रिकेटरों में से एक से शादी करना बिल्कुल भी आसान नहीं है. चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तान की पत्नी ने फ्रैंचाइजी के साथ एक साक्षात्कार में एक पेशेवर क्रिकेटर के बेहतर जीवन के रूप में अपने जीवन के बारे में बात की. साक्षी के अनुसार, इसके लिए अनुकूलनीय होने की आवश्यकता है क्योंकि एक खिलाड़ी से शादी करना उस सामान्य जीवन शैली से काफी अलग है जो लोग जीवन के अन्य सामान्य क्षेत्रों में जीते हैं.

Also Read: IPL 2022 CSK Full Schedule: धोनी सेना की कब, कहां और किसके साथ होगी भिड़ंत, देखें चेन्नई का पूरा शेड्यूल
कैमरे के सामने आने पर कही यह बात

उन्होंने कहा कि आपको बस उसी के अनुसार बदलना है कि वे आपसे कैसे उम्मीद करते हैं और उन्हें तनाव न दें. साक्षी ने इस बारे में बात की कि कैसे एक प्रसिद्ध व्यक्तित्व से विवाहित होने के कारण किसी के व्यक्तिगत स्थान में घुसपैठ होती है और वह महसूस करती है कि लोगों द्वारा उसे आंका जा रहा है. उन्होंने कैमरों का सामना करने की आवश्यकता पर भी टिप्पणी की और इसके सामने आराम का स्तर एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में कैसे भिन्न होता है.

इंटरनेशनल महिला दिवस पर कही यह बात

साक्षी ने कहा कि आपके पास अपना निजी स्थान नहीं रह जाता है और आप वैसे नहीं हो सकते जैसे आप मूल रूप से अभी कैमरों के सामने हैं. कुछ लोग कैमरे के सामने सहज होते हैं, कुछ लोग नहीं. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर हुए इंटरव्यू में सीएसके के अन्य खिलाड़ियों की पत्नियां भी मौजूद थीं. पत्नियों ने कुछ अज्ञात तथ्यों और अपने बेहतर पड़ावों के रहस्यों के बारे में बताया.

Also Read: गौतम गंभीर ने आईपीएल के इस दिग्गज खिलाड़ी की जमकर की तारीफ, कहा- उसने मेरी रातों की नींद हराम कर दी
आईपीएल 26 मार्च से

बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी इस समय अभ्यास में लगे हुए है. आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च से हो रही है. पहला मुकाबला धोनी के चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा. आईपीएल का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है. कुल 70 मैच खेले जायेंगे. 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें